बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह दो यात्री बसों की सीधी टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सारण के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छपरा से एक यात्री बस पटना की ओर जा रही थी तभी करनपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बस से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतना तेज था कि दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए हैं। इस टक्कर में घटनास्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
सभी घायलों को निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा दिया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बीच दो घायलों की मौत पटना जाते वक्त रास्ते में हो गई। सारण के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि चार गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज पटना में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि दोनों बसों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतकों में छह लोग गोपालगंज जिले के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें