एड्स के प्रति जागरूकता के लिए महाविद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय टीपी वर्मा काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डाॅ. राम प्रताप नीरज की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एड्स नियन्त्रण से संबंधीत एक कार्य योजना पर विचार गोष्ठी आयोजित कर विचार-विमर्श किया गया। श्री नीरज ने बताया कि विचार गोष्ठी के दौरान यह निर्णय लिया गया कि काॅलेज की छा़त्र-छात्राएँ अपनी सहभागिता का प्रदर्शन करेगी। जिसमें ललित कला, निबंध और भाषण कला के माध्यम से एड्स के बचाव की जानकारी दे, लोगो को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी प्रो. समरेन्द्र सहाय सुमन ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान श्रेष्ठ प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय के श्रेष्ठ छात्र-छात्राओ को पुरस्कार के अलावे प्रशस्तिपत्र देकर उत्साहवर्द्धन किया जाएगा। जिससे जनमानस में यह संदेश जाएगा कि महाविद्यालय में में एड्स के इलाज से बेहतर उसके प्रति बचाव ही श्रेष्ठ उपाय है। कार्यक्रम में प्रो. विमल वर्मा, प्रो.डाॅ.विनोद वर्मा, प्रो.रूकमुद्दीन, प्रो. अभय किशोर मिश्र, अनुप तिवारी, दीपक कुमार और अतुल कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें