कर्मी की नियुक्ति पर उठी अंगुली, सूचना के अधिकार से मांगी जानकारी
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड के आपूर्ति विभाग में कार्यरत एक कर्मी की नियुक्ति और उसके पदस्थापना से संबंधीत जानकारी, उसी प्रखण्ड के बलुआ निवासी ने बिहार सुचना का अधिकार नियमावली 2006 के तहत जिला पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी बेतिया पश्चिम चम्पारण से मांगी है। इस बावत बलुआ गाँव के निवासी आशीष कुमार ने गौनाहा प्रखण्ड के आपूर्ति विभाग में पदस्थापित रामबाबू सिंह की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करने का प्रयास किया है। इस संबंध में श्री सिंह को किस विभाग में कब नियुक्त किया गया, इसकी जानकारी मांगी है। उसके अलावे श्री सिंह को कितने दिनों से गौनाहा में किसके आदेश से किन परिस्थितियों में रखे जाने की मांग की गयी है। श्री कुमार ने उनके नियुक्तिपत्र की सत्यापित प्रति के साथ अन्य मांगी गयी सूचनाएँ जिला लोक सूचना पदाधिकारी से मंागी है। आशीष का कहना है कि रामबाबू सिंह लगातार अपने पद पर कार्यरत है, उनका स्थानान्तरण अभी तक कहीं क्यों नही किया जा रहा!
अंचल ने हटाया अतिक्रमण
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर को दो भागों में बाँटने वाली बेलवा-साठी नहर के दोनो ओर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। अंचल अधिकारी अवधकिशोर ठाकुर, अंचल निरीक्षक डाॅ.चन्द्रशेखर तिवारी, राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन, शिकारपुर पुलिस अवर निरीक्षक श्यामलाल और वुडको के एन के सिंह, अशोक सिंह और गौस परवेज़ की मौजूदगी में चीनी मिल के उत्तर-पूर्व कोने पर स्थित एक झोपड़ी और दक्षिण-पूर्व कोने पर स्थित एक झोपड़ी को हटाया गया। गौरतलब है कि दोनो कोने के रहने वाले अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगो ने कहा कि चीनी मिल द्वारा सड़क के अलावे इतना अतिक्रमण किया गया है लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बताया जाता है कि शहर के विकास कार्य में लगी वुडको ने शिकायत दर्ज कराया है कि अतिक्रमण के कारण वह सड़क निर्माण कार्य करने में असमर्थथ हैं। अतिक्रमण अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अंचल में प्राप्त अतिक्रमण के मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें