चंपारण (बिहार) की खबर 27 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

चंपारण (बिहार) की खबर 27 दिसंबर)

मानवीयहितों का उल्लंघन, चीनीमिल के विरूद्ध आमजन धरना पर

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय न्यु स्वदेशी सुगर मिल के कारण शहर के लोगों को हो रही परेशानी हो रही है। शहर के लोगों ने बाध्य होकर 27 दिसम्बर 2013 को नयाटोला प्रकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास नहर वाली सड़क पुल के पास  खाली टायरगाड़ी का परिचालन रोक दिया। गौरतलब है कि नगरवासियों ने अपनी समस्या से जनहित में चीनी मिल प्रबंधन से काम करने को कहा था। इसपर प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में करीब दो सौ से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन मिल प्रबंधन को दिया गया था। सुबह से चीन मिल से निकलने वाले खाली टायर गाडि़यों को जब लोगों ने वापस किया तो मिल प्रबंधन ने शिकारपुर पुलिस को सम्पर्क किया उसके बाद करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पुलिस जाम स्थल पर पहुँची। नगर वासियों ने 5 विन्दूआंे पर ध्यान आकृष्ट किया, जिसमें नया टोला प्रकाश नगर के लोगों को आने-जाने पर मिल प्रबंधन रोक लगाता है। विशेष कर शमशान से लौटने के समय, तो प्रकाश नगर के पतले सड़क से गन्ना गिराकर टायर गाड़ी किस अधिकार से मुहल्लेवासियों के रास्ते से  वापस लौटते है। रात-दिन लौटने वाले टायर गाडि़यों के कारण मुहल्ले के बच्चे, बूढे व जवान अक्सर जख्मी होते रहते है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मिल के 6 किलोमीटर के दायरे में बिजली आपूर्ति करना अनिवार्य है, जबकि मील प्रबंधन ने रेलवे के पास नहर केे पश्चिम रास्ते के किनारे प्रकाश की व्यवस्था नहीं कर नयाटोला-प्रकाश नगर के लोेगों को ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया है, जो अमानवीय है। 

शीत व वसंत ऋतु में पछुआ हवा के साथ मिल के राख से पूरा शहर आक्रांत रहता है। इससे स्पष्ट है कि मिल प्रबंधन प्रदूषण नियमों की धज्ज्यिाँ उड़ाता है। प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण विभाग की मेहरबानी है कि नदी के किनारे का जहरीला पानी पीकर जानवर मरते है। चीनी मिल और शराब मिल के गंदा पानी के दुर्गंध सें आम लोगांे को नाक पर रूमाल रखकर चलना पड़ता है। हरबोड़ा व बलोर नदी को प्रबंधन इस कदर प्रदूषित कर रहा है कि इससे जमीन की उर्वरता घट रहीं है और वो विषाक्त होती जा रही है। प्रबंधन के विभिन्न काँटा से ओवर लोडेड गाडि़याँ चलती है, जिससे शहर के लोगों को हमेशा परेशानी होती है। डबल टेलर और ओवर लोडिंग के कारण अक्सर लोगों को मौत का भय बना रहता है। सड़क पर धरना देने वालों में नगर पार्षद प्रतिनिधि मेहीलाल प्रसाद, नगर पार्षद चिन्ता देवी, पूर्व वार्ड आयुक्त संजय वर्मा, पूर्व नगर पार्षद प्रतिनिधि बच्चा पंडित, बबलू सर्राफ, भारत भूषण, पूर्व वार्ड आयुक्त पति मो.युनुस आजाद, रामनारायण प्रसाद, रंजीत सोनी, भिखारी वर्णवाल, कृष्णा हाजरा, मिथलेश चैरसिया, भरत शर्मा, धन्नू कुमार, कुन्दन शर्मा, कमलेश प्रसाद, जद यु के नगर अध्यक्ष जयकिशन ठाकुर, राहुल कुमार, जय प्रकाश साह, जयनारायण प्रसाद, जद यु की बीस सूत्री सदस्य सुनिता गुप्ता, देविता तिवारी, रामनगर विस प्रत्यासी मंजय लाल सत्यम, संगम कुमार भारती, ओमप्रकाश जायसवाल और डाॅ. प्रमोद कुमार दूबे के अलावे अन्य लोग शामिल हुए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेला आयोजित

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहली बार साइंस फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बालिका व बालकों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेंला का उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रीय पदाघिकारी ए.के. श्रीवास्तव व जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव भोट चतुर्वेदी ने किया। इसके पूर्व विद्यालय के निदेशक अरूण कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्या डाॅ. नुतन श्रीवास्तव एसएसबी के एरिया आॅर्गनाइजर ए.के.श्रीवास्तव और भोंट चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का आगाज किया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नरकटियागंज निजी विद्यालयों के इतिहास में प्राचार्या डाॅ.नुतन श्रीवास्तव की यह काफी अच्छी पहल है कि यहाँ के बच्चों के भीतर की प्रतिभा में निखार आ रही है। अतिथियों को संबोधित करते हुए अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों के मानसिक विकास के लिए पहले स्वयं को तैयार करें, तदुपरान्त बच्चों को उसे मार्ग पर चलने को प्रेरित करें। विद्यालय में पढने वाले बच्चों के अभिभावको को अच्छे अभिभावक बनने की टिप्स विद्यालय प्रबंधन ने दिये। विद्याालय की कक्षा 6 की छात्रा नुर ए नाज व अपर्णा कुमारी ने शरीर के अंगों का क्रियाकलाप का डिमाॅन्ंसट्रेसन किया। उधर कक्षा 5 की अपेक्षा कुमारी ने प्रकाश संषलेशन (फोटो सिन्थेसिस) क्रिया द्वारा पौधों की भोजन प्रक्रिया और उसके पत्ता के हरा होने का डिमाॅन्सट्रेसन दिया, 9 वी कक्षा के आबिद, 8 वीं कक्षा के महबुब,  नाजीर, सौरभ, जाफर ने सोलर सिस्टम का प्रदर्शन किया और बताया कि भविष्य में सौर उर्जा के बेहतर उपयोग से उर्जा संरक्षण व प्रदूषण से बचाव कर मानवता को सुरक्षित किया जा सकता है। अन्य बालिकाआंे ने लज़ीज़ व्यंजन बनाकर उसका स्टाॅल लगाया। बच्चों व अभिभावकों तथा मेला में शामिल लोगों ने उनका लुत्फ़ उठाया। एसएसबी के क्षेत्रीय पदाधिकारी ए.के.श्रीवास्तव ने कहा कि मेला में स्टाॅल लगाने वाले तमाम प्रतिभागियों को 101 रूपये नकद पुरस्कार देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे विद्यार्थियों को पुस्तिका व पुस्तक मुहैया कराने का भरसक प्रयास करेगेें। विद्यालय के प्रबंधक दिवाकर सहाय,शिक्षक सर्वेन्द्र कुमार राय, विनय कुमार चैबे, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, आलोक मिश्र, खुशबू, अंजली, मधू, रजिया, नम्रता, अनुष्का, पूजा, अजय वर्मा के संरक्षण में बच्चो ने अपनी उभरती प्रतिभा का परिचय दिया।

मंगूराहा में हाथी का उत्पात, लोग दहशत के साये में गुजारते रात

नरकटियागंज(पच) भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोग हाथी के खौफ के साये में जीने को मजबूर है। गुरूवार की रात गौनाहा थाना के मंगूराहा निवासी लोहन गुरौ के घर में हाथी ने उत्पात मचाया उनके घर को रौंद दिया। हालाकि मुखिया गौनाह ने पूनम देवी व उनके पति राजेश्वर कुमार ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन घर व राशन बर्बाद कर दिया हाथी ने घर में रखा धान खाया और कुछ बर्बाद किया दूध पी गया, लोगों के अथक प्रयास के बाद हाथी जंगल की ओर भागने में सफल रहा। परसौनी में जंगली हाथी के उत्पात में घायल हुई महिला रईसन खातून की मौत विगत रात्री हो गयी। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है। बताते है कि पड़ोसी देश नेपाल के चितवन वनक्षेत्र से भटके हाथी ने तीन दिनों से लोगो की नीन्द हराम कर रखा है। सुभद्रा थाना क्षेत्र में नेपाली हाथी ने भतुजला, परसौनी और एकवा गाँव के बाद अब भवानीपुर गाँव मेें आतंक मचाया है। दहशत के साये में रहने वाले लोगों की मदद में कतिपय वनकर्मियों के साथ सुभद्रा थाना के अध्यक्ष धनन्जय चैधरी ने हाथी से निजात दिलाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने वन विभाग की गाड़ी व भवानीपुर स्थित वनकर्मी के कार्यालय पर क्षति पहुंचाया। अलबत्ता दो घंटे उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल में भागा। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इसके पूर्व भी अनुमण्डल के कई गाँवों में नेपाली हाथी का उत्पात हो चुका है और कई जाने जा चुकी है। नेपाल के चितवन से भागा हाथी घर, खेत, खलिहान और फसलों व साथ जान-माल के लिए खतरा साबित हो रहा है। भवानीपुर जंगल में घुसने से पूर्व हाथी ने भवानीपुर गाँव के तीन घरों को शुक्रवार की रात निशाना बनाया। उक्त हाथी बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को तबाही मचा चुका है अब देखना है कि वह जंगल में रहता है या फिर से गाँव का रूख करता है। इसी उधेड़बुन में भारतीय जंगल के किनारे रहने वाले लोगों को रात गुजारनी पड़ रही है।

व्यवसायी राष्ट्र के हितैषी, जद यु देगा व्यवसायियों को संरक्षण: अपर्णा

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) राज्य के व्यवसायीहितों का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के 22 प्रकोष्ठ में एक व्यवसायी प्रकोष्ठ की स्थापना 2008 में की लेकिन उसको कार्यरूप नहीं दिया जा सका था। सभी दलों के पार्टीजनों ने कोष व कार्यक्रम के लिए व्यवसायियों से चन्दा लिया और अपनी मर्जी के अनुरूप कार्यक्रम करते रहे। नीतीश कुमार ने व्यवसायियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंप दिया और व्यवसायी प्रकोष्ठ को मूर्तरूप दिया। इसलिए पार्टी व्यवसायियों के हित में कार्य करने लगी है, ताकि व्यापारी वर्ग स्वयं को एक पार्टी विशेष का थोक वोट बैंक नहीं समझे, जद यु भी व्यापार करने वालों की हितैषी है। उपर्युक्त बातें जद यु की नेत्री व बाल संरंक्षण आयोग की बिहार की सदस्य अपर्णा सिंह उर्फ बहुरानी ने नरकटियागंज स्थित होटल सिद्धार्थ में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नीतियों को जनजन तक पहुंचाने में आपको सहयोग अपेक्षित है। आप सभी इस शीतलहर में एकत्र होकर मुख्यमंत्री के विचारों के प्रति अपने समर्पण को सिंद्ध किया है। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं, आप यह जान ले कि जो विकास श्री कुमार के कार्यकाल में हुआ है वह अतुल्य है। आप सभी के सक्रिय योगदान से पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है। उसे बेहतर, मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए पार्टी के व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश बहुरानी ने दिया। अब व्यवसायी किसी पार्टी विशेष के नहीं रह गये हैं। किसी पार्टी विशेष के लिए किसी व्यवसायी को चन्दा देने की आवश्यकता नहीं रह गयी हैं। वे स्वयं जद यु व्यवसायी प्रकोष्ठ के सदस्य व कार्यकर्ता बन अपने लिए चन्दा जमा करे और स्वयं पार्टी का कार्यक्रम आयोजित करे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर्णा सिंह ने किया जबकि संचालन गुलाम साबिर ने किया। व्यवसायी प्रकोष्ठ की बैठक में जद यु के नगर अध्यक्ष जयकिशन ठाकुर, छात्र समागम के प्रदेश महासचिव शाहनवाज रिजवान, नदीम अख्तर, भोला मियाँ, सुनिल पटेल, रत्नेश कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार, अमन कुमार, मो.आज़ाद ने अपने विचार व्यक्त किये।

व्यवसायी प्रकोष्ठ का गठन

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज मंे प्रदेश व्यवसायी प्रकोष्ठ की एक बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता बाल अधिकार संरक्षण आयोग बिहार की सदस्य अपर्णा सिंह ने किया। उन्होनें नरकटियागंज प्रखण्ड व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार उर्फ बड़ेलाल को मनोनित किया। अनिल कुमार की सिफारिश पर अपर्णा सिंह ने व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रखण्ड उपाध्यक्ष पद पर अमदीप पटेल, महासचिव मंजुर आलम, राधेश्याम, सचिव अमन कुमार, प्रवक्ता सुनिल कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष पद पर सैयद इफ्तेखार अहमद उर्फ शिबू, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, सचिव मुकेश कुमार, वार्ड अध्यक्ष वार्ड नम्बर 3 मकबूल आलम, वार्ड 7 सुधीर कुमार, वार्ड 11 दिनेश शर्मा, वार्ड 12 जहांगीर आलम, वार्ड 13  राजन सोनी को बनाया गया। मनोनयन के बाद अपनी टीम बनाने के लिए अनिल कुमार को बहूरानी ने साधूवाद दिया और कहा कि वे संगठन को विस्तार कर शीघ्र इसकी सूचना हमे और जिला इकाई को दे, पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों को व्यवसायियों के माध्यम से जनजन तक पहुंचाने को तत्पर रहंे। 

समाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना में डाटा इन्ट्री आॅपरेटर की धांधली फूस को बताया वातानुकूलित 

नरकटियागंज(पच) नगर परिषद् क्षेत्र अन्तर्गत समाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना में कार्यपालिका ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य में लगे लोगों ने अपना कर्तव्य का निवर्हन नहीं किया अथवा मनमानी कर लोगों को परेशान करने का काम किया हैं। उक्त जनगणना कार्य के प्रारूप प्रकाशन के बाद यह बात सामने आई कि निःशक्त व्यक्ति को कर्मियों ने गणना के दौरान सशक्त बना दिया, शिक्षक को मजदूर बना दिया और मजदूर को कर्मचारी। इसके लिए एक उदाहरण देना अच्छा रहेगा, नगर परिषद् के वार्ड सख्या 08 के मकान संख्या 13 और 14 में कन्हैया कुमार जो पेशा से शिक्षक है। उन्हे प्रगणक और डाटा इन्ट्री आॅपरेटर की मेहरबानी से मजदूर दिखाया गया है। उनके भाई हरिश्चन्द्र कुमार प्रजापति को कर्मियों ने पुत्र के तौर पर दिखाया हैं। इतना ही नहीं उनके परिवार के दो भाइयों का नाम हीं गायब कर दिया है। उसके बाद भी छोटी से कमी  रह गयी। कन्हैया कुमार जो नेत्रहीन है उन्हे सशक्त दिखाया गया है, कहीं यह नहीं दिखाया गया कि वे आँख से अंधे है। प्रबुद्धजनों ने कहा कि कन्हैया जी तो अंधे है परन्तु प्रगणक और डाटाइन्ट्री आॅपरेटर सरकारी नेत्रहीन है। यदि ऐसा नहीं तो यह मान लिया जाए कि धरातल पर कोई कार्य सही नहीं किया गया। कुछ प्रगणक ऐसे है जिन्होने सही काम किया है। लेकिन उन्हे पुरस्कृत करने की कौन कहे प्रशासनिक तिरस्कार के शिकार है। अब आइये नगर परिषद की करतुत को देखे। नगर परिषद में उपर्युक्त गलत डाटा को दूर करने के लिए आपत्ति प्रपत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 30 दिसम्बर 2013 है। बावजूद इसके कार्यालय में दावा प्रपत्र उपलब्ध नहीं है। पीडि़त हरिश्चन्द्र बताते है कि लोगो की उमड़ी भीड़ को सम्भालने के लिए नगर प्रबंधक कहते हैं कि फार्म के लिए पेट्राॅल पम्प के पास फोटो स्टेट की दूकान पर चले जाइये। नगर परिषद वार्ड नम्बर 4 के लोगों ने कहा कि उन्हे अभी तक उपर्युक्त गणना संबंघीत कोई कागजात प्रगणक ने उपलब्ध नहंी कराया हैं। ऐसी परिस्थित में आर्थिक, समाजिक व जातिगत जनगणना को क्या औचित्य रह जाता हैं।

आदर्श मध्य विद्यालय अमोलवा मे पोशाक राशि का वितरण सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) आदर्श मध्य विद्यालय अमोलवा में पोशाक राशि के मद में तीन लाख चालीस हजार सात सौ रूपये की राशि बाँटी गयी। इस बाबत प्रधान शिक्षक आनन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय के 634 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। गौनाहा प्रखण्ड भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष रामस्नेही प्रसाद चैरसिया ने बताया  कि वर्ग 1 से 2 तक के बच्चो के बीच 400, वर्ग 3 से 5 के बीच 500 और वर्ग 6 से 8 के बीच 700 रूपये कर दर से पोशाक मद की राशि का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड प्रमुख कसीना खातून, प्रखण्ड विकास समिति के सदस्य सत्यनारायण प्रसाद, विनोद कुमार प्रसाद व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी विद्यालय 28 दिसम्बर तक शीतलहर को लेकर बन्द है। इस बावत पूछे जाने पर प्रधान शिक्षक ने बताया कि प्रखण्ड शिक्षा पदाघिकारी के निर्देश पर ऐसा किया गया।

नरकटियागंज ने पटना को हराया

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर नरकटियागंज के फुटबाॅल खिलाड़ी स्व.विपिन बिहारी गुप्ता की स्मृति में आयोजित महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन टाउन क्लब के तत्वाधान में किया गया। टाउन क्लब के सुनिल कुमार वर्मा ने बताया कि आज के मैच का उद्घाटन अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने किया। उनके साथ अखिलेश राज, हंकार मणि तिवारी, भोंट चतुर्वेदी, वशिष्ठ उपाध्याय मौजूद रहे। नरकटियागंज एकादश और पटना एकादश के बीच खेले गये रोमांचक मैच में दोनो टीमे बराबरी पर रहीं। आखिरी दौर में टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें पटना के 5 गोल के मुकाबले नरकटियागंज ने 6गोल किया और विजय हासिल किया। पटना की गोलकीपर मोनी कुमारी को बेस्ट 22 और  नरकटियागंज की अनुभा कुमारी को बेस्ट इलेवन का पुरस्कार दिया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 28 दिसम्बर 2013 को मुंगेर इलेवन और सिवान इलेवन के बीच मुकाबला होगा।

दहेज की पंाथमिकी दर्ज

नरकटियागंज(पच) बगहा पुलिस जिला के परसौनी थाना के जितेन्द्र प्रसाद की बहू संध्या देवी पति मनीष कुमार को दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। इस बावत बताते है सन्ध्या के ससुर जितेन्द्र और सास लालसा देवी ने तीन लाख रूपये और दिल्ली में संध्या के पिता के नाम पर की जमीन दहेज में देने के लिए उसे नशा का सुई देकर रखा जाता रहा। शिकारपुर पुलिस ने इस बाबत पीडि़ता के पिता रामाशंकर के बयान पर काण्ड संख्या445/13 दर्ज कर लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: