मतगणना में लापरवाही न करें: कलेक्टर
- आज होगी मतगणना
छतरपुर/07 दिसम्बर/मतगणना के लिये नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर, माइक्रो आॅब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। मतगणना का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतगणना के दौरान पूरी सजगता एवं गंभीरता रखी जाये। मतगणना के कार्य में कदापि लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्षों में अनुशासन के साथ-साथ अत्यधिक सतर्कता बरती जाये। डाक मतपत्रों की गणना नियमानुसार सुनिश्चित् करें। उन्होंने कहा कि डाक मतपत्र की गणना करने के बाद गणनाकर्मी मतगणना केंद्र पर ही मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर डाक मतपत्रों की दोबारा भी गणना करायी जा सकती है। प्रशिक्षण के दौरान गणनाकर्मियों को डाक मतपत्रों को निरस्त करने एवं स्वीकार करने के विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर महाराजा महाविद्यालय, छतरपुर के प्रोफेसर श्री एम सी अवस्थी, डाॅ. सी एम शुक्ला एवं सहायक प्राध्यापक श्री ए के चतुर्वेदी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री ए बी खरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 में विधानसभा निर्वाचन 2013 की मतगणना प्रारंभ होगी। इसके लिये मतगणनाकर्मियों को प्रातः 7 बजे तक पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित् करनी होगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल, पान-गुटखा, तम्बाकू, लाइटर, माचिस, सिगरेट, कैल्कुलेटर, कैमरा इत्यादि सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेंगी। मतगणना स्थल पर धूम्रपान को भी प्रतिबंधित किया गया है। मीडियाकर्मी हाथ का कैमरा मतगणना स्थल पर ले जा सकेंगे, साथ ही मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे। मीडियाकर्मियों को बारी-बारी से मतगणना कक्षों में गणना प्रक्रिया का अवलोकन कराया जायेगा। गणना कक्षों में जाने के पूर्व मीडियाकर्मियों को अपना मोबाइल मीडिया सेंटर पर रखना होगा।
-27/1509/2013/लक्ष्मण सिंह/फोटो क्रमांक 01 एवं 02 संलग्न हैं/
अभ्यर्थियों एवं एजेण्टों के साथ हुयी बैठक
छतरपुर/07 दिसम्बर/मतगणना के संबंध में जानकारी देने एवं विभिन्न शंकाओं का समाधान करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं उनके एजेण्टों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि प्रातः 8 बजे मतगणना स्थल पर ईव्हीएम रखे जाने का स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। स्ट्रांग रूम खोलते समय वह सभी व्यक्ति उपस्थित हो सकते हैं, जिन्होंने अपने हस्ताक्षर स्ट्रांग रूम सील करने के समय किये थे। मतगणना स्थल पर जाने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किया हुआ पास जरूरी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अख्तर ने बताया कि अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं एवं शासकीय कर्मचारियों की सुविधा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर प्रवेश के पृथक-पृथक प्रवेश द्वार नियत किये गये हैं। मतगणना के दिन जो अभ्यर्थी, गणना अभिकर्ता मतगणना स्थल पर उपस्थित होेगें, वह शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 2 के गेट से प्रातः 7 बजे प्रवेश करेगें एवं मतगणना में लगाये गये अधिकारी, कर्मचारीगण शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर के खेल मैदान के गेट से प्रवेश करेंगे। मीडिया एवं प्रेस के सदस्य शासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 2 के गेट से प्रवेश करेगें। इसके साथ ही मतगणना स्थल पर शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, अभ्यर्थी एवं सभी गणना अभिकर्ताओं को मोबाइल फोन, लाईटर, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा व अन्य सामग्री लेकर आना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी अधिकारी, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से उक्त निर्देशों का पालन कराने की अपेक्षा की गई है। मतगणना स्थल के चारों तरफ सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये गये हैं, जिसमें मतगणना केन्द्र के बाहर की गतिविधियों को कैद किया जायेगा। जिन गणना एजेण्टों की ड्यूटी जिस विधानसभा क्षेत्र के कक्ष अथवा स्थान पर लगाई गई है वह उसी स्थान पर बैठेगें। इधर-उधर घूमना वर्जित रहेगा। मतगणना से संबंधित रूझान की जानकारी स्टेडियम कैम्पस में चक्रवार उद्घोषणा द्वारा दी जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक राउण्ड के मतगणना की जानकारी अभ्यर्थी के अभिकर्ता को गणना पूर्ण होने के उपरांत उनकी टेबिल पर उपलब्ध कराई जायेगी। यदि मतगणना अभिकर्ता स्थल से बाहर जाते हैं तो उनका प्रवेश जमा कर लिया जायेगा और दोबारा प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि जब तक डाक मतपत्रों की गिनती पूरी नहीं हो जाती, तब तक ईव्हीएम मशीनों के मतों की अंतिम चक्र की गणना नहीं की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि डाक मतपत्रों की गणना अधूरी है तो ईव्हीएम मशीनों के अंतिम चक्र की गणना को रोक दिया जायेगा। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर एम सी अवस्थी, तहसीलदार श्री विनय द्विवेदी सहित अभ्यर्थी एवं एजेण्ट उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें