गेहूं खरीदी हेतु 76 केंद्र निर्धारित
छतरपुर/09 दिसम्बर/जिले में रबी सीजन वर्ष 2013-14 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के उद्देश्य से कुल 76 केंद्र बनाये गये हैं। जिन सेवा सहकारी समितियों को खरीदी केंद्र बनाया गया है, उनमें मण्डी छतरपुर, चंद्रपुरा, ढडारी, कदारी, मातगुवां, धमौरा, रामपुरा-कुर्रा, मण्डी ईशानगर, सलैया, मण्डी नौगांव, बरट, गर्रोली, अलीपुरा, कुकरेल, मउसहानिया, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, मनकारी, टटम, रनगुवां, मण्डी राजनगर, खजवा, पिपट, ललपुर, अकौना, खर्रोही, बरा, विक्रमपुर, बमीठा, घूरा, चंद्रनगर, सूरजपुरा, बसारी, कर्री, गंज, सतना, झमटुली, तालगांव, बेनीगंज, मण्डी लवकुशनगर, कटहरा, गौरिहार, सिंहपुर, बछौन, चंदला, मण्डी बिजावर, गुलगंज, पनागर, सटई, देवरा, लखनगुवां, रगौली, किशनगढ़, मण्डी बड़ामलहरा, बंधा, रजपुरा, वीरों, डिकौली, मुंगवारी, सेंधपा, मैलवार, बमनी, घुवारा, बूदौर, पनवारी, भगवां, सरकना, सेवार, पनया, बमनौरा, भेलदा, रामटौरिया, हलावनी, मण्डी बक्स्वाहा, बम्हौरी एवं दरगुवां शामिल हैं।
स्वरोजगार स्थापना हेतु ऋण मिलेगा
छतरपुर/09 दिसम्बर/मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विकास योजना के अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से 25 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। शासन द्वारा ऋण पर 30 प्रतिशत् का अनुदान अधिकतम 3 लाख रूपये तक तथा 5 प्रतिशत् ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जायेगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी व्ही के जैन ने बताया कि वर्ष 2013-14 के दौरान 150 व्यक्तियों को इस योजना से लाभांवित किया जायेगा। जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति योजना के लाभ हेतु कलेक्ट्रेट परिसर, छतरपुर स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
6 पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर/09 दिसम्बर/जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत द्वारा विगत दिनों जिले की विभिन्न एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद पाये जाने, बच्चे उपस्थित न रहने, उपस्थिति पंजी व ग्रोथ चार्ट अपूर्ण रखने, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती न कराने जैसी अनियमिततायें पाये जाने पर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालयों के पर्यवेक्षकों से समय सीमा में कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा गया है, साथ ही संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता एवं सहायिका पर कार्यवाही करने के लिये भी निर्देशित किया गया है। जिन पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें लवकुशनगर परियोजना कार्यालय की संविदा पर्यवेक्षक कु0 रानू सिंह एवं जग सिंह सिसोदिया, बड़ामलहरा क्रमांक 1 कार्यालय की पर्यवेक्षक श्रीमती सुगंधी जैन एवं कु0 वीणा शर्मा शामिल हैं। इसी प्रकार ईशानगर क्रमांक 1 कार्यालय की पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा अहिरवार एवं बिजावर कार्यालय की श्रीमती आराधना चतुर्वेदी को एससीएन जारी किया गया है। .
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा
छतरपुर/09 दिसम्बर/भारत सरकार के एमएसएमई विकास संस्थान, इंदौर द्वारा जिले के अनु0 जनजाति वर्ग के शिक्षित युवक-युवतियों हेतु मोटर एवं ट्रांसफार्मर रिवाइडिंग विषय पर 11 दिसम्बर से उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम छतरपुर में आयोजित किया जायेगा। इस 40 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने एवं अधिक जानकारी के लिये सहायक निदेशक आर के मोहनानी के मोबाइल नंबर 9827442574 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें