सचिवों को समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
छतरपुर 19/12/2013। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सत्येन्द्र सिंह द्वारा जनपद पंचायत लवकुशनगर में सचिवों को ग्रामीण विकास योजनाओं संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश समीक्षा बैठक अंतर्गत दिए गए। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत लवकुशनगर आर.पी. मिश्रा, उपयंत्री, पीसीओ, सचिव उपस्थित रहे। पंचपरमेश्वर, इंदिरा आवास, मनरेगा, बीआरजीएफ, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, पेंशन आदि योजनाआंे की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की गई। समस्त पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत भवन अनिवार्यतः खोलने के साथ-साथ योजना अंतर्गत प्रदाय कम्प्यूटर एवं टी.वी. की स्थापना किए जाने के निर्देश प्रदाय किए गए। प्रत्येक पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यो का क्रियान्वयन सुचारू एवं समय-सीमा में किए जाने के निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत नौगांव की समीक्षा बैठक में सीईओ जनपद पंचायत पी.के मिश्रा, नितिन दुबे, पीयूष मिश्रा परियोजना अधिकारी, श्रीमती प्रतिमा मिश्रा परियोजना अर्थशास्त्री, उपयंत्री, पीसीओ, सचिव उपस्थित रहे। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन एवं इंदिरा आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में स्वीकृत प्रकरणों को समय-सीमा में पूर्ण करवाये जाने के निर्देश प्रभारी अधिकारी द्वारा सचिवों को दिए गए। निर्मल भारत अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में विशेष प्रयास करते हुए शौचालयों का शत-प्रतिशत निर्माण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमति अंजना खरे, क्वालिटी माॅनीटर मध्यान्ह भोजन योजना जिला पंचायत छतरपुर द्वारा निम्नानुसार शालाओं का निरीक्षण किया गया शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला दौरिया नौगांव, शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला पुतरया, शासकीय प्राथमिक शाला पचवारा एवं शासकीय प्राथमिक शाला गडरियन पुरवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शाला में कार्यरत एजेंसी/शाला प्रबंधन समिति को नियमानुसार रसोईयां का चिन्हांकन करने एवं चिन्हांकित रसोईयां से ही मध्यान्ह भोजन बनवाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला दौरिया एवं माध्यमिक शाला दौरिया का मध्यान्ह भोजन पृथक-पृथक निर्माण कराते हुये वितरित करने हेतु स्वसहायता समूहों को निर्देशित किया।
समिति गठित
छतरपुर/19 दिसंबर/सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्टर कार्यालय, छतरपुर के लिये यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की जांच हेतु समिति गठित की है। एसडीएम नौगांव दिव्या अवस्थी की अध्यक्षता में गठित समिति में जिला पंचायत की वरिष्ठ लेखाधिकारी संतोष सोनकिया एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रचना श्रीवास्तव को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की जांच विशाखा गाइडलाइन के अंतर्गत करेगी।
2 अपराधी जिला बदर घोषित
छतरपुर/19 दिसंबर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये 2 अपराधियों को 21 दिसंबर 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। जिसके अंतर्गत पठापुर थाना ओरछा रोड निवासी 35 वर्षीय आरोपी जय प्रकाश उर्फ खुंता तनय जगदीश दुबे एवं मैदनीपुरा थाना बिजावर निवासी 29 वर्षीय अपराधी कल्लन उर्फ दशरथ यादव तनय शिवदयाल को जिला बदर घोषित किया गया है। उक्त दोनों आरोपी क्रमशः वर्ष 1997 एवं 2002 से मारपीट, आगजनी, झगड़ा, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देने, बलवा, अवैध शस्त्र रखने, गृह भेदन, चोरी, लूट, हरिजन व आदिवासियों पर अत्याचार, शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट जैसे आपराधिक कृत्यों में शामिल हैं। इनकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर दोनों अपराधियों को जिला बदर घोषित किया है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
समिति गठित
छतरपुर/19 दिसंबर/सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्टर कार्यालय, छतरपुर के लिये यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की जांच हेतु समिति गठित की है। एसडीएम नौगांव दिव्या अवस्थी की अध्यक्षता में गठित समिति में जिला पंचायत की वरिष्ठ लेखाधिकारी संतोष सोनकिया एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रचना श्रीवास्तव को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों की जांच विशाखा गाइडलाइन के अंतर्गत करेगी।
2 अपराधी जिला बदर घोषित
छतरपुर/19 दिसंबर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक छतरपुर के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुये 2 अपराधियों को 21 दिसंबर 2013 को सायं 5 बजे से एक वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित किया है। जिसके अंतर्गत पठापुर थाना ओरछा रोड निवासी 35 वर्षीय आरोपी जय प्रकाश उर्फ खुंता तनय जगदीश दुबे एवं मैदनीपुरा थाना बिजावर निवासी 29 वर्षीय अपराधी कल्लन उर्फ दशरथ यादव तनय शिवदयाल को जिला बदर घोषित किया गया है। उक्त दोनों आरोपी क्रमशः वर्ष 1997 एवं 2002 से मारपीट, आगजनी, झगड़ा, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी देने, बलवा, अवैध शस्त्र रखने, गृह भेदन, चोरी, लूट, हरिजन व आदिवासियों पर अत्याचार, शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट जैसे आपराधिक कृत्यों में शामिल हैं। इनकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर दोनों अपराधियों को जिला बदर घोषित किया है। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें