छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 दिसंबर)

पीएनडीटी की बैठक सम्पन्न 

chhatarpur news
छतरपुर/20 दिसंबर/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीएम डी पी द्विवेदी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान सीएमएचओ एवं वरिष्ठ समाजसेवी गायत्री देवी परमार सहित चिकित्सकगण मौजूद रहे। बैठक में एसडीएम श्री द्विवेदी ने कहा कि भू्रण का लिंग जांच कराना कानूनी अपराध है। ऐसा करते पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने धारा-30 के बारे में भी जानकारी प्रदान की तथा कहा कि प्रत्येक सोनोग्राफी एवं अल्ट्रासाउण्ड केंद्र पर लिंग निर्धारण की जांच न करने जैसी बात का उल्लेख करती हुयी पट्टिका लगी होनी चाहिये। सीएमएचओ डा. चतुर्वेदी ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटर में पोर्टेबल मशीन रखना वर्ष 2012 से प्रतिबंधित है। जांच में इसकी पुष्टि होने पर नर्सिंग होम का लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सोनोग्राफी केंद्रों की जांच करने वाले दल के सदस्यों को पहचान पत्र देने, लाइसेंस नवीनीकरण, एमटीपी पंजीयन की जानकारी तथा लिंग जांच न कराने हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने पर भी सहमति बनी। 

24 दिसंबर को मनाया जायेगा राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस

छतरपुर/20 दिसंबर/प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण हेतु कार्यक्रम, कार्यशाला, बैठक एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमंे उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं उत्तरदायित्व संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उपभोक्ता फोरम द्वारा उपभोक्ताओं के पक्ष मे दिये गये निर्णय का प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर किया जाएगा। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विभागों के माध्यम से खुला मंच आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यों की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जाएगी। दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण संबंधित जानकारियां प्रसारित की जाएगी। इस दिन विद्यालय, महाविद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से 24 दिसम्बर को निर्धारित स्थल बाबूराम चैरसिया पेट्रोल पंप, बस स्टैण्ड, छतरपुर में अपने स्टाल लगाने का अनुरोध किया है। 

स्पर्श रोजगार मेले का आयोजन भोपाल में

छतरपुर/20 दिसंबर/सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के संयोजन में शिक्षित युवा निःशक्तजनों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भोपाल में 2 से 4 जनवरी 2014 तक स्पर्श रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि निःशक्तजनों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु आयोजित किये जाने वाले इस स्पर्श रोजगार मेले में कई कंपनिया शामिल होकर योग्य प्रतिभागियों का चयन करेंगी। श्री सिंह ने कहा कि 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के शिक्षित युवा निःशक्तजन मेले में शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: