दौरिया तक्षशिला स्कूल में बिजावर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान-
- बिजावर बिधान सभा क्षेत्र के निर्वल व्यक्ति की आवाज बन कर साथी बनकर विकाष को गति दूगाॅ-गुड्डन पाठक
नौगाॅव (छतरपुर) नौगाॅव नगर से 7 किमी दूर संचालित तक्ष षिला सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के संचालक ललित नायक एवं प्रार्चाय रमाषंकर मिश्र (कथा ब्यास) ने बिजावर विधान सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक (गुड्डन भैया) का स्कूल प्रबंधन की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बिजावर विधान सभा क्षेत्र के लगभग 250 से अधिक सक्रिय सहयोगी कार्यकर्ताओं का फुल मालाओं से स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर नौगाॅव नगर व आस पास के प्रमुख्य बुध्दिजीवी वर्ग सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारगणों को सामूहिक सम्मान भोज का आयोजन भी किया गया । बिजावर से नव निर्वाचित विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक (गुड्डन भैया) ने अपनी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि हमारी जीत बिजावर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की जीत है, चुनाव तक राजनैतिक दलों के चुनाव होते है विधायक बनने के बाद मैं सम्पूर्ण बिजावर विधान सभा के नागरिकों का बिधायक चुना गया हॅू , जनता ने मुझे अन्याय व अत्याचार से लड़ने केलिए अपना बोट दिया है मेरा कर्तव्य बनता है कि मैं विजावर विधान सभा क्षेत्र के निर्वल व असहाय व्यक्ति की आवाज बनकर सम्पूर्ण क्षेत्र के विकाष के कार्य करूॅगा । उन्होने अपनी रणनीति को उजागर करते हुये कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र के कानून के बिरूध्द कार्य करने बाले को कानून के हवाले कराने में पीछे नही रहॅूगा चाहे वह किसी भी दल का व्यक्ति हो, उन्होने कहा कि बिजावर विधान सभा क्षेत्र में पुलिस की कानून व्यवस्था ढीली है जिसे पहिले पूरा करना होगा जिसके लिए वह गृह मंत्री से भेजकर उसे पूरा करेगें , विधान सभा क्षेत्र में सामूहिक बैबाहिक आयोजिन को गति देने पर बल देते हुये उन्होने संकल्प लिया कि -आने वाले समय में 251 कन्याओं के वह कन्यादान की रष्मे सरकार की नीति के तहत एक साथ पूरा करेगे । प्रत्येक मतदान केन्द्र से 15-15 कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर बिजावर नगर में एक विषाल सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें लगभग 7000 हजार लोगों के साथ समरसता भोज का भी आयोजन होगा । जिसमें प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान सहित जिला के बरिष्ठ नेताओ को आमंत्रित किया जायेगा । उन्होने कहा कि विधायक जनता ने प्रषासन एवं ष्षासन के लिए चुना है जनता के लिए मैं गुड्डन पाठक ही रहॅूगा । उन्होने सम्मान दंेने व सम्मान के साथ विकाष करने पर बल दिया । नव निर्वाचित विधायक पुष्पेन्द्र नाथ पाठक (गुड्डन भैया) ने कहा कि मैं एक माह के अंदर बिजावर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में सामूहिक आभार प्रदर्षन सभाये होगी जिसमें सभी ग्रामीण एक स्थान पर एकत्रित होगें उनकी समस्याओं को भी एक ही स्थान पर सुना जा सकेगा । उन्होने बताया कि बर्तमान में ठंडी का समय है इसलिए विजावर विधान सभा क्षेत्र में हम ऐसे लोगों की पहचान कर रहे है जिनके पास ठंड बचाने केलिए कपड़े नही है उन्हे कंबल देने की तैयारी की जा चुकी है । नौगाॅव से जटाकर तक पद यात्रा का संकल्प पूरा कराने के लिए माह फरवरी 14 में समय तय करने के बाद दो दिवसीय पद यात्रा होगी जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक से अधिक होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें