मध्यांचल ग्रामीण बैंक की अनगौर शाखा का शुभारंभ आज
- बैंक के चेयरमैन डीके तनेजा होंगे मुख्य अतिथि
छतरपुर। मध्यांचल ग्रामीण बैंक की अनगौर शाखा की शुभारंभ 27 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे मध्यांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन डीके तनेजा करेंगे। इस अवसर पर बैंक के रीजनल मैनेजर एलपी कुम्हार समेत बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अनगौर में कल प्रारंभ होने वाली मध्यांचल ग्रामीण बैंक की यह 47वीं शाखा है। बैंक शुभारंभ अवसर पर अनगौर आ रहे मध्यांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन डीके तनेजा का बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों और अनगौर क्षेत्र की जनता द्वारा जोरदार आत्मीय स्वागत किया जाएगा। वर्ष 2010 में रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात हुए एलपी कुम्हार ने चर्चा के दौरान बताया कि जब मैंने रीजनल मैनेजर का पद संभाला था तब मध्यांचल ग्रामीण बैंक की 44 शाखाएं थी जो अब कल बढ़कर 47 हो जाएंगी। श्री कुम्हार के कार्यकाल में शारदा बैंक तथा रीवा-सीधी के ग्रामीण बैंकों का भी मध्यांचल ग्रामीण बैंक में विलय हो चुका है। रीजनल मैनेजर ने जब कार्यभार संभाला था तब मध्यांचल ग्रामीण बैंक का कार्य क्षेत्र 8 जिलों था जो अब बढ़कर 12 जिलों में हो गया है। श्री कुम्हार के कार्यकाल में रीजन की बैंक शाखाओं ने 40 करोड़ रूपये का लाभ अर्जित किया। श्री कुम्हार ने बताया कि निकट भविष्य में जिले के ऊ जरा और बरेठी ग्रामों भी मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखाएं खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखाओें द्वारा आवास ऋण उपलब्ध कराया गया है। भारतीय स्टेट बैंक से समझौते के तहत किसान कै्रडिट कार्डधारकों को एटीएम सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें