छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

रोजगार मेला का आयोजन 30 दिसम्बर को

chatarpur map
छतरपुर/27 दिसंबर/ जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा 30 दिसम्बर 2013  को जिला रोजगार कार्यालय चेतगिरी काॅलौनी छतरपुर  के प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन  प्रातः 11 बजे  से किया जायेगा। मेले में लार्सन एण्ड टुब्रो, षिवषक्ति  बायोप्लांटेक जबलपुर एवं  सागर, नवजामत एग्रो इंडिया प्राईवेट लिमिटेड छतरपुर, एसईएल मेन्यूफेक्चरिंग लिमिटेड सीहोर  के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री संजीव जैन ने बताया कि इस मेले के माध्यम से लगभग 600 पदों के लिये नियोजकों द्वारा चयन किया जायेगा। अलग अलग पदों  के लिए योग्यता कक्षा 5 वीं से लेकर स्नातकोत्तर एवं वेतनमान 3 हजार 500 रूपये से लेकर 15 हजार रूपये तक है। आयु सीमा पदों के अनुसार 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों सहित  30 दिसम्बर  को रोजगार मेला में  प्रातः 10.30 बजे  उपस्थित हों। मेले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिये जिला रोजगार  कार्यालय द्वारा मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 31 को

छतरपुर/27 दिसंबर/ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 31 दिसम्बर 2013 को दोपहर 2ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।  बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। बैठक मेें सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित  होने के लिए निर्देशित किया गया है। 

नगरीय क्षेत्रों में अलाव लगाने के निर्देश

छतरपुर/27 दिसंबर/ कलेक्टर डाॅ.  मसूूद अख्तर ने अत्याधिक ठंड को ध्यान में रखते हुये जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव लगाने की व्यवस्था करने के लिए समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। उन्होंने ठंड से राहत दिलाये जाने के लिए नगरीय निकाय के अंतर्गत मरीजों, गरीब, असहाय एवं बेघर व्यक्तियों के लिए कंबल की व्यवस्था भी  सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये है। 

पल्स पोलियो अभियान के संबंध में बैठक 30 को 

छतरपुर/27 दिसंबर/ पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2014 के संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 30 दिसम्बर को  कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक के बाद आयोजित की  गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है। 

जिला स्तरीय बाल श्रमिक कल्याण एवं पुनर्वास समिति का गठन

छतरपुर/27 दिसंबर/ बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत प्रतिबंधित स्थापनाओं एवं प्रक्रियाओं में नियोजित बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं उनका पुर्नवास करने, बाल श्रमिकों के नियोजन को प्रभावी ढंग से रोकने एवं निगरानी करने, उनके कल्याण एवं पुनर्वास आदि कार्यों हेतु कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा छतरपुर जिले के लिए जिला स्तरीय बाल श्रमिक कल्याण एवं पुनर्वास व निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति में जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि पदेन अध्यक्ष होंगें। श्रम पदाधिकारी इस समिति के सदस्य-सचिव होंगे। समिति में 13 अन्य सदस्यों को रखा गया है। जिसमेें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, प्राचार्य शासकीय महाराजा स्नाकोत्तर महाविद्यालय छतरपुर, प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यायल क्र.01 छतरपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी छतरपुर, श्री तुलाराम उपाध्याय, अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ एवं श्री आशीष गुप्ता अधिवक्ता को शामिल किया गया है। 

कृषि स्थाई समिति की बैठक 30 दिसम्बर को
छतरपुर/27 दिसंबर/ जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 30 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग छतरपुर के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा एवं अनुमोदन उपरांत विभिन्नु विभागों की विभागीय योजनों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा एवं अनुमोदन किया जायेगा। इसके अलावा मतस्य  पालन विभाग के प्रकरणों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में सभी सदस्यों से उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है, साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक  जानकारी शीघ्र भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। 

कलेक्टर ने दिये पांच जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस

छतरपुर/27 दिसंबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले की पांच जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीके सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नई व्यवस्था के संबंध में अंत्योदय एवं  प्राथमिकता परिवारों के तहत चिन्हित किये गये बीपीएल परिवारोें के साथ साथ अन्य श्रेणियों का भी समग्र पोर्टल पर अपडेशन नियत दिनांक तक किया जाना था, किन्तु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छतरपुर, राजनगर, नौगांव, बारीगढ़ एवं लवकुशनगर द्वारा अधिक मात्रा मेें अपडेशन शेष रहने के कारण कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा उन्हें एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जाने एवं गोपनीय चरित्रावली में विपरीत टिप्पणी अंकित किये जानेे के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा जाकर निर्देशित किया गया है कि शत् प्रतिशत अपडेशन का कार्य 28 दिसम्बर 2013 तक पूर्ण कराया जाये। साथ ही जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि शत् प्रतिशत अपडेशन का कार्य नियत समय तक पूर्ण कराया जाये। 

बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को खाद्यान्न का पुनरावंटन जारी 

छतरपुर/27 दिसंबर/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा  बीपीएल एवं अंत्योदय अन्न योजना के प्रदान किये गये खाद्यान्न के आवंटन का कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले में लीड संस्था एवं दुकानवार माह जनवरी 2014 के लिए पुनरावंटन आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के तहत बीपीएल परिवारों के लिए 13 हजार 810 क्विंटल गेहूं एवं 3 हजार 470 क्विंटल चावल का पुनरावंटन जारी किया गया है। इसी तरह अंत्योदय अन्य योजना के परिवारों को 11 हजार 430 क्विंटल गेहूं का पुनरावंटन किया गया है। उचित मूल्य दुकानों से माह जनवरी 2014 में प्रति बीपीएल राशन कार्ड पर 16 किलो ग्राम गेहूं 1 रूपये प्रति किलो की दर से तथा 4 किलोग्राम चावल का वितरण 2 रूपये की दर से  किया जायेगा। इसी तरह अंत्योदय राशन कार्डों पर 35 किलोग्राम गेहूं का वितरण 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा समस्त लीड प्रबंधकों को 5 जनवरी 2014 के पूर्व खाद्यान्न के आवंटन का उठाव कर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।  

लंबित सभी आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से होः-कलेक्टर
  • राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये दिशानिर्देश  

छतरपुर/26 दिसंबर/ जिले में लंबित चल रहे सभी तरह के आवेदनों एवं प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जाये। किसी भी तरह के आवेदन व प्रकरण लंबित न रहें। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जो आवेदन विधानसभा निर्वाचन की वजह से समय सीमा से बाहर हो गये हैं, उनका प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। इसी तरह जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जनसुनवाई, टीएल बैठक आदि के  प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये दिये। उन्होंने विभिन्न राजस्व कार्योे की समीक्षा की एवं राजस्व अधिकारियों को समय सीमा में विभिन्न कार्य पूरे करने के दिशानिर्देश दिये। कलेक्टर डा. अख्तर ने कहा कि जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयांे मेें जो प्रकरण तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित है, उनको तेजी से निबटाया जाये। भू अर्जन के लंबित प्रकरणों में शीघ्रता से अवार्ड पारित किये जाये। विभिन्न प्रकार की राहत देने के प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाये। उन्होंने कहा कि जिले में राशन कार्ड बनाये जाने एवं भू अधिकार प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाये। इसी तरह जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर उन्हें आॅनलाइन करने का कार्य भी प्रारंभ किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदाता सूची तैयार करने लिए दावा आपत्ति प्राप्त किये जा रहे हैं, जिनका निराकरण समय सीमा में किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दो दरवाजे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि शासन द्वारा खेत सड़क योजना प्रारम्भ की गई है, जिसमें सड़क बनवाने का कार्य प्रारम्भ किया जाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, तहसीलदार व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस मनाये जाने हेतु बैठक 30 को  

छतरपुर/26 दिसंबर/ गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2014 के आयोजन के संबंध में 30 दिसम्बर 2013 को टीएल बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुखों को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। उक्त बैठक में अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। 
    
जनवरी माह में नशबंदी शिविरों की तिथियां निर्धारित

छतरपुर/26 दिसंबर/ प्रेरणा अभियान के तहत जिले में आयोजित  होने वाले नशबंदी शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हंै। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी किये गये कलैण्डर के अनुसार जनवरी 2014 में आयोजित होने वाले शिविरों के अंतर्गत 01 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ़, घुवारा, बक्सवाहा एवं बाजना में नशबंदी शिविर आयोजित किये जायेगें। इसी तरह 02 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर, सटई, बडामलहरा एवं  भगवा में, 03 जनवरी को बारीगढ, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में, 04 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, ईशानगर एवं चंद्रनगर में, 06 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, खजुराहो, चंद्रनगर, बमीठा, अनगौर, गुलगंज, बडामलहरा, भगवां एवं बक्सवाहा में, 08 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, घुवारा, बक्सवाहा एवं बाजना में शिविर आयोजित किये जायेगें। इसी तरह 09 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर, सटई, बडामलहरा एवं भगवा में, 10 जनवरी को बारीगढ, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में, 11 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजाबर, देवरा, किशनगढ, ईसानगर एवं चंद्रनगर में, 13 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, खजुराहो, चंद्रनगर, बमीठा, अनगौर, गुलगंज, बडामलहरा, भगवा एवं बक्सवाहा में, 15 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, घुवारा, बक्सवाहा, बाजना में, 16 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर, सटई, बडामलहरा एवं भगवा में, 17 जनवरी को बारीगढ, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में शिविर आयोजित किये जायेगें। इसी तरह 18 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, ईशानगर एवं चंद्रनगर में, 20 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, खजुराहो, चंद्रनगर, बमीठा, अनगौर, गुलगंज, बडामलहरा, भगवां एवं बक्सवाहा में, 22 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ़, घुवारा, बक्सवाहा एवं बाजना में, 23 जनवरी को गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर,  सटई, बडामलहरा एवं भगवां में, 24 जनवरी को बारीगढ, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में, 25 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, ईशानगर एवं चंद्रनगर में शिविर आयोजित होंगेे। इसी प्रकार 27 जनवरी को गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, खजुराहो, चंद्रनगर, बमीठा, अनगौर, गुलगंज,  बडामलहरा, भगवां एवं बक्सवाहा में, 29 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, घुवारा, बक्सवाहा में, 30 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर, सटई, बडामलहरा एवं भगवां में, 31 जनवरी को बारीगढ़, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में शिविर आयोजित किये जायेगें। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय छतरपुर प्रत्येक दिन नशबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. चतुर्वेदी के मोबाइल नम्बर 9425144382 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: