गेहूं उपार्जन हेतु नये कृषकों का पंजीयन 3 से
छतरपुर/28 दिसंबर/रबी सीजन वर्ष 2014-15 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु जिले के नये किसान 3 जनवरी से 3 फरवरी 2014 के मध्य संबंधित गेहूं खरीदी केंद्रों में अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व से पंजीकृत किसानों के रकबे में संशोधन का कार्य भी इसी अवधि में संबंधित गेहूं खरीदी केंद्र पर किया जायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी के सिंह ने गेहूं विक्रय करने के इच्छुक किसानों से बैंक पास बुक एवं ऋण पुस्तिका की छायाप्रति के साथ संबंधित केंद्रों पर पंजीयन कराने एवं संशोधन कराने की अपील की है।
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश प्रारंभ
छतरपुर/28 दिसंबर/शासकीय महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में नये सत्र हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गया है। प्रवेश की इच्छुक 15 से 45 आयुवर्ग की महिलायें, जो कि कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, 31 जनवरी 2014 तक आवेदन कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये नजर बाग, गणेश मंदिर के पास स्थित कनिष्ठ निर्देशिका, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
माॅनिटरिंग एवं समन्वय हेतु समिति गठित
छतरपुर/28 दिसंबर/राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास एवं शहरी पेयजल योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं समन्वय हेतु कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में सीएमओ नगर पालिका को संयोजक मनोनीत किया गया है, जबकि नगरीय निकायों के अध्यक्ष ईई, नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर, ईई पीएचई एवं पीडब्ल्यूडी छतरपुर एवं कलेक्टर द्वारा नामांकित जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री निरंकार पाठक को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति द्वारा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना एवं शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत अधोसंरचना के विकास के कार्यों का क्रियान्वयन निश्चित् समय-सीमा में पूर्ण किया जायेगा। समिति के पास योजनाओं के क्रियान्वयन कराने हेतु समस्त कार्यवाही करने के अधिकार होंगे।
मतदाता सूची तैयार कराने हेतु अधिकारी नियुक्त
छतरपुर/28 दिसंबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के दौरान पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची तैयार कराने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त किये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पूर्ण म0प्र0 के साथ ही छतरपुर जिले की 558 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव फोटोयुक्त मतदाता सूची के आधार पर कराया जायेगा। छतरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये एसडीएम छतरपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार छतरपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नौगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये एसडीएम नौगांव को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार नौगांव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये एसडीएम राजनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राजनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, लवकुशनगर जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये एसडीएम लवकुशनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार लवकुशनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गौरिहार जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये एसडीएम लवकुशनगर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार गौरिहार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद पंचायत बिजावर क्षेत्र के लिये एसडीएम बिजावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बिजावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बड़ामलहरा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये एसडीएम बिजावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बिजावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा बक्स्वाहा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये एसडीएम बिजावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बिजावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु अपर कलेक्टर छतरपुर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
स्वरोजगारमूलक प्रशिक्षण का लक्ष्य पूरा करें: कलेक्टर
छतरपुर/28 दिसंबर/शासन की विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तृतीय स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अधिकाधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र, नौगांव को स्वरोजगारमूलक प्रशिक्षण का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण हो, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित लीड बैंक अधिकारी आर एस तोमर को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण शीघ्रता से निराकृत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरण स्वीकृत कर उनका वितरण भी समय सीमा में किया जाये। बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री उदय भागवत, जिला पंचायत, जनअभियान परिषद्, आईटीआई, पाॅलिटेक्निक आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
पटवारी महेन्द्र कुमार नापित निलंबित
छतरपुर/28 दिसंबर/अनुविभागीय अधिकारी छतरपुर डी पी द्विवेदी ने छतरपुर तहसील के अंतर्गत हल्का क्रमांक 52-ढड़ारी के पटवारी महेन्द्र कुमार नापित को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय तहसील कार्यालय छतरपुर नियत किया है। निलंबन अवधि में पटवारी श्री नापित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एसडीएम श्री द्विवेदी ने ग्राम ढड़ारी स्थित रेशम केंद्र को आवंटित शासकीय भूमि का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया था कि वाद भूमि के लगभग 20 हेक्टेयर पर गेहूं एवं चने की फसल बोकर अतिक्रमण किया गया है, साथ ही वाद भूमि में स्थित शासकीय कुयें से अतिक्रामक सिंचाई कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 1 हेक्टेयर भू-भाग पर अवैध मुरम उत्खनन करने के साथ ही ईंट-भट्टे लगाये गये हैं। पटवारी महेन्द्र नापित द्वारा अतिक्रमण एवं अवैध उत्खनन के संबंध में कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने पर लापरवाही मानते हुये निलंबन की कार्यवाही की गई है।
बाल संरक्षण समिति के गठन हेतु निर्देश
छतरपुर/28 दिसंबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने समस्त जनपद पंचायत के सीईओ एवं एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारियों को म0प्र0 बाल संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि म0प्र0 बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों के अधिकारों के लिये सजग प्रहरी के रूप में कार्यरत् है, साथ ही बच्चों के लिये सुरक्षित वातावरण की मजबूत नींव रखने के लिये प्रतिबद्ध है। विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति प्रत्येक ब्लाॅक में निर्वाचित प्रतिनिधि की अध्यक्षता में गठित की जायेगी। समिति में बीडीओ सदस्य-सचिव होंगे। इसी प्रकार ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति में ग्राम पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति गठित होगी, जो कि ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण सेवाओं के कार्यान्वयन की सिफारिश एवं निगरानी करेगी।
यौन उत्पीड़न रोकने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें
छतरपुर/28 दिसंबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकने के लिये सभी कार्यालय प्रमुखों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये हैं, साथ ही मासिक जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये हैं। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को यह सुनिश्चित् करना होगा कि सभी विभागों से समय पर जानकारी प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत हो, जिससे कि शासन को प्रतिवेदन भेजा जा सके।
नवीन मांस-मंडी का निर्माण 15 दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश
छतरपुर/28 दिसंबर/नगर पालिका, छतरपुर द्वारा निर्मित कराये जा रहे नवीन मांस मंडी का विगत् दिनों कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा निरीक्षण किया गया था। इस दौरान निर्माणाधीन मांस मंडी का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया था। निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे सीएमओ सुभाषचंद्र गुप्ता ने 15 दिवस में कार्य पूरा कराने एवं परिषद् की बैठक में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया गया था। मीट दुकानदारों ने भी मीट मार्केट के लिये स्थान एवं दुकान चिन्हित हो जाने पर शिफ्ट हो जाने की सहमति दी गई है, किंतु सीएमओ श्री गुप्ता द्वारा नवीन मांस मंडी के निर्माण कार्य में रूचि न लेने के कारण एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी ने अंतिम मर्तबा नवीन मांस मंडी का अधूरा निर्माण 15 दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं, अन्यथा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 133-1 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग कर 13 जनवरी को प्रातः साढ़े 10 बजे उपस्थित होकर लिखित कथन प्रस्तुत करना होगा कि क्यों न आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने का कार्य जारी
छतरपुर/28 दिसंबर/एक जनवरी 2014 की अर्हता तिथि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त पात्र मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है। इस तारतम्य में 16 से 31 दिसम्बर 2013 तक जिले में दावे-आपत्तियों के आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। सूची में नाम जोड़ने के लिये फाॅर्म 6, नाम संशोधन अथवा परिचय पत्र में सुधार के लिये फार्म 8, नाम निरस्त कराने के लिये फाॅर्म 7, अप्रवासी भारतीयों के लिये फाॅर्म 6 क एवं डुप्लीकेट कार्ड प्राप्त करने के लिये फाॅर्म 2 भरना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 से 29 दिसम्बर तक निर्वाचन नामावली के संबंधित भाग का स्थानीय निकाय की बैठक में वाचन व सत्यापन किया जायेगा। इसी प्रकार 10 जनवरी 2014 तक दावे एवं आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा। डाटाबेस एवं कंट्रोल यूनिट अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी व मुद्रण 18 जनवरी 2014 को तथा फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी 2014 को किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें