'द ऑल चाइना जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन' ने गुरुवार को मीडिया ब्लैकमेलिंग के मामलों की ब्यौरेवार चर्चा कर पत्रकारों और समाचार संगठनों से इस पेशे की छवि की रक्षा का आह्वान किया। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है। 'चाइना रिफोर्म डेली' के पत्रकार वांग किंग्जी पर वर्ष 2012 में चीन के शांडोंग प्रांत के एक अस्पताल से प्रचार शुल्क के रूप में 80,000 युआन लेने का आरोप है।
एसोसिएशन के अनुसार, चाइना फूड सेफ्टी न्यूज के लिए भी काम करने वाले वांग को दोनों अखबारों के दफ्तरों से निकाला जा चुका है। वांग का प्रेस कार्ड भी रद्द कर दिया गया है।
एसोसिएशन के अनुसार, इस तरह के मामलों ने मीडिया की छवि को धूमिल किया है। इस कारण नकारात्मक सामाजिक प्रभाव पड़े। एसोसिएशन ने आगे कहा कि संबंधित पत्रकारों और समाचार एजेंसियों को प्रेस कार्ड के निरस्तीकरण की चेतावनी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें