बिहार : ईसाई बहुल्य क्षेत्रोंमेंक्रिसमस कैरोल सॉग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 दिसंबर 2013

बिहार : ईसाई बहुल्य क्षेत्रोंमेंक्रिसमस कैरोल सॉग

chirstmus-song-bihar
पटना। प्रेरितोंकी रानी ईश मंदिर,कुर्जी पैरिश केद्वारा गायकोंकी 9 टीम बनायी गयी है। इस टीम मेंकैरोल सॉग गाने वालों को शामिल किया गया है। धर्म समाज की कोई न कोई सिस्टर शामिल होकर टीम का नेतृत्व करती हैं। इसमें कुछ सयानों के अलावे छोटे-छोटे बच्चों को भी शामिल किया गया है। कुल मिलाकर राजाओं के राजा ईसा मसीह के जन्म के बारे में लोगों को गीत के माध्यम से जानकारी देकर घर-घर में आनंद बिखेड़ा जा रहा है। सबसे पहले 13 दिसम्बर से कैरोल सॉग गाने का सिलसिला कोठिया से शुरू हुआ। वह 20 दिसम्बर तक जारी रहेगा। कोठिया वाली टीम में हाबिल कुजूर, फिलोमीना बेसरा, माग्दलेना, फरदी, आशीष बाड़ा और अलका बाड़ा शामिल हैं। 

मखदुमपुर में 14 दिसम्बर से शुरू हुआ। वह 16 दिसम्बर तक चलेगा। इस टीम में क्लोटिल्डा, माधुरी,रोजी रिचर्ड और सेवा आश्रम की सिस्टर शीतल शामिल थीं। मरियम टोला से14 दिसम्बर से शुरू हुआ। यहां पर 17 दिसंबर तक चलेगा। इस टीम में एडवर्ड साह, शीला बर्नड के साथ धर्मसंघी शामिल थे। इसके बाद 15 दिसम्बर से फेयरफिल्ड कॉलोनी से शुरू हुआ। जो 19 दिसम्बर तक चलेगा। अन्तुनी पास्कल, जेरी, जौन डिक्रूज और मार्गेट मार्टिन के साथ धर्मसंघी शामिल थे। आगामी 18 से 10 दिसम्बर तक बांसकोठी में कैरोल सॉग का आयोजन किया गया है। इस टीम में सिस्टर वीणा, पुष्पा,विजय पौल, फिलोमीना पैट्रिक,शोभा हेनरी और बिपिन कुमार शामिल हैं। इसी तरह 17 से 20 दिसम्बर तक गंगा बिहार में होगा। इसमें विलियम , ग्रेस टोप्पो,फिलोमीना मिंज और पुष्पा तिर्की शामिल हैं। 18 से 20 दिसम्बर तक शिवाजी नगर में होगा। इसमें रेजीना बाड़ा, एडलीन कुजूर,स्टेला लकड़ा और सौरभ निकोलस हैं। 16 से 19 दिसम्बर तक बालूपर में होगा। इसमें पीटर फ्रांसिस,अरूण, ग्रेसी,राजेन्द्र,बोना रिचर्ड आदि हैं। 17 से 20 दिसम्बर तक मगध कॉलोनी में होगा। रंजीत, मेल्विन,रोबिन,बेर्नादेक्त, सचिन,सुशील, सागर,आशीष और अरविन्द शामिल हैं। 

सभी 9 टीम को सम्मिलित करके दो टीम बनेगी। प्रथम टीम 3 बजकर 30 मिनट पर 21 दिसम्बर को पटना महाधर्मप्रांत के निवास स्थान बांकीपुर और द्वितीय टीम कुर्जी होली फैमिली अस्पताल और अन्य संस्थाओं में जाकर कैरोल सॉग पेश करेंगे। ऐसा करने के बाद कैरोल सॉग का कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। 




आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: