चंपारण (बिहार) की खबर 30 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2013

चंपारण (बिहार) की खबर 30 दिसंबर)

प्रबंधन के विरूद्ध जनआन्दोलन चैथे दिन जारी

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के वार्ड नम्बर 11 और 12 के निवासी स्त्री व पुरूषों ने विगत चार दिन से न्यु स्वदेशी सुगर मिल के प्रबंधन के विरूद्ध अपने आन्दोलन के चैथे दिन भी सड़क पर धरना दिया। आन्दोलनकारी अपनी चार सूत्री मांगो के समर्थन जिसमें नयाटोला प्रकाश नगर की सड़कों जिसका उपयोग चीनी मिल करता है पर प्रकाश की व्यवस्था करे, नयाटोला प्रकाश नगर के युवक समेत स्थानीय लोगों को चीनीमिल में रोजगार मुहैया कराये, वायु प्रदूषण कर शहर को प्रदूषित करने पर प्रतिबंध लगाये, जल प्रदूषण के द्वारा नदियों को बेकार कर भूमि की उर्वरता समाप्त करने के अपने प्रयास पर अंकुश लगाये। इन्हीं मांगों को लेकर महिला पुरूष और बच्चों ने आन्दोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है। आन्दोलनकारियों में सोनी देवी, जद यु की नेत्री और 20 सूत्री सदस्य सुनिता गुप्ता, देविता तिवारी, कुन्ती देवी, रमावती देवी, कमलावती देवी, उर्मीला देवी, चन्दा देवी, मंजू देवी, शिवकली देवी, गुडडी देवी, शकुन्तला देवी और मीना देवी के अलावे पूर्व वार्ड आयुक्त संजय वर्मा, पूर्व नगर पार्षद प्रतिनिधि बच्चा पंडित, बबलू सर्राफ, भारत भूषण, पूर्व वार्ड आयुक्त पति मो.युनुस आजाद, रामनारायण प्रसाद, रंजीत सोनी, भिखारी वर्णवाल, कृष्णा हाजरा, मिथलेश चैरसिया, भरत शर्मा, धन्नू कुमार, कुन्दन शर्मा, कमलेश प्रसाद, जद यु के नगर अध्यक्ष जयकिशन ठाकुर, राहुल कुमार, जय प्रकाश साह, जयनारायण प्रसाद, जद यु की बीस सूत्री सदस्य सुनिता गुप्ता, देविता तिवारी, रामनगर विस प्रत्यासी मंजय लाल सत्यम के अलावे अन्य लोग शामिल हुए। आन्दोलनकारी कहते है कि प्रबंधन स्वयं आकर वार्ता करे तब हम अपना आन्दोलन खत्म करेंगे अन्यथा आन्दोलन जारी रहेगा। बिचैलिओं के माध्यम से वार्ता करने से कोई फायदा आमजन को नहीं होने वाला है।
मोटर साइकिल पर ट्रैफिक नियमों का पालन करे
नरकटियागंज(पच) जिला पुलिस प्रशासन के कप्तान सौरव कुमार शाह के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष मोटर साईकिल जाँच अभियान के दौरान शहर स्थित शिकारपुर पुलिस ने करीब 150 मोटरसाईकिलों को जब्त किया हैं। थानाध्यक्ष रामनेरश पासवान ने बताया कि मोटर साईकिल पर दो सवारी से ज्यादा बैैठने वाले और बिना बीमा के गाड़ी चलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। कार्रवाई के दोरान अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार, विनोद दास, रामजी सिंह और अशोक कुमार  के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुुुुए। 
भवानीपुर में वन विभाग करेगा जाँच
नरकटियागंज(पच) स्थानीय अनुमण्डल के पिकनिक स्पाॅट भिखनाठोरी में भोजन बनाने व शोर मचाने पर रहेगा प्रतिबंध उक्त बाते मंगूराहाँ रेंज के रेंजर रामचन्द्र ने पत्रकारों को बतायी। इस दौरान भवानीपुर में चेकनाका बनाया जाएगा और सघन जाँच वन विभाग द्वारा किया जाएगा। रामचन्द्र ने यह बात भी स्पष्ट कर दिया कि पिकनिक मनाने वाले असलहे के साथ नेपाल नहीं जा सकते हैं। इसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
सावधान! शराब पीने वाले आप दण्डित हो सकते है
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पहली जनवरी को नववर्ष की पिकनिक मनाने को लेकर शराब का संेवन करने वाले पर पुलिस की सख्त निगाह रहेगी। उन्होंने बताया कि नववर्ष की पूर्व संन्घ्या से ही ब्रेथ टेस्ंिटग मशीन(श्वास जाँच यंत्र) के माध्यम से शराबियो पर नकेल कसने की तैयारी की जा चुकी हैं। इसके लिए सहोदरा के थानाध्यक्ष धनंजय चैधरी, गौनाहा में सीबी शुक्ल तथा मटियरिया के थानाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इसके लिए सख्त निर्देश दिये जा चुके हैं। शराब पी कर गाड़ी चलाने व घूमने वाले को अर्थ दण्ड के साथ शारीरिक दण्ड भी दिये जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: