लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड विकास मोर्चा और जनता दल यूनाइटेड के बीच गंठबंधन को लेकर नजदीकी बढ़ गयी है. जदयू सांसद केसी त्यागी के आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बीच इसे लेकर विस्तार से बातचीत हुई. इस दौरान जदयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि मरांडी एयरपोर्ट से सीधे सांसद व जदयू महासचिव केसी त्यागी के आवास पर पहुंचे. बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेवीएम और जदयू बिहार-झारखंड में मिल कर काम करेंगे. समाज में लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है, हमलोग इसे रोकने का काम करेंगे.
गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम लोग एक प्रयास कर रहे हैं कि गैर कांग्रेस और गैर भाजपा दलों के बीच आपस में सहमति बने. हम लोग झारखंड और बिहार में मिल कर काम करेंगे. कोशिश चल रही है. वार्ता अच्छी हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें