कामरेड देवता प्रसाद सिंह नहीं रहें। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2013

कामरेड देवता प्रसाद सिंह नहीं रहें।

cpi logo
पटना, 9 दिसम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने मधेपुरा जिला के पूर्व  मंत्री देवता प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा इसे मधेपुरा समेत पूरे राज्य की पार्टी के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है। 

आज यहां जारी अपने बयान में राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि देवता प्रसाद सिंह ने मधेपुरा जिला के किशुनगंज और बिहारीगंज में किसानों-मजदूरों के आन्दोलन में सक्रिय भूमिका अदा कर पार्टी संगठन को मजबूत बनाया था। वह एक शाखा के स्तर से काम करते हुए जिला स्तर पर पार्टी संगठन के मुख्य पद जिला मंत्री तक पहुँचे थे वे पार्टी के राज्य परिषद के भी पूर्व सदस्य थे। 1967-68 में जब वे पार्टी कतार में शामिल हुए थे तब से आजीवन वे पार्टी के मूल्यों और आदर्शों के प्रति समर्पित रहे और कम्युनिस्ट समाज के निर्माण में संघर्षरत रहे। इधर कुछ दिनों से वे दिल्ली में बीमारी का इलाज करवा रहे थे। 7 दिसम्बर को दिल्ली से वापस घर आने के रास्ते में उनका निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। उनके निधन से पूरे राज्य के मजदूर-किसान आन्दोलन को क्षति हुई है। श्री सिंह ने बिहार राज्य परिषद की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है तथा मधेपुरा जिला के पार्टी परिवार सहित उनके परिवार को संवेदना प्रेषित किया है। 
8 दिसम्बर को सम्पन्न उनके दाह-संस्कार में जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर, पूर्णिया जिला के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित बिहार राज्य परिषद की ओर से रूपौली के पूर्व विधायक बाल किशोर मंडल ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: