बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस की खराब नीतियों को विधानसभा चुनावों में इसे मिली हार के लिए जिम्मेदार मानना चाहिए। मायावती ने कहा, "कांग्रेस की दोषपूर्ण नीतियां विधानसभा चुनावों में इसकी हार के लिए जिम्मेदार है। आम आदमी पार्टी (आप) को कांग्रेस का सारा वोट मिला है।"
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को केंद्र में समर्थन देने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार में साझीदार नहीं है और वह इसका समर्थन सांप्रदायिक शक्तियों को बाहर रखने के लिए कर रही है। मायावती ने कहा, "हम सांप्रदायिक शक्तियों को बाहर रखने के लिए उनका बाहर से समर्थन करते हैं, सरकार से हमारी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें