कांग्रेस राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सर्वाधिक भ्रष्ट सरकारें चला रही है : अनुराग ठाकुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2013

कांग्रेस राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सर्वाधिक भ्रष्ट सरकारें चला रही है : अनुराग ठाकुर

anurag thakur
धर्मशाला, 29 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सोनिया, राहुल और मनमोहन के नेतृत्व मं कांग्रेस राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर सर्वाधिक भ्रष्ट सरकारें चला रही है। उन्होंने यह वक्तव्य राहुल गांधी द्वारा दिये गये उस वक्तव्य के प्रत्युत्तर में जारी किया है, जिसमें उन्होंने आदर्श घोटाले के बारे में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को रदद किये जाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को सार्वजनिक रूप से फटकार लगार्इ है।

श्री ठाकुर ने यह पूछा कि कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष ने राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, 2जी घोटाला, आदर्श घोटाला, कोयला घोटाला और ऐसे अन्य अनेक घोटालों में खुलेआम किये गये भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं। देश में यूपीए-1 के कार्यकाल के दौरान 5 लाख करोड़ रूपये से अधिक के घोटाले हुए हैं और यूपीए-2 के घोटाले अभी बाकी हैं।

श्री ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मुददे पर उनके द्वारा दोहरी बात कहने के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाने के बाद ही जागे हैं। एक ओर, राहुल गांधी भ्रष्टाचार के खिलाफ वक्तव्य दे रहे हैं परन्तु दूसरी ओर वह हिमाचल में वीरभद्र सिंह, महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण, हरियाणा में भूपेन्द्र हुडडा को व उन अनेक अन्य नेताओं को कांग्रेस पार्टी संरक्षण दे रही है जिनके नाम अनेक घोटालों और वित्तीय अनियमितताओं में उजागर हुए हैं।

श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी भ्रष्टाचार के साम्राज्य के शहजादे (प्रिंस आफ दि किंगडम आफ करप्शन) हैं। इस समय कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्यायवाची है और भ्रष्टाचार के विरूद्ध उनका प्रत्येक भाषण खोखला प्रतीत होता है। भ्रष्टाचार के मुददों पर उनकी दोहरी बातें कांग्रेस पार्टी और प्रिंस आफ दि किंगडम आफ करप्शन की कितनी र्इमानदारी और निष्ठा है, यह दर्शाती है। चारों राज्यों, अर्थात राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली ने दिखा दिया है कि भ्रष्टाचार लोगों के लिये बहुत बड़ा मुददा है और जनता कांग्रेस पार्टी के कुप्रशासन को सहन करने के मूड में नहीं है। श्री ठाकुर ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि देश के मूड से 2014 के लोक सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में और श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की लहर का आभास होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: