छत्तीसगढ़ में आप को बदनाम करने की साजिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2013

छत्तीसगढ़ में आप को बदनाम करने की साजिश

aap symbol
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए फर्जी तरीके से चंदा वसूलकर पार्टी को बदनाम करने की साजिश का खुलासा हुआ है। राजधानी रायपुर में कुछ ही दिन पहले आप की सदस्यता लेकर पार्टी के लिए काम करने की कसम खाने वाले शख्स पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। आप की सदस्यता लेने वाले लिकेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के नाम पर लगभग 20 हजार रसीद बुक छवाई। इसके अलावा पूरे शहर में अपने और अरविंद केजरीवाल के नाम पर फ्लैक्स भी लगवाए। आरोपी को रविवार तेलीबांधा तलाब के पास फर्जी तरीके से पार्टी के नाम पर लोगों से चंदा वसूलते हुए आप के ही कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ा। 

रविवार को आरोपी टेंट लगाकर न केवल पार्टी के नाम पर लोगों से सदस्यता फार्म भरवा रहा था, बल्कि उनसे सदस्यता शुल्क के नाम पर 10, 20 रुपये चंदा भी वसूल कर रहा था। इसकी सूचना जैसे ही पार्टी के लोगों को मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पार्टी से संबंधित कुछ सवाल पूछे, लेकिन उनके किसी भी सवाल का जवाब वह नहीं दे सका। इसके बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और कार्यकर्ता उसे पकड़कर तेलीबांधा थाने ले गए। 

पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के पास से पुलिस ने 30 रसीद बुक भी बरामद की है। पुलिस आरोपी के घर के लोगों और रसीद बुक छापने वाले प्रिंटर से भी पूछताछ कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: