पाकिस्तान पर परोक्ष प्रहार करते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि सीमा पार मौजूद तत्व देश में अधिकांश आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। शिन्दे ने कहा कि भारत और अमेरिका जैसे देश आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराध के निर्मम खतरे से निपटने के प्रयासों में सबसे आगे हैं और दोनों ही देश इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों और आपराधिक समूहों के निशाने पर प्रमुखता से हैं।
उन्होंने भारत और अमेरिका के पुलिस प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि अक्सर सीमा पार से हमले होते हैं और ये हमले इस ढंग और इरादे से होते हैं कि शांति अधिक से अधिक बाधित की जा सके। शिन्दे ने कहा कि आतंकवाद, चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न हो, उसके खतरे से निपटने के लिए सभी देशों को उचित प्रयास करना चाहिए । यह कार्य वास्तविक एवं परिणामजन्य सहयोग पर आधारित साझेदारी के जरिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही मुख्य उद्देश्य था, जिसने दोनों देशों को भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा वार्ता के लिए प्रेरित किया। यह हमारे बढ़ रहे द्विपक्षीय सुरक्षा तानेबाने का महत्वपूर्ण तत्व है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें