दीपिका, अतनु दास बने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

दीपिका, अतनु दास बने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियन

dipika kumari
शीर्ष रैंकिंग वाली रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी (झारखंड) ने व्यक्तिगत खिताब बरकरार रखा जबकि पुरुष वर्ग में अतनु दास 34वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग में विजेता रहे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झानु हंसदा (झारखंड) और रजत चौहान (राजस्थान) क्रमश: महिला और पुरुष कम्पाउंड वर्ग में चैम्पियन रहे। दीपिका ने वी प्रणीता (गुजरात) को आखिरी सेट में हराकर लगातार छठी बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती। उन्होंने कहा, 'प्रणीता के खिलाफ मुकाबला कठिन था लेकिन मुझे ऐसे मुकाबलों में मजा आता है। अब मेरा ध्यान दक्षिण कोरिया में 2014 में होने वाले एशियाई खेलों पर है।' झारखंड की रीना कुमारी तीसरे स्थान पर रही। 

पुरुष वर्ग में 38 बरस के मुनीराम टिर्की (एसएससीबी) ने दास को कड़ी चुनौती दी। दास ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले टिर्की को 6.4 से हराया जबकि बिहार के चुरुचरण बेसरा ने झारखंड के गुरुचरण सिंह को हराकर कांस्य जीता। झारखंड ने 10 स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। एसएससीबी तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा। पंजाब एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दीपिका कुमारी और जयंत तालुकदार (झारखंड) ने रिकर्व मिश्रित टीम खिताब भी जीता। 

उन्होंने असम के संजय बोरो ओर एम नारजारी को 151.139 से हराया। वहीं पंजाब के लवजोत सिंह और मधू को कांस्य मिला। टीम वर्ग में झारखंड की दीपिका कुमारी, रीना कुमारी, सीता रानी टुडू और आशा रानी होरो ने पंजाब की मधू, प्रीति, प्रियंका और कोमल शर्मा को एक अंक से हराया। पश्चिम बंगाल की टीम ने कांस्य पदक जीता। एसएससीबी के ओलंपियन तरुणदीप राय , विश्वास, एम आर टिर्की और गंगा कंवर ने 219 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जबकि असम की टीम दूसरे स्थान पर रही। हिमाचल प्रदेश को कांस्य पदक मिला। कंपाउंड पुरुष टीम वर्ग में पंजाब ने स्वर्ण, हिमाचल प्रदेश ने रजत और एसएससीबी ने कांस्य पदक जीता। कंपाउंड महिला टीम वर्ग में बिहार अव्वल रहा। मणिपुर दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: