यूरोपीय संघ (ईयू) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नागरिकों को शेंजेन क्षेत्र में आने-जाने के लिए वीसा की जरूरत से मुक्त कर दिया है। ईयू ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। यूएई यह सुविधा पाने वाला पहला अरब देश है। इससे पहले 18 अन्य देशों को भी यह सुविधा मिली हुई है।
शेंजेन क्षेत्र यूरोपीय संघ के उन देशों का समूह है, जहां यह सुविधा प्राप्त देशों के नागरिकों को जाने के लिए अलग-अलग देशों से वीसा लेने की जरूरत नहीं पड़ती। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अगले वर्ष की शुरुआत में ईयू के मंत्रिपरिषद इस फैसले को यूरोपीय संसद में पारित कराने की कोशिश करेंगे। इस बीच यूएई को भी ईयू के साथ द्विपक्षीय वीसा मुक्ति समझौता करना होगा।
यूएई और ईयू के संबंध हाल के वर्षो में प्रगाढ़ हुए हैं। ईयू के आंकड़ों के मुताबिक 28 सदस्यीय ईयू के साथ यूएई का व्यापार 2012 में साल-दर-साल आधार पर 9.7 फीसदी की दर से बढ़ते हुए 45.4 अरब यूरो (62.35 अरब डॉलर) तक जा पहुंचा है। सोमवार को ब्रिटेन ने भी कहा था कि यूएई के नागरिकों को छह महीने से कम अवधि के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने के लिए वीसा की जरूरत नहीं है। ब्रिटेन शेंजेन समझौते से बाहर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें