बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता फारूक शेख का शनिवार सुबह दुबई में निधन हो गया। वह 65 साल के थे। फारूक अपनी बीवी और दो बेटियों के साथ एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए थे जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने शनिवार सुबह करीब 8 बजे आखिरी सांस ली। दुबई में सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनके शव को अंतिम क्रिया के लिए मुंबई लाया जाएगा।
फारूक़ शेख़ हिंदी सिने जगत और थियेटर के जाने-माने अदाकार थे। उन्हें उनकी लीक से हटकर फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता था। वह छोटे और बड़े पर्दे के बड़े प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों में 'गर्म हवा', 'शतरंज के खिलाडी', 'चश्मे बद्दूर' और 'किसी से ना कहना' जैसी फिल्में शुमार हैं।
उन्होंने 'गर्म हवा' के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। 'शतरंज के खिलाडी', 'चश्मे बद्दूर', 'किसी से ना कहना' तथा 'नूरी' जैसी फिल्मों में फारूक ने यादगार भूमिकाएं निभायीं। उनकी आखिरी फिल्म 'क्लब 60' थी। इससे पहले इसी साल आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में वह अभिनेता रणबीर कपूर के पिता के किरदार में दिखे थे। फारुख ने जीटीवी के मशहूर कार्यक्रम 'जीना इसी का नाम है' की मेजबानी भी की जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों का इंटरव्यू लिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें