देश का विदेशी पूंजी भंडार 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.26 करोड़ डॉलर घटकर 295.5036 अरब डॉलर रह गया, जो 18,395.9 अरब रुपये के बराबर है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 9.47 करोड़ डॉलर घटकर 268.4697 अरब डॉलर रह गया, जो 16,710.1 अरब रुपये के बराबर है।
रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद गैर डॉलर मुद्रा जैसे येन, पाउंड स्टर्लिग के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ावों का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.6031 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,285.5 अरब रुपये के बराबर है।
इसी अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 91 लाख डॉलर घटकर 4.4315 अरब डॉलर रह गया, जो 275.8 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में मौजूद भारतीय भंडार का मूल्य इस दौरान 9.12 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.9993 अरब डॉलर हो गया, जो 124.5 अरब रुपये बराबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें