गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर का कहना है कि संगीत समारोह का आनंद शराब या नशीली दवाओं के बिना नहीं लिया जा सकता। पारुलेकर ने यहां शनिवार रात एक आयोजन के मौके पर पत्रकारों से कहा, "संगीत प्रेमियों को लगता है कि 'सनबर्न' सरीखे संगीतमय आयोजन का आनंद शराब या नशीली दवाओं के बिना नहीं लिया जा सकता। हम उन्हें आनंद लेने से रोक नहीं सकते।"
मंत्री के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही एक व्यक्ति को सनबर्न समारोह में चरस बेचते गिरफ्तार किया गया था। नृत्य और संगीत का समारोह इन दिनों गोवा में चल रहा है। गोवा में नशीले पदार्थो की बिक्री पर पारुलेकर ने कहा, "मैं जानता हूं कि यहां प्रतिबंध है, लेकिन हर किसी पर नियंत्रण करना मुश्किल है। मैं पूरी दुनिया घूम चुका हूं। हर जगह नशीली दवाएं खुलेआम उपलब्ध हैं। गोवा इसका अपवाद नहीं हो सकता।"
इससे पहले इसी माह मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने दावा किया था कि अगर आयोजक समारोहों को नशीली दवाओं से मुक्त रखने में असफल रहे तो वह इन संगीत समारोहों पर शिकंजा कसेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें