प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य वैधानिक महत्व वाले सभी मामलों पर सर्वसम्मति बनाना है। मनमोहन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा सांप्रदायिक हिंसा विधेयक के विरोध किए जाने के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर कहा कि हमारी कोशिश उन सभी मामलों पर सर्वसम्मति बनाने को होगी जो वैधानिक महत्व के हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि संसद का सत्र अल्प अवधि का है, और इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे दोनों सदनों की कार्यवाही को आसान और सरल बनाने की हर संभव कोशिश करें। उन्होंने कहा कि हम सदन की सभी पार्टियों से आवश्यक विधेयक को पारित करने में सहयोग की मांग करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें