धर्मशाला,23 दिसंबर । प्रदेश सरकार का शीतकालीन प्रवास 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक शुरू होने की सूचना है। हालांकि इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, मगर सूत्रों का कहना है कि हमीरपुर में सरकार के सालाना समारोह के बाद मुख्यमंत्री मिशन-2014 के लिए जहां कई पूर्व आयोजित कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे, वहीं कांगड़ा, मंडी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों के तूफानी दौरे पर भी रहेंगे। इस दौरान शिलान्यास व उद्घाटनों पर आधारित कई कार्यक्रम भी रखे जाने की सूचनाएं हैं। शीतकालीन प्रवास की रिवायत कांग्रेस सरकार ने ही शुरू की थी। धर्मशाला में विधानसभा बनने के बाद इस कार्यक्रम में तेजी आई थी। हालांकि बीच में प्रवास की अवधि कम भी रही, मगर अब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने फिर से अपनी ही सरकार द्वारा डाली गई पुरानी रिवायत को उसी स्तर पर आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इन इलाकों के लोग आवश्यक कार्यों के लिए या तो शिमला आने को मजबूर रहते हैं या फिर शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में जुटते हैं।
सरकार का शीतकालीन प्रवास ही ऐसा कार्यक्रम होता है, जब कांगड़ा व हमीरपुर संसदीय क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में अपने काम निकलवाने के लिए पहुंचते हैं। लिहाजा इसकी अवधि इस बार बढ़ाए जाने की सूचना है। इसी के आसपास लोकसभा प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी किए जाने की जानकारी है। लिहाजा कांग्रेस संगठन व सरकार के लिए यह प्रवास काफी अहम साबित हो सकता है। खास यह कि इस प्रवास के साथ ही मंत्री व विधायक भी अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में व्यस्त रहेंगे। जानकारी मिली है कि पार्टी इसी दौरान संसदीय हलकों में भी बड़ी रैलियां आयोजित कर सकती है। पार्टी व सरकार नए वर्ष में महिला सम्मेलन आयोजित करने की भी तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से समय मांगा गया है। संभवत: जनवरी महीने में यह बड़ा आयोजन हो सकता है।
(विजयेन्दर शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें