हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 दिसंबर)

मुख्यमंत्री से शिमला व्यापार मण्डल की नवनिर्वाचित इकाई की भेंट

himachal newsशिमला, 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिहं से आज यहां शिमला व्यापार मण्डल की नवनिर्वाचित इकाई ने भेंट की, जिनमें अध्यक्ष श्री इन्द्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष श्री डी.पी.पुरी, कोषाध्यक्ष श्री नीतिन सोहल, संयुक्त सचिव श्री सर्वजीत सिंह तथा अन्य सदस्य शामिल थे।  हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हर्ष महाजन, पूर्व उप-महापौर श्री हरिश जनारथा, श्री ओम सूद, श्री नरेश कन्दारी, श्री अशोक सूद, श्री हरजीत सिंह मंगा, श्री सतीश कुमार, श्री राकेश तनेजा, श्री केवल बुटेल तथा अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित इकाई को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व्यापार मण्डल शिमला को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी।

क्रिसमस का त्योहार पहाड़ों पर मनाने के लिए पर्यटकों ने हिमाचल का रुख 

शिमला, 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । क्रिसमस का त्योहार पहाड़ों पर मनाने के लिए पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है। क्रिसमस के त्योहार के लिए गिरजाघरों को खासतौर पर सजाया गया है। प्रदेश में 40 के करीब गिरिजाघर हैं। प्रदेश में कैथोलिक व क्राइस्ट चर्च हैं। विदेशों से आने वाले पर्यटकों के लिए चर्च आर्कषण का मुख्य केंद्र रहते हैं। विदेशी पर्यटक पर्यटक स्थलों के अलावा चर्च में घुमने के लिए जाते हैं। चर्च कब बना, किसने बनवाया जैसी सारी जानकारियों को जुटाते हैं। 25 के करीब चर्च सीएनआई के अधीन आते हैं। क्राइस्ट चर्चों की देखरेख उत्तर भारतीय कैलेसिया (सीएनआई) करती है। इसका मुख्य कार्यालय अमृतसर में है। चर्च में पादरी की नियुक्ति, अन्य कर्मचारी की तैनाती से लेकर रख रखाव, मेंटेनेंस इत्यादि का कार्य सीएनआई ही करती है। यूरोपियन कैथोलिक चर्च अलग हैं। यह सीएनआई के अधीन नहीं आते हैं। इनमें समितियां बनी हुई हैं, जो चर्च का देखरेख का कार्य करती हैं। राजधानी शिमला में पांच के करीब चर्च स्थापित हैं। ऐतिहासिक रिज मैदान पर बने क्राइस्ट चर्च प्रदेश का सबसे पुराना चर्च बताया जाता है। इसकी स्थापना वर्ष 1844 में हुई थी। शिमला घुमने आने वाले विदेशी पर्यटकों के अलावा देश के विभिन्न भागों से आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह चर्च आर्कषण का मुख्य केंद्र है। इसके अलावा डलहौजी, धर्मशाला, कुल्लू, मनाली, कोटगढ़, आनी, कसौली, चंबा, धर्मपुर में भी चर्च स्थापित किए गए हैं। प्रदेश में अधिक्तर चर्चों का निर्माण अंग्रेजों के समय में ही हुआ है, यह हैरिटेज की सूची में शामिल है।

विश्वविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रम आरम्भ किए जाएं:राज्यपाल

himachal newsशिमला, 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह ने विश्वविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रम आरम्भ करने की आवश्यकता पर बल दिया है ताकि युवाओं को स्वरोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध हो सकें। इससे जहां युवा सही अर्थों में सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगे, वहीं अन्यों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने में सक्षम होंगे। राज्यपाल आज चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पालमपुर की सीनेट की 20वीं बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। राज्यपाल ने कृषि क्षेत्र में अधिक अनुसंधान गतिविधियों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे जहां फसलों की किस्मों में सुधार होगा, वहीं पैदावार में भी बढ़ौतरी होगी। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य को प्राप्त करने में वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने वैज्ञानिकों को किसानों को नवीनतम तकनीक के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अनुसंधान के निष्कर्षों को खेतों तक पहुंचाया जाना चाहिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि वैज्ञानिकों से ऐसी वैकल्पिक फसलों को चिन्हित करने के लिए कहा जिन्हें बन्दर व अन्य जंगली जानवर नुक्सान न पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसी फसलें व्यवसायिक रूप से धन उपर्जन करने वाली होनी चाहिएं ताकि किसानों को बाजार में अच्छे दाम मिल सके। राज्यपाल ने किसानों को शिक्षित व जागरूक करने के लिए नियमित रूप से कार्यशाला आयोजित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे किसानों को कृषि उत्पादन इत्यादि बारे में नवीनतम तकनीक संबंधी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सूचना के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है और किसानों तक पहुंचने के लिए आधुनिक संचार साधनों का प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों में दूरदर्शन व रेडियो किसानों को सूचना उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जबकि मोबाईल व इंटरनेट सेवाओं का प्रयोग बेहतर संचार के लिए किया जा सकता है। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को नियमित रूप से बैठक आयोजित करने तथा संसाधन सृजित करने के लिए प्रभावी वित्तीय प्रबन्धन के निर्देश दिए। मुख्य संसदीय सचिव तथा सीनेट के सदस्य श्री सोहन लाल तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. के.के. कटोच ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री दीपक सानन, राज्यपाल की सचिव श्रीमती अनिता तेगटा, राज्य सरकार तथा विश्वविद्यालय के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

आकाशवाणी व दूरदर्शन से मुख्यमंत्री का संदेश

शिमला, 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिहं वर्तमान प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के मौके पर आकाशवाणी शिमला तथा दूरदर्शन केंद्र शिमला से प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे। 24 दिसम्बर, 2013 को आकाशवाणी शिमला से क्षेत्रीय समाचार बुलेटिन के उपरांत 8 बजे रात्रि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह का संदेश प्रसारित किया जाएगा। जबकि 24 दिसम्बर, 2008 को ही दूरदर्शन शिमला से सायं 7 बज कर 15 मिनट पर क्षेत्रीय समाचार के पश्चात् मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित किया जाएगा।

प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट

शिमला, 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिहं से आज यहां हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कर्मचारी कल्याण संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने संघ के अध्यक्ष श्री भूपराम वर्मा की अध्यक्षता में भेंट की।   प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश सरकार द्वारा हि. प्र. लोक सेवा आयोग  के अध्यक्ष पद को प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के समतुल्य वेतनमान एवं अध्यक्ष केे शासकीय वाहन में शासकीय ध्वज उपलब्ध करवाने के निर्णय का स्वागत किया है। संघ ने आयोग परिसर में एक अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया ताकि वर्तमान में भवन सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

परिवहन निगम इंटक के  शिष्टमण्डल ने विक्रमदित्य सिंह से भेंट की

himachal news
शिमला, 23 दिसम्बर ( विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम इंटक आई.एस.बी.टी. नई दिल्ली के एक शिष्टमण्डल ने क्षेत्रीय प्रधान श्री गोपाल ठाकुर की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमदित्य सिंह से भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने श्री विक्रमदित्य सिंह को प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर परिवहन निगम इंटक की ओर से हार्दिक बधाई दी। उन्होंने श्री विक्रमदित्य सिंह को कर्मचारियों की विभिन्न लम्बित मांगों बारे अवगत करवाया। विक्रमदित्य सिंह ने शिष्टमण्डल को आश्वासन दिलाया कि उनकी मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: