निरंकारी बाल समागमों के आयोजन से बच्चों में मानवीय गुणों का विकास सम्भव -- संजीवन सिंह जी
शिमला: 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । बच्चों में मानवीय गुणों का विकास करने तथा पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में सहयोग की भावना को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से आज बैमलोई स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में क्षेत्रीय स्तर पर निरंकारी बाल सन्त समागम का आयोजन किया गया, जिसमें लेखन, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं अन्ताक्षरी प्रतियोगिता मेें शिमला, सोलन, कसौली, परवाणू, फायल (तारादेवी), सुबाथु, नालागढ़, ठियोग और बरोटीवाला से आए निरंकारी बाल सन्तों ने भाग लिया। इसके अलावा विचारों, गीतों और कव्वालियां की प्रस्तुति के माध्यम से भी बच्चों ने प्यार एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। चण्डीगढ़ से आये सन्त निरंकारी मिशन के केन्द्रीय प्रचारक श्री संजीवन सिंह जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि निंरकारी बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा दी जा रही शिक्षाओं को जिस प्रकार बच्चों ने प्रदर्शित किया है, वह आज के समाज के लिए एक मिसाल है। उन्होेंने कहा कि आज के बच्चे कल के आदर्श नागरिक बनेंगे इसलिए बच्चों को ऐसे मंच की आवश्यकता है, जहां उन्हें स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए प्रेरणा मिल सके। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बच्चों को ऐसा वातावरण व शिक्षाएं दी जा रही हैं जिससे वे समाज तथा अपने आप में मानवीय मूल्यों का विकास करने के साथ-साथ समाज सेवा जैसी महत्वपूर्ण शिक्षा को भी ग्रहण कर रहे है। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक उन्नति के अलावा मिशन द्वारा समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान आदि के क्षेत्र में कार्य करने के अतिरिक्त कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने और सादी शादियों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। मिशन के प्रचारक श्री संजीवन सिंह जी ने कहा कि मानव का शरीर किराये का एक घर है, आत्मा इस मकान में कुछ समय के लिए रहती है, जिसे एक दिन छोड़ना है। अतः मानव का यह कर्तव्य है कि वह अपने निज घर का पता करे, ताकि मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में इस प्रकार के बाल समागमों का प्रदेश भर में आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चे आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ समाज सेवा की प्रेरणा भी प्राप्त कर सके। इस मौके पर विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों तथा समागम में भाग लेने आए सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित भी किये। शिमला बाल संगत के प्रभारी श्री बलराज जी ने समस्त बाल संगत के लिए सद्गुरू बाबा जी के आदेशों एवं उपदेशों के अनुसार जीवन जीने की प्रार्थना की तथा समागम में उपस्थित समस्त बच्चों व श्रद्धालुओं का श्री निमरत प्रीत सिंह भुल्लर जी ने धन्यवाद किया। मंच संचालन दास (श्री राम कृष्ण शर्मा जी) ने किया।
रैली में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए
हमीरपुर 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के गठन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हमीरपुर में हुई राज्य स्तरीय रैली में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए हैं और बौखालाहट में अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। यह बात राज्य खेल परिषद के सदस्य एवं कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने हमीरपुर में कही। उन्होनें कहा कि हमीरपुर स्कूल मैदान में हुई इस ऐतिहासिक रैली में प्रदेश भर से जुटी भीड़ को देखने के लिए भाजपा के जिला स्तर के नेता स्वंय लुक छिपकर जायजा लेते रहे और हताशा में रैली के फ्लाप होने की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस की इस रैली से भाजपा की चूलें हिल चुकी हैं। अरूण ठाकुर ने कहा कि मोदी लहर की बात करने वाले भाजपा नेता कांग्रेस रैली में उमड़े जन सैलाब को देखकर परेशान हैं। भाजपा के कार्यकत्र्ताओं द्वारा लोगों को रैली में जाने से रोकने व अफवाहें फैलाने के बावजूद लोग हजारों की तदाद में हमीरपुर पहुंचे। उन्होनें कहा कि कांग्रेस इस बार भाजपा से हमीरपुर सीट भारी बहुमत से छीनेगी जिसकी शुरूआत जनता ने बुधवार को कांग्रेस रैली में जुट कर कर दी है। अब जनता ने भाजपा के भ्रम के जाल में न फंसकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का मन बना लिया है। कांग्रेस सरकार ने जहां एक साल के कार्यकाल में स्कूली बच्चों, युवाओं, बेरोजगारों, कर्मचारियों, किसानों बागवानों के साथ-साथ समाजके हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है वहीं विपक्षी दल भाजपा ने पिछले एक साल से जनता को केवल भ्रमित करने का काम किया है। कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने कहा कि भाजपा आंखे खोलकर सच्चाई स्वीकार करे तथा अनाप -शनाप ब्यानबाजी बन्द करे।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक चार्जशीट राज्यपाल को सौंपी
शिमला: 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक चार्जशीट राज्यपाल को सौंपी, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ ही सभी मंत्रियों को कटघरे में खड़ा किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल व पार्टी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के नेतृत्व में चार्जशीट सौंपने गए दल ने सभी आरोपों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। चार्जशीट में सीएम से वकामुल्ला चंद्रशेखर के बारे में पूछा गया है कि वह कौन है और उसे अनधिकृत लाभ क्यों दिया गया? मुख्यमंत्री पर ही केंद्र में इस्पात मंत्री रहते हुए उनकी आमदनी में बढ़़ोतरी और इस्पात इंडस्ट्रीज में दर्ज एंट्रीज पर सवाल उठाए गए हैं। आरोप लगाया गया है कि इसमें वीबीएस के नाम के आगे 2.80 करोड़ दर्ज हैं और वीरभद्र सिंह ने 2012 में संशोधित आयकर रिटर्न में अपने सेब के बागान से 2.81 करोड़ की आमदनी दर्शाई है, जबकि पहले दर्शाई गई आयकर रिटर्न में इस सेब के बागान से महज पांच से 15 लाख रुपए की आमदन दर्शाई जाती रही है। वकामुल्ला चंद्रशेखर की बेटी तारिणी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी के 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 3,40,000 शेयर है। आरोप है कि उन्होंने इसका जिक्र चुनाव लड़ते समय अपने हल्फनामे में नहीं किया। ये आरोप भी लगाए गए हैं कि अपने बेटे व बेटी के मामले में जो जानकारी चुनावी एफेडेविट में दी गई है, उसमें उनके द्वारा बेटे के नाम तीन लाख के शेयर और बेटी के नाम से तीन लाख 40 हजार के शेयरों की जानकारी 2012 में नहीं दी गई है। यही नहीं मुख्यमंत्री राहत कोष बांटने में भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि कुछ चुनिंदा विधायकों के आवेदनों पर ही अधिकतर धनराशि आबंटित कर दी गई। भाजपा विधायकों के आवेदनों पर एक भी गरीब व्यक्ति को आर्थिक सहायता नहीं दी गई। कांग्रेस के अंदर भी इस आबंटन में भेदभाव है। कांग्रेस सरकार के चार मंत्रियों पर गैर कानूनी ढंग से जमीन कब्जाने के भी आरोप हैं
कांग्रेस सरकार पर झूठा दोषारोपण
शिमला 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां राजभवन में हि.प्र. विश्वविद्यालय के कुलपति की पुस्तक विमोचन के बाद पत्रकारों से एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा बौखला गई है और जो चार्जशीट कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के खिलाफ विधानसभा चुनाव से पूर्व बनाई गई थी, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह चार्जशीट महामहीम राष्ट्रपति और राज्यपाल महोदय को सौंपी गई थी और उस समय वे केन्द्र में मंत्री थे जिसमें उनका कोई हाथ नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने उस चार्जशीट को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया और प्रदेश में सरकार बनने के बाद राज्य सरकार ने इसे अपना नीति दस्तावेज बनाया। मुख्यमंत्री होने के नाते उनका दायित्व बनता है कि इन आरोपों की जांच करवाई जाए और जो इसमें दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्दोष व्यक्ति को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। गत दिवस भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपे गए आरोप पत्र से सम्बन्धित प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग बौखला गए हैं और कांग्रेस सरकार पर झूठा दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी सरकार के एक वर्ष केे कार्यकाल पर आरोप पत्र नहीं दिया गया है। प्रदेश भाजपा ने कुठित मानसिकता के साथ झूठ के पुलिंदे के तौर पर चार्जशीट बनाई है जो राज्य में एक नई रीति और नई परम्परा भाजपा ने शुरू की है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की परन्तु हर बार वह न्यायालय से बेदाग होकर निकले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सरकार के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया था तथा वह इस पर विधिनुसार जांच करवाने के लिए कत्र्तव्य से बंधे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बेकसूर को तंग नहीं किया जाएगा परन्तु दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी खेल संगठन के विरूद्ध नहीं है, परन्तु सरकार का यह दायित्व है कि इन संगठनों की कार्यप्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित बनाए। एचपीसीए की कार्यप्रणाली में विसंगतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने नियमों को नजरअंदाज कर एसोसिएशन को पट्टे पर भूमि दी और बाद में सरकार को सूचना दिए बिना इसे सोसायटी से कंपनी में परिवर्तित कर दिया। दिल्ली प्रवास से सम्बन्धित प्रश्न के उत्तर में श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वे मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।
देश को दूसरे सर्वशिक्षा अभियान की जरूरत: अनुराग ठाकुर
शिमला 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के 90वें जन्मदिन पर दिल्ली में बोलते हुए कहा कि अटलजी की दूरदर्शिता के कारण ही आज देश में साक्षरता दर बढ़ी है. अटलजी सर्व शिक्षा अभियान चलाकर गांव-गांव तक शिक्षा का प्रसार किया. सर्व शिक्षा अभियान दुनिया का सबसे बड़ा साक्षरता कार्यक्रम था. पूरे देश में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 28 राज्यों में 1076 स्थानों पर कार्यक्रम किए जिसमें 10 लाख से अधिक बच्चों को स्कूल बैग, कांपी, कलम, किताब बांटकर स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम को नाम दिया गया था - स्कूल चलें हम. श्री अनुराग ठाकुर दिल्ली की एक सेवा बस्ती तुगलक कैंप और नोएडा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. तुगलक कैंप में उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और 100 से अधिक गरीब बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, कलम किताब और मिठाइयां बांटी. श्री ठाकुर ने कहा कि आज देश को दूसरे सर्व शिक्षा अभियान की जरूरत है. आज देश में अटलजी के प्रयासों से बच्चों का स्कूलों में नामांकन तो हो रहा है लेकिन विभिन्न कारणों से 12वीं कक्षा आते आते 90 फीसदी बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं. श्री ठाकुर ने बच्चों और उनके अभिभावकों को कहा कि कोई भी समाज तबतक प्रगति नहीं कर सकता जब तक वो शिक्षित ना हो. अटल जी ने शिक्षा के महत्व को ठीक ढंग से समझा था इसीलिए उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान जैसा समग्र शिक्षा का कार्यक्रम शुरू किया था. इसके तहत लड़कियों की शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, स्कूल भवनों का निर्माण और बच्चों का कक्षाओं में पंजीकरण बड़ी संख्या में हुआ. श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में 2014 केंद्र में सरकार बनने पर 100 फीसदी साक्षरता सुनिश्चत करना भाजपा की पहली प्राथमिता होगी. श्री ठाकुर ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और सशक्तीकरण (एजूकेशन, एमंप्लाइमेंट, एंपावरमेंट (3श्व)) के माध्यम से ही देश का विकास संभव है. भाजपा के नेतृत्व में बनने वाली केंद्र की सरकार यह सुनिश्चित करेगी. उन्होंने अंत में कहा कि आज चीन की साक्षरता 95 फीसदी है और दुनिया की औसत साक्षरता दर 84 फीसदी है जबकि भारत की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार भी 74 फीसदी है. अगर देश को वैभवशाली बनाना है तो 100 फीसदी साक्षरता का लक्ष्य हासिल करना ही होगा. उन्होंने नारा दिया- पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत.
निरंकारी बाल समागमों के आयोजन से बच्चों में मानवीय गुणों का विकास सम्भव संजीवन सिंह जी
शिमला 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । बच्चों में मानवीय गुणों का विकास करने तथा पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में सहयोग की भावना को बढ़ावा देेने के उद्देश्य से आज बैमलोई स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में क्षेत्रीय स्तर पर निरंकारी बाल सन्त समागम का आयोजन किया गया, जिसमें लेखन, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं अन्ताक्षरी प्रतियोगिता मेें शिमला, सोलन, कसौली, परवाणू, फायल (तारादेवी), सुबाथु, नालागढ़, ठियोग और बरोटीवाला से आए निरंकारी बाल सन्तों ने भाग लिया। इसके अलावा विचारों, गीतों और कव्वालियां की प्रस्तुति के माध्यम से भी बच्चों ने प्यार एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया। चण्डीगढ़ से आये सन्त निरंकारी मिशन के केन्द्रीय प्रचारक श्री संजीवन सिंह जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि निंरकारी बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा दी जा रही शिक्षाओं को जिस प्रकार बच्चों ने प्रदर्शित किया है, वह आज के समाज के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के आदर्श नागरिक बनेंगे इसलिए बच्चों को ऐसे मंच की आवश्यकता है, जहां उन्हें स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए प्रेरणा मिल सके। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बच्चों को ऐसा वातावरण व शिक्षाएं दी जा रही हैं जिससे वे समाज तथा अपने आप में मानवीय मूल्यों का विकास करने के साथ-साथ समाज सेवा जैसी महत्वपूर्ण शिक्षा को भी ग्रहण कर रहे है। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक उन्नति के अलावा मिशन द्वारा समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान आदि के क्षेत्र में कार्य करने के अतिरिक्त कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने और सादी शादियों को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। मिशन के प्रचारक श्री संजीवन सिंह जी ने कहा कि मानव का शरीर किराये का एक घर है, आत्मा इस मकान में कुछ समय के लिए रहती है, जिसे एक दिन छोडऩा है। अत: मानव का यह कर्तव्य है कि वह अपने निज घर का पता करे, ताकि मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य की प्राप्ति की जा सके। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में इस प्रकार के बाल समागमों का प्रदेश भर में आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चे आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ समाज सेवा की प्रेरणा भी प्राप्त कर सके। इस मौके पर विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों तथा समागम में भाग लेने आए सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित भी किये। शिमला बाल संगत के प्रभारी श्री बलराज जी ने समस्त बाल संगत के लिए सद्गुरू बाबा जी के आदेशों एवं उपदेशों के अनुसार जीवन जीने की प्रार्थना की तथा समागम में उपस्थित समस्त बच्चों व श्रद्धालुओं का श्री निमरत प्रीत सिंह भुल्लर जी ने धन्यवाद किया। मंच संचालन दास (श्री राम कृष्ण शर्मा जी) ने किया।
रैली में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए
हमीरपुर 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश सरकार के गठन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हमीरपुर में हुई राज्य स्तरीय रैली में जुटी भीड़ को देखकर भाजपा के नेता बौखला गए हैं और बौखालाहट में अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहे हैं। यह बात राज्य खेल परिषद के सदस्य एवं कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने हमीरपुर में कही। उन्होनें कहा कि हमीरपुर स्कूल मैदान में हुई इस ऐतिहासिक रैली में प्रदेश भर से जुटी भीड़ को देखने के लिए भाजपा के जिला स्तर के नेता स्वंय लुक छिपकर जायजा लेते रहे और हताशा में रैली के फ्लाप होने की बात कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस की इस रैली से भाजपा की चूलें हिल चुकी हैं। अरूण ठाकुर ने कहा कि मोदी लहर की बात करने वाले भाजपा नेता कांग्रेस रैली में उमड़े जन सैलाब को देखकर परेशान हैं। भाजपा के कार्यकत्र्ताओं द्वारा लोगों को रैली में जाने से रोकने व अफवाहें फैलाने के बावजूद लोग हजारों की तदाद में हमीरपुर पहुंचे। उन्होनें कहा कि कांग्रेस इस बार भाजपा से हमीरपुर सीट भारी बहुमत से छीनेगी जिसकी शुरूआत जनता ने बुधवार को कांग्रेस रैली में जुट कर कर दी है। अब जनता ने भाजपा के भ्रम के जाल में न फंसकर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का मन बना लिया है। कांग्रेस सरकार ने जहां एक साल के कार्यकाल में स्कूली बच्चों, युवाओं, बेरोजगारों, कर्मचारियों, किसानों बागवानों के साथ-साथ समाजके हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है वहीं विपक्षी दल भाजपा ने पिछले एक साल से जनता को केवल भ्रमित करने का काम किया है। कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने कहा कि भाजपा आंखे खोलकर सच्चाई स्वीकार करे तथा अनाप -शनाप ब्यानबाजी बन्द करे।
ऐतिहासिक रही हमीरपुर की रैली : लखनपाल
हमीरपुर 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत लखनपाल, केसीसीबी के उपाध्यक्ष कुलदीप पठानिया, एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, केसीसीबी के निदेशक अनिल वर्मा ने कहा कि हमीरपुर में सरकार की एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा है तथा इसमें प्रदेश भर से उमड़े जन सैलाब ने वर्तमान सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों में विश्वास व्यक्त किया है। यहां जारी प्रेस विज्ञिप्त में मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है, समग्र विकास और जन कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की गई है यही कारण हैं कि वर्तमान सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों में प्रदेशवासियों से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र सरकार की नीति का दस्तावेज बनाया गया है तथा सभी वायदों को चरणबद्व तरीके से पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए वर्तमान सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। इस के लिए प्रदेश में कौशल विकास भत्ते तथा ग्रामीण अजीविका मिशन जैसे कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं ताकि युवाओं एवं बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जा सकें इसके अतिरिक्त गरीब तथा निर्धन लोगों को राजीव गांधी अन्न योजना के तहत सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है अस्पतालों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाने के भी दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं ताकि लोगों को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं को 2500 रूपये प्रतिमाह करने, एचएएस परीक्षा में सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा 35 और सरकारी कर्मियों के लिए 42 वर्ष करने, सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को सीएसडी कैंटीन में वैट को चार फीसदी से दो फीसदी किया गया है। सीपीएस ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश का समान, संतुलित एवं सुनियोजित विकास सुनिश्चित करने के साथ साथ विकास लाभों और कल्याण योजनाओं को प्रदेश के हर क्षेत्र, हर वर्ग तथा हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए विशेष प्रचार अभियान भी आरंभ किया जा रहा है ताकि पात्र लोग कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकें।
27 को बिजली बंद रहेगी- ई0 सुभाष सोनी
हमीरपुर 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लंबलू ई0 सुभाष सोनी ने जानकारी दी कि 11 केवी एचटी लाईन समराला, कैहडरू,धरोग की लाईन 220 केवी लीलो लाईन की अर्थ वायरिंग डालने के कारण 27 दिसम्बर को 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी।
उन्होंने इन क्षेत्रों के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
विशेष प्रचार अभियान के तहत अणु तथा बजूरी में कार्यक्रम आयोजित
हमीरपुर 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी विशेष प्रचार अभियान के तहत त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों द्वारा 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक हमीरपुर विधान सभा के विभिन्न पंचायतों में 10 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान त्रिवेणी कला संगम के कलाकारों द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणी कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी जाएगी। विशेष प्रचार अभियान की इसी कड़ी में 26 दिसम्बर को अणु पंचायत तथा बजूरी पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उनहोंने बताया कि 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत नालटी और सासन में कार्यक्रम आयोजित होंगे। ग्राम पंचायत अणु तथा बजूरी में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में उपस्थिति देकर सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी हासिल की। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान अणु उर्मिला देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजन करने से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पात्र लोग लाभान्वित होंगे।
कांग्रेस की रैली ने भाजपा की चूलें हिला दी
ऊना, 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला कांग्रेस प्रवक्ता डा. विजय डोगरा ने कहा कि हमीरपुर में आयोजित कांग्रेस की रैली ने भाजपा की चूलें हिला दी हैं। इस रैली ने भाजपा का गढ़ समझी जाने वाली हमीरपुर संसदीय सीट को जीतने की नींव डाल दी है। पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोलियां आने वाले चुनाव तक इस नींव को एक मीनार का रूप देने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। वीरवार को जारी बयान में डोगरा ने कहा कि हमीरपुर की रैली को सफल बनाने में यूं तो पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे, लेकिन विशेष रूप से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले जिला ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर व कांगड़ा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को जो सैलाब एकत्रित हुआ इससे साफ हो गया है कि हमीरपुर की सीट जीतने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जी जान लगाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों से करीब पांच हजार कार्यकर्ता सरकार के इस एक साल के जश्न में शरीक हुए। हमीरपुर में विभिन्न कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों ने पार्टी वर्करों की तरकश में ऐसे तीर भरे हैं कि भाजपा का हमीरपुर किला भेदना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है। डोगरा ने कहा कि हमीरपुर की रैली को सफल बनाने में प्रदेश मु मंत्री वीरभद्र सिंह व उनकी टीम के साथ-साथ संगठन स्तर पर प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रयास सराहनीय रहे हैं, जिसके लिए ये बधाई के पात्र हैं। उन्होंने रैली को सफल बनाने में कांग्रेस वर्करों से मिले सहयोग की भी सराहना की। डोगरा ने कहा कि जिला व ब्लॉक स्तर पर संगठन बेहतर काम कर रहा है। पदाधिकारियों या कार्यकर्ताओं में कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी किसी भी बात पर मिलकर फैसला लेते हैं। मीडिया में ऐसी टिप्पणियां बेवजह हो रही हैं। उन्होंने ऐसी बातों को अफवाह करार देते हुए कहा कि यह सब भाजपा की सोची समझी चाल है।
हरोली में मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट के लिए दो कनाल भूमि चयनित
- भारत सरकार की उच्च स्तरीय टीम ने किया जगह का निरीक्षण
ऊना, 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य शोध विभाग की एक 10 सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम ने आज मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट की स्थापना के लिए भूमि चयन हेतु हरोली का दौरा किया और सिविल अस्पताल हरोली के साथ लगती दो कनाल भूमि को संस्थान के लिए फाइनल कर लिया। इस टीम की अगुवाई स्वास्थ्य शोध विभाग के सचिव एवं महानिदेशक डॉ. विश्वमोहन कटोच ने की। बाद में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक में उन्होंने जानकारी दी कि भारत सरकार ने पांच राज्यों-आसाम, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू व त्रिपुरा में चालू वित्त वर्ष के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में शोध के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने हेतु पांच मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट स्वीकृत किए हैं। इन यूनिटों की स्थापना के लिए सात करोड़ 90 लाख रूपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। डॉ. विश्वमोहन कटोच ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के हरोली में पांच करोड़ की लागत से यह रिसर्च यूनिट स्थापित होगा और पहली किश्त के रूप में डेढ़ करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी गई है। इस यूनिट में एक करोड़ रूपये से अधिक राशि के अत्याधुनिक उपकरण भी स्थापित किये जाएंगे। यह यूनिट डॉ राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मैडिकल कालेज टाण्डा के साथ सम्बद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह यूनिट राज्य सरकार के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के साथ मिलकर सम्बन्धित ब्लॉक में काम करेगी ताकि राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ इसका बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जा सके। इस यूनिट की गतिविधियों पर एक समिति निगाह रखेगी जिसमें राज्य सरकार, मैडिकल कालेजों, राज्य स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सम्बद्ध एजैंसियों के प्रतिनिधियों के अलावा जाने-माने वैज्ञानिक शामिल होंगे। इस टीम को जिला प्रशासन ने हरोली में मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च यूनिट की स्थापना के लिए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन ने इस टीम से रिसर्च यूनिट की बजट राशि को दोगुना करने का आग्रह भी किया ताकि इस रिसर्च यूनिट में और अधिक सुविधाएं जुटाकर क्षेत्रवासियों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर टाण्डा मैडिकल कालेज के प्रिंसीपल डॉ. अनिल चौहान, ऊना के सीएमओ डॉ. जीआर कौशल और बीएमओ हरोली भी उपस्थित थे।
प्रवासी स्कूली बच्चों को डेंटल किट व फल वितरित
ऊना, 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला रेडक्रास अस्पताल कल्याण समिति की महिला इकाई द्वारा लालसिंघी स्थित प्राइमरी स्कूल में जाकर बच्चों को डेंटल किट, फल, बिस्कुट और मिठाइयां वितरित की गईं। इस स्कूल में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। महिला इकाई ने बाद में हिमोत्कर्ष बाल विद्या निकेतन व कुष्ठ आश्रम जाकर वहां भी यही सामग्री वितरित की। इस अवसर पर दंत चिकित्सक नेहा शर्मा ने विद्यार्थियों को दन्त स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।
ऊना में खाद्यान्नों पर अधिकतम लाभांश सीमा तय
ऊना, , 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला दण्डाधिकारी ऊना ने हिमाचल प्रदेश जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी निरोधक आदेश के अन्तर्गत एक अधिसूचना जारी करते हुए जिला में खाद्य वस्तुओं की बिक्री की अधिकतम थोक व परचून लाभांश सीमा तय की है। अधिसूचना के अनुसार गन्दम, चना, जौ, चावल, मक्की तथा उनसे उत्पादित वस्तुएं, खुली चायपत्ती, कागज, गुड़, शक्कर व खण्डसारी की थोक लाभांश सीमा तीन प्रतिशत जबकि परचून के लिए 5 प्रतिशत निर्धारित की है। इसके अलावा चीनी व दालें थोक 2 प्रतिशत व परचून क्रमश: 4 व 5 प्रतिशत, कोरस, ऊनी कपड़ा व अण्डे पर लाभांश सीमा थोक 3 प्रतिशत व परचून 6 प्रतिशत, डब्बल रोटी थोक व परचून क्रमश: 5 व 7 प्रतिशत, खाद्य तेल, वनस्पति तेल व अन्य मिश्रित वनस्पति तेल की अधिकतम लाभांश सीमा 2 प्रतिशत थोक व 3 प्रतिशत परचून निर्धारित की है। इसी प्रकार अधिसूचना में पत्ते वाली सब्जियों पर थोक लाभांश दर 5 प्रतिशत व परचून 25 प्रतिशत, अन्य सब्जियां थोक 5 व परचून 20 प्रतिशत, प्याज, आलू, अदरक, अरबी थोक तथा सभी प्रकार के फलों पर अधिकतम लाभांश सीमा 5 प्रतिशत तथा परचून बिक्री पर लाभांश सीमा 15 प्रतिशत निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त सॉफट, हार्ड, स्लैक व स्टाक कोक पर प्राप्त माल के आधार पर, होटल ढाबों में मिलने वाला खाना, दूध, दही, पनीर इत्यादि पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्धारित दर के अनुसार जिला में बिक्रय किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार थोक बिक्री लाभांश की गणना के लिए फूडग्रेन, नमक, दाल, गुड़, शक्कर, चीनी इत्यादि एक क्विंटल, सॉफट, हार्ड, स्लैक व स्टाक कोक कम से कम एक बॉक्स वैगन, कपड़ा 10 मीटर, वनस्पति व खाद्य तेल 15 किग्रा, मांस, चिकन, मच्छली, दही व पनीर 10 किग्रा, फल व सब्जियां 20 किग्रा तथा अण्डे की मात्रा एक सौ होनी चाहिए तथा किसी भी थोक व परचून व्यापारी को बिक्रय की गई वस्तु का ग्राहक के पूर्ण विवरण सहित कैश मीमो देना अनिवार्य होगा।
कला जत्थे ने अप्पर अंदौरा व अम्ब में किया सरकार की उपलब्धियों का बखान
ऊना, , 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं से आम आदमी को रूबरू करवाने के लिए ऊना जिला में शुरू किए गए विशेष प्रचार अभियान के दौरान आज जन चेतना कला मंच, झंडूता के सांस्कृतिक जत्थे ने चिन्तपुर्णी विधानसभा क्षेत्र के अप्पर अंदौरा व अम्ब में अपने कार्यक्रम पेश किए और एक साल की उपलब्धियों का बखान किया। अप्पर अंदौरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत प्रधान नरेन्द्र सिंह राणा और अम्ब के कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान रमन कुमार ने की। कला जत्थे के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटकों व गीत संगीत के ज़रिये ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने के अलावा उनसे इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया। नुक्कड़ नाटक में जीवन कुमार, गुरदयाल सिंह, रूप लाल, पवन धीमान, पवन कुमार और नीलम ने गजब का अभिनय किया और युवाओं को कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, राजीव गांधी अन्न योजना, इंदिरा आवास योजना और स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा ब्रह्मी देवी, पवन कुमार और मच्छेन्द्र भारती ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित समूह गान व गीत प्रस्तुत किये। इन कलाकारों के इस गीत को ग्रामीणों में खूब सराहा-हिमाचले दी कराइ ती तरक्कियां, गांव-गांव सडक़ां, घरे-घरे पाणी, सुखां कन्ने लोको असां जिंदगी बिताणी। लोक सम्पर्क विभाग के रूप लाल ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों में प्रचार सामग्री वितरित की।
मुख्यमंत्री का कांगडा़ प्रवास 28 से
धर्मशाला, 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । -मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 28 दिसम्बर से कांगड़ा के चार दिवसीय प्रवास पर बाद दोहपर गगल पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री नई दिल्ली से हैलीकाप्टर द्वारा 2 बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के थ्रोट पहुंचेेंगे। यहां मुख्यमंत्री चम्बी-थ्रोट सडक़ पर बनने वाले पुल का लोकार्पण करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यहां वह लोगों की समस्यायें भी सुनेंगे। यह जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस दिन मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम धर्मशाला के परिधि गृह में होगा। मुख्यमंत्री 29 दिसम्बर को धर्मशाला से प्रात: 9 बजे इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के मंगवाल के लिए रवाना होंगे, जहां वह कंदरोडी-पक्काटियाला मार्ग पर बने मंगवाल खड्ड पुल को जनता को समर्पित करेंगे। इसके बाद वह डाहकुलाडा में छौंछ खड्ड पर प्रस्तावित चैनलाईजेश्न परियोजना की आधारशिला रखेंगे तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर सवा दो बजे मुख्यमंत्री इन्दौरा-रे सडक़ पर बनने वाले सुरदवाह खड्ड पुल का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद इन्दौरियां-मंड-मियानी-पारल सडक़ पर बने टांडा पत्तन पुल का लोकार्पण करेंगे। वीरभद्र इसके बाद काठगढ़ के शिवमंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम नूरपुर के लोक निर्माण विश्राम गृह में होगा। प्रवक्ता ने बताया कि 30 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नूरपुर से सुलह विधानसभा क्षेत्र के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11:30 बजे कुरल में उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंंगे। वह नौरा में राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन को जनता को समर्पित करने के बाद जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पालमपुर के लिये रवाना होंगे जहां वह स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में लोगों की समस्यायें सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पालमपुर से धर्मशाला के लिये रवाना होंगे। यहां मुख्यमंत्री धर्मशाला नगर के लिये शहरी विकास मंत्रालय की योजना के तहत प्रस्तावित ’’निर्माण परियोजना एवं धर्मशाला शहर में विभिन्न सडक़ों को उन्नयन‘‘ नामक परियोजना का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री धर्मशाला में ही कांगड़ा सहकारी बैंक के डाटा केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। यहां मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओंं का निदान भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे धर्मशाला से हैलीकाप्टर द्वारा शिमला के लिये रवाना होंगे।
फिटर व वैल्डर के सीधे साक्षात्कार 6 जनवरी को
धर्मशाला, 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । बेस कारपोरेश्न लिमिटेड, सोलन द्वारा फिटर एवं वैल्डर हेतु क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में प्रात: 10 बजे से साक्षात्कार लिये जायेंगे। यह जानकारी देते हुये क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि फिटर एवं वैल्डर इन पदों में से 150 पद गैर आईटीआई के प्रार्थियों हेतु तथा 20 पद आईटीआई से योग्यता प्राप्त प्रार्थियों के लिये रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिये आवेदन करने वाले पुरूष प्रार्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिये तथा प्रार्थी 10वीं पास होने के साथ आईटीआई डिपलोमा होना चाहिये जबकि गैर आईटीआई प्रार्थी 12वीं पास होना चाहिये।
लघु बचत योजनाओं में हुए 113$ 89 करोड़ जमा
धर्मशाला, 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में लघु बचत योजनाओं के अन्र्तगत अक्तूबर माह तक 113 $89 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित हुई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 39$ 77 करोड़ रुपये अधिक है। यह जानकारी राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड, हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रकाश करड़ ने आज जिला प्रशासन के साथ लघु बचतों से सम्बन्धित विषयों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये दी। उन्होंने बताया कि जिला में वर्तमान में महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना के तहत 1950 तथा एसएएस एजेन्सी योजना के अन्र्तगत 1275 एजेन्ट कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर एडीएम राकेश शर्मा ने उपाध्यक्ष एवं अन्य लोगों का स्वागत करते हुये सभी लोगों से लघु बचत पर ध्यान केन्द्रीत करने का आग्रह करते हुये कहा कि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। लघु बचत से न केवल व्यक्तिगत या पारिवारिक लाभ होता है बल्कि राष्ट्र को भी विभिन्न योजनाओं के लिये धन प्राप्त होता है। हमें बच्चों में बचपन से ही बचत की आदत डालनी चाहिये। उन्होंने जिला में चलाई जा रही विभिन्न लघु बचत येाजनाओं तथा गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त सर्वश्री जयपाल योगी, संजय राघव, बलवीर कुमार एवं लघु बचत सहायक रमेश प्रधान भी उपस्थित थे।
भाजपा की बौखलाहट की उपज है चार्जशीट: बाली
धर्मशाला, 26 दिसम्बर, ( विजयेन्दर शर्मा) । परिवहन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश भाजपा द्वारा पिछले दिन राज्यपाल को प्रस्तुत चार्जशीट को उसकी बौखलाहट और हताशा की उपज बताते हुये कहा है कि सत्ताविहीन होकर भाजपा नैराश्य के घोर अंधकार में डूब चुकी है। इसके अतिरिक्त वर्तमान कांग्रेस सरकार ने गत दिन हमीरपुर में अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर जो रैली आयोजित की थी, उसकी सफलता से परेशान होकर भाजपा अनाप-शनाप कार्य और बयानबाज़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने उन पर लगाये गये झूठे और आधारहीन आरोपों के लिये 15 दिन में क्षमा नहीं मांगी तो वह उन सभी व्यक्तियों पर मानहानि का दावा दायर करेंगे। वह आज धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा राजनैतिक द्वेष की भावना से कार्य कर रही है और उन्होंने अपने भाषण स्पष्ट किया था कि राजनैतिक तौर पर बिना सुबूतों के जो आरोप लगाये जायेंगे उसका वह और उनकी पार्टी कानूनी तौर पर जबाव देेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि उनके लिये राजनीति उतना महत्तव नहीं रखती जितना कि उनका स्वयं एवं परिवार का मान सम्मान। भाजपा ने आज तक उन पर जितने भी आरोप लगाये हैं, उन्हें वह कभी साबित नहीं कर पाई। भाजपा शासन के दौरान उन पर या अन्य कांग्रेसी नेताओं पर मामला बनाने के बाद जब सरकार के अधिकारी इन मामलों को सुबूतों के अभाव में बंद करने की अनुशंसा करते तो सरकार उस मामले की दोबारा जांच करने को कहते परन्तु उन पर ही कभी भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाये। भाजपा की इन्हीं नीतियों के चलते प्रदेश को 4 हजार करोड़ रुपये की स्की विलेज परियोजना से वंचित होना पड़ा। हजारों युवा बेरोजगार रह गये। उस सरकार के नकारात्मक दृष्टिकोण के चलते प्रदेश को बडा नुक्सान उठाना पड़ा और उसके बाद से आज तक राज्य में कोई भी पर्यटन की बडी परियोजना नहीं आई है। भाजपा की आदत हिमाचल को पीछे धकेलने की रही है। बाली ने कहा कि भाजपा ने अपनी चार्जशीट में उन पर शामलात ज़मीन खरीदने का जो आरोप लगाया है, वह बेबुनियाद, तथ्यविहीन और झूठा है। अगर किसी पूर्व मुख्यमंत्री को राज्य के कानूनों की जानकारी न हो तो फिर तो भगवान ही मालिक है। उन्होंने यह ज़मीन पटियाला के राजपरिवार से खरीदी है और राजस्व रिकॉर्ड में यह ज़मीन नलिनी सिंह और राजेन्द्र कौर के नाम थी। उन्होंने विधानसभा चुनावों के समय इस ज़मीन का जिक्र अपने हल्फनामें में भी किया था और इस ज़मीन की रजिस्ट्री भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही हुई थी। उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान शामलात ज़मीन की रजिस्ट्रियां होती थीं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने इन झूठे आरोपों के लिये माफी नहीं मांगी तो जो व्यक्ति राज्यपाल को चार्जशीट सौंपते वक्त उपस्थित थे तो वह उन सभी पर मानहानि का मामला दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के नेताओं की पोल खोलने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने दावा करते हुये कहा कि अगर भाजपा अगले तीन महीने के दौरान उनके विभागों में एक भी पैसे की हेराफेरी साबित कर दे तो वह राजनीति कसे संन्यास ले लेेंगे। परन्तु अगर ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा नेता भी संन्यास के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा न ही विधानसभा के अंदर विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है और न ही सदन के बाहर रचनात्मक रवैया। उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुये कहा कि पिछले एक साल के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है और लोगों को बेहतर किस्म की एस-31 चीनी मुहैया करवाई जा रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा ने 15 दिन के अंदर इन आरोपों के लिये माफी नहीं मांगी तो वह उन्हें मानहानि का नोटिस भेजेंगे। उनकी अगली प्रेस वार्ता हमीरपुर, शिमला या धर्मशाला में होगी, जिसमें वह चौंकाने वाले तथ्य प्रस्तुत करेंगे और सभी को सच्चाई का पता लग जायेगा।
शाहपुर विस क्षेत्र के उपलब्धियों पर बनेगी पुस्तिका: केवल
धर्मशाला, 26 दिसम्बर-हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में विकास की नई ईबारत लिखी है तथा प्रदेश के विकास की नई ऊंचाईयां कायम की हैं। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी पेयजल, सड़क, शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी गई है। यह विचार उपाध्यक्ष, वन निगम श्री केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर में लोगांे की समस्याआंे को सुनने के पश्चात् अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर शीघ्र ही एक पुस्तिका प्रकाशित की जायेगी जिससे लोगों तक क्षेत्र के विकास कार्यांे की जानकारी पहंुच सके। इस अवसर पर सामान्य उद्योग के निदेशक श्री देव दत्त शर्मा, श्री सुशील शर्मा, श्री शशिकांत, श्री अजय, श्री बबली, श्री इकबाल मिंटा, श्री सुखजीवन सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें