आदर्श घोटाले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक न किए जाने पर भाजयुमो ने किया प्रचंड प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के दोहरे मापदंड एवं आदर्श सोसायटी घोटाले के आरोपियों को बचाने के मुददे पर आज प्रचण्ड प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नौजवान भाजपा केन्द्रीय कार्यालय से कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास की तरफ कूच किये लेकिन दिल्ली पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर युवाओं को रोकने की भरपूर कोशिश की। जहां पर युवा मोर्चा के नौजवानों एवं पुलिस के बीच जबरदस्त टकराव हुआ। जिसके बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पार्लियामेंट थाने ले गर्इ। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुर्इ केन्द्र सरकार सुबह से शाम तक भ्रष्टाचार करती है और इनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी भ्रष्टाचार रोकने पर प्रवचन देते हैं। आदर्श सोसायटी उन शहीद परिवारों के लिए बनार्इ थी जिन सैनिकों ने सीमा पर देश की आन, बान एवं शान के लिए अपनी जान गवार्इ थी। लेकिन कांग्रेस ने उन शहीदों का अपमान करते हुए उन फ्लेटों को भी हथियाने का काम किया है और अरबों खरबों रूपया खर्च करके बनाए गए आयोग की सिफारिश को भी केन्द्र सरकार के इशारे पर राज्यपाल ने उसकी जांच पर रोक लगा दी। यह अपमान सिर्फ शहीद परिवारों का ही नहीं है बल्कि पूरे देश का अपमान है। भ्रष्टाचार पर राहुल गांधी का दोहरा मापदंड किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकत्र्ता इस कृत्य की घोर निन्दा करता है और यह प्रदर्शन सांकेतिक प्रदर्शन है जब तक इस आदर्श सोसायटी के एक-एक आरोपियों का नाम सामने नहीं आ जाता है, भारतीय जनता युवा मोर्चा चैन से नहीं बैठेगा। कांग्रेस पार्टी इन्हीं भ्रष्टाचार और कुशासन के कारण हाल में हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पा चुकी है। इससे इनको सबक लेना चाहिए और आरोपियों को बचाने की कोशिश न करके उन्हें सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
मुकेश अग्रिहोत्री आज हरोली हलके में 1.90 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे
ऊना, 27 दिसंंबर ( विजयेन्दर शर्मा) । उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री शनिवार 28 दिसंबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 90 लाख रूपए लागत की 4 सिंचाई व 1 जलापूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उद्योग मंत्री सुबह 10.30 बजे पंजावर के मुहल्ला राजपूतां में 49 लाख 82 हजार लागत की सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे जिससे 29 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। इसके बाद 11 बजे उद्योग मंत्री खड्ड में 27.32 लाख लागत की जलापूर्ति योजना इलाकावासियों को समर्पित करेंगे जिससे करीब 3500 की आबादी लाभान्वित होगी। उद्योग मंत्री 11.30 बजे बढेडा मेहरां में 38.36 लाख लागत के सिंचाई नलकूप का उद्घाटन करेंगे जिससे 32 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा हासिल होगी। दोपहर 12 बजे वह पालकवाह झुग्गियां में 36.47 लाख और 12.30 बजे टाहलीवाल में 37.94 लाख लागत की सिंचाई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे जिनसे क्रमश: 38 व 32 हैक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। उद्योग मंत्री 2.30 बजे बढेडा अप्पर में जन समस्याएं सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव हरोली में होगा।
मुलुंड समारोह में हार्ले डेविडसन बाइक रैली को श्रेयस तलपदे ने हरि झंडी दिखाई..
मुलुंड फेस्टिवल बहुत जोड़ों सोरो से मनाया जा रहा है सेवक चरण सिंग सपरा कि तरफ से हार्लि डेविडसन बाइक रैली का आयोजन किया गया था जिसको बल्ल्योवो स्टार श्रेयस तलपडे ने चरण सिंह सपरा के साथ मिलकर रैली को हरि झंडी दिखाई...मुलुंड के लोगो ने इस कार्यक्रम में बहुत बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने जोश को लोगो तक पहुँचाया...इस रैली में हार्लि डेविडसन के 35 बाइक प्रेमियों ने हिस्सा लिया और मुलुंड के सड़कों अपना जोश दिखाया...यह रैली मुलुंड पूर्व के फायर ब्रिगेड से शुरू होकर मुलुंड वेस्ट निर्मल लाइफ स्टाइल पर खात्म हुआ... यह उत्सव सेवक गैर सरकारी संगठन के अध्यक्ष चरण सिंह सपरा विधान परिषद के सदस्य द्वारा आयोजित किया गया था . मुलुंड त्योहार बाइक रैली के अलावा गायन, नृत्य, चित्रकला और रंगोली आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था... . लोग श्रेयस तलपदे और बाइक की एक झलक पाने के लिए एकजुट हो गए थे... मुलुंड महोत्सव की " मस्ती - मोहब्बत मेल" हर निवासी के दिलों में बसा है यह मज़ा , प्यार और एकजुटता का एक अविस्मरणीय फेस्टिवल है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें