हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (29 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2013

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (29 दिसंबर)

लोकसभा में लोकपाल बिल पारित होना एक ऐतिहासिक निर्णय

शिमला, 29   दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कांगड़ा जिला के धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा में लोकपाल बिल पारित होना एक ऐतिहासिक निर्णय है, जिसका श्रेय सामाजिक कार्यकर्ता श्री अन्ना हजारे तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं अन्य वरिष्ठ सांसदों को जाता है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश के उन अग्रणी राज्यों में है जहां वर्ष 1983 में लोकायुक्त की नियुक्ति की गई तथा श्री टी.वी.आर. टाटाचारी पहले लोकायुक्त नियुक्त किए गए। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त अधिनियम को और अधिक शक्तियां प्रदान करने के लिए इसमें संशोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि विपणन अधिनियम को भी संशोधित किया जाएगा ताकि इसे और सशक्त एवं मौजूदा परिपेक्ष्य में सार्थक बनाया जा सके।  मुख्यमंत्री से जिला बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने भी भेंट कर धर्मशाला में सर्किट बैंच स्थापित करने की संस्तुति का आग्रह किया, क्योंकि भरमौर, तीसा तथा कांगड़ा जिला के दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों को शिमला जाना पड़ता है।  अनुबन्ध आधार पर नियुक्त पंचायत सचिवों के एक अन्य प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। उनकी नियुक्ति 15 वर्ष पूर्व की गई थी तथा आज भी वे अनुबन्ध आधार पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सेवाओं को नियमित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इससे पूर्व, शीतकालीन प्रवास के प्रथम चरण में आज कांगड़ा जिला पहुंचे मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह का धर्मशाला में भव्य स्वागत किया गया।  परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली, शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, विधायक श्री अजय महाजन एवं श्री पवन काजल, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री जगदीश सिपहिया, हि.प्र राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र काकू, कांगड़ा के उपायुक्त श्री सी.पालरासू, कांग्रेस नेताओं एवं स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

जनता ने पानी की अनियमित आपूर्ति बारे शिकायत की, उद्योग मंत्री पहुंच गए गांव , मौके पर किया स्कीमों का निरीक्षण 
  • 3 दिन में चालू होंगी दो स्कीमें 

himachal news
ऊना,  29   दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । हरोली विधानसभा क्षेत्र के अप्पर बढेहड़ा व लोअर बढेहड़ा में सिंचाई व जलापूर्ति स्कीमों से पानी की अनियमित आपूर्ति की शिकायत मिलने पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री आज इन दोनों पंचायतों का दौरा करके मौके पर आईपीएच की स्कीमों का निरीक्षण किया । आईपीएच विभाग के एसई एनके त्रिवेदी व एक्सियन मुकेश हीरा सहित निचले स्तर के तमाम विभागीय अमले को उन्होंने मौके पर तलब किया था । उद्योग मंत्री की शनिवार रात्रि  बढेहड़ा मेंं आयोजित जनसभा में एक ग्रामीण ने उद्योग मंत्री के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी कि गांव में पेयजल की आपूर्ति सुचारू न होने से लोग दिक्कत में हैं। इस पर उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में एलान किया था कि वह सुबह ही अप्पर बढेहड़ा व लोअर बढेहड़ा का दौरा करेंगे और खुद मौके पर आईपीएच की स्कीमें जांचेगे। आईपीएच के आला अधिकारियों से लेकर पंप आप्रेटरों तक को सुबह मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। उद्योग मंत्री ने आज दोनों पंचायतों में पहुंच कर पहले ग्रामीणों की बात सुनी, फिर अफसरों से वस्तुस्थिति बयान करने को कहा। आईपीएच अधिकारियों ने उन्हें बताया कि दोनों पंचायतों में सिंचाई व पेयजल के जो नलकूप हैं , उनमें 76 नंबर नलकूप दो साल से खराब है जबकि 73 नंबर नलकूप के टैंडर कर दिए गए हैं। बाकी के नलकूपों की भी उद्योग मंत्री को जानकारी दी गई। उद्योग मंत्री ने एलान किया कि 109 नंबर नलकूप अगले 3 दिन में और बढेहड़ा स्थित नाबार्ड का नलकूप दो दिन में रिपेयर करके चालू कर दिया जायेगा। इसी तरह 76 नंबर नलकूप जनवरी के अंत तक क्रियाशील कर दिया जायेगा। उन्होंने 59 नंबर नलकूप की रिपेयर के लिए 4 लाख रूपए देने की घोषणा की और 2006 में बनी बढेहड़ा जलापूर्ति योजना के संवर्धन के लिए एक सप्ताह के भीतर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बढेहड़ा के लबाना माजरा में वाटर टैंक बनाने और पहाड़ी मोहल्ले में टयूवबैल की डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए। 
                            
उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली हलके के हर खेत को पानी और इलाके की जनता को पेयजल की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करना उनका शुरू से ही महत्वपूर्ण एजेंडा रहा है। कांग्रेस सरकार के पूर्व कार्यकाल में उन्होंने हरोली हलके में नलकूपों का जाल बिछाने का भागीरथी कार्य शुरू किया था  और विभिन्न गांवों में नलकूप लगाए गए थे । प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद समूचे हरोली विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई योजनाओं को युद्ध स्तर पर गति प्रदान की  गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की शिकायत दूर करना उनकी प्राथमिकता है और यही कारण है कि वह आम आदमी द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए खुद पानी की स्कीमों का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा हरोली विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व जलापूर्ति योजनाओं को सुदृढ़ करने के लिए नई पंपिंग मशीनरी लगाई जा रही है जिस पर 32 लाख 63 हजार 800 रूपए खर्च किए जा रहे हैं। इस एक वर्ष की अवधि में 1 करोड़ 10 लाख रूपए खर्च करके हरोली हलके में 179 होदियां बनाई गई हैं जिनमें 12 हजार 882 रनिंग मीटर पाईप बिछाई गई है। इस अवधि में हरोली विधानसभा क्षेत्र में साठ लाख रूपए खर्च करके 676 सार्वजनिक नल लगाए गए हैं जिनमें 46, 458 मीटर पाईप बिछाई गई है। 
    
उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले कल ही उन्होंने 2 करोड़ लागत की पानी की  5 योजनाएं जनता को समर्पित की हैं जिनमें 4 सिंचाई व 1 जलापूर्ति योजना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं के शिलान्यास पूर्व कांग्रेस शासन में उन्होंने स्वयं किये  थे और टयूवबैल ड्रिल भी कर लिए गए थे लेकिन पांच साल के भाजपा शासन में इनका काम ठप्प पड़ा रहने से ये चालू नहीं हो पाए थे। प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार के सत्तासीन होने के बाद उन्होंनेे इन योजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करवाकर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी, एक्सियन मुकेश हीरा, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा , हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , बीडीसी उपाध्यक्ष अश्विनी जसवाल, अप्पर बढेहड़ा के प्रधान राकेश पिंकी, हंसराज, पवन राणा, दिनेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हरोली हलके में भाजपा को झटका , 5 सक्रिय भाजपा वर्कर अपने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

himachal news
ऊना,  29   दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) ) हरोली विधानसभा क्षेत्र में एक साथ 5 सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी को अलविदा कहकर उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कांग्रेस में शामिल हो जाने से भाजपा को गहरा झटका लगा है। गत रात्रि  अप्पर बढेहड़ा की जनसभा में भाजपा के 5 सक्रिय कार्यकर्ता राजेश कुमार सुपुत्र सुभाष चंद ठाकुर, महिन्द्र सिंह पुत्र जगदीश राम, दीपक ठाकुर पुत्र होशियार सिंह, विक्रम पुत्र केवल सिंह व काका पुत्र रामपाल शर्मा  अपने साथियों सहित भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो गए। उद्योग मंत्री ने हार पहनाकर उनका कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया। इन सभी कार्यक र्ताओं ने कहा कि वे उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के विकास के साथ - साथ गांव व गरीब की सेवा के एजेंड़े से अत्यंत प्रभावित हुए हैं और हरोली के विकास को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा छोडक़र अपने समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हुए  इन सभी युवाओं को पार्टी में बराबर समान दिया जायेगा। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर , प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, जिला परिषद सदस्य नीलम मनकोटिया, बीडीसी उपाध्यक्ष अश्विनी जसवाल , हंसराज, व अप्पर बढेहड़ा के प्रधान राकेश पिंकी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

चार्ज शीट केवल झूठ का पुलिंदा

हमीरपुर-29   दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) ) भाजपा द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपी गई कथित चार्ज शीट केवल झूठ का पुलिंदा है।  यह बात राज्य खेल परिषद के निदेशक एवं कांग्रेस नेता अरूण ठाकुर ने हमीरपुर में कही। उन्होनें कहा कि अगर भाजपा के अरोपों में इतना दम है तो वे इस बारे में एफेडेविट देने में क्यों डर रहे हैं। गुटों में बंटी हुई भाजपा जनता का ध्यान कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से भटकाने के लिए अब ओछे हथकंडो पर उतर आई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में  सूबे मेें कांग्रेस एकजुट है और चारों संसदीय सीटों पर कांग्रेस के मजबूत होने के कारण लोकसभा चुनावों में भाजपा को परास्त होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ संयमित भाषा का प्रयोग करें। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सांसद को जनता की याद आती है। उन्होनें कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को सैर-सपाटा करने वाला अभिनेता टाईप सांसद नहीं चाहिए बल्कि ऐसा सांसद चाहिए जो जनता के बीच रह कर जनता की समस्याओं को हल कर सके।  अरूण ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर के सांसद जनता की समस्याओं को हल करने की बजाए अलोकतंत्रीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जिसका जबाव जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में देगी।  कांग्रेस सरकार ने एक साल के कार्यकाल में  समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है और अगले चार सालों में लोकहित से जुड़े कार्यक्रमों को गति प्रदान कर प्रदेश को आर्दश राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।

टकारला और बडूही में किया विशेष प्रचार 

himachal news
ऊना,  29   दिसंबर  (विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाये गये विशेष प्रचार अभियान के आज पांचवे दिन जन चेतना मंच झण्डूता के कलाकारों ने ग्राम पंचायत टकारला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां बताईं। इस अवसर पर वर्तमान सरकार द्वारा अब किये गये विकासकार्यों पर आधारित पुस्तक महत्वपूर्ण निर्णय प्रमुख उपलब्धियां भी लोगों में वितरित कीं। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति में नीलम ने चम्बियाली परिधान में चम्बा का प्रसिद्ध लोकगीत प्रस्तुत करके जिला चम्बा की संस्कृति से लोगों रूबरू करवाया। इसके उपरान्त मच्छेन्द्र भारती ने पंजाबी गीत प्रस्तुत करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कलाकारों द्वारा 'घासा रामÓ नामक एक हास्य लघु नाटिका का मंचन करके लोगों को जहां लोटपोट किया, वहीं प्रदेश सरकार की कौशल विकास भत्ता, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, परिवहन निगम की बसों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क यात्रा सुविधा इत्यादि जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने निर्धन परिवारों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत टकारला के प्रधान विजय कुमार ने कलाकारों का धन्यवाद करते हुए लोगों से आग्रह किया कि कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से बताई गई विभिन्न स्कीमों से लाभ उठाकर अपने आजीविका को सुदृढ़ बनाएं। उन्होंने लोगों का आहवान करते हुए कहा कि पुस्तक में प्रकाशित विभिन्न स्कीमों को अपने तक ही सीमित न रखें बल्कि और लोगों को भी इस बारे जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोग इन स्कीमों का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर उप-प्रधान गुरमेल चन्द तथा वार्ड पंच रणजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे। इसके उपरान्त ग्राम पंचायत बडूही में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस अवसर पर पंचायत प्रधान मेहर चन्द ने विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश के बीच में जाकर ऐसे कार्यक्रमों से आम आदमी को सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी हासिल होती है, जिसका वह फायदा उठाकर स्वावलम्बी बन सकते हंै।

छौंछ खण्ड के तटीयकरण पर 180 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे : श्री वीरभद्र सिंह

himachal news
धर्मशाला, 29 दिसम्बर-(विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के समग्र विकास के प्रति कृतसंकल्प है तथा सभी क्षेत्रों का समान एवं संतुलित विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और गत एक वर्ष के दौरान जिले में विकास की दृष्टि से अनेक मील पत्थर स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री आज कांगड़ा जिले के गंगथ विधानसभा क्षेत्र के मंगवाल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने मंगवाल खण्ड पर कंदरौरी-पक्का टाला मार्ग पर 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन किया। उन्होंने 180 करोड़ रुपये की लागत से डाह- कुल्हाड़ा में निर्मित होने वाली छौंछ खण्ड तटीयकरण परियोजना का शिलान्यास भी किया। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा स्वच्छ परम्पराओं की राजनीति की है तथा सुशासन पर विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के प्रति उन्होंने कभी भी बदल की भावना से कार्य नहीं किया, जबकि श्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने उनके विरूद्घ लगातार झूठे मामले बनाए। परन्तु वह हमेशा पाक-साफ होकर निकले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी भी खेल संगठन के खिलाफ नहीं है, परन्तु सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह उसकी कार्यप्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित बनाए। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने नियमों को ताक पर रखकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) को कीमती जमीन मात्र एक रुपये के पट्टे पर दी। बाद में, सरकार को सूचना एवं स्वीकृति के बिना एसोसिएशन को कंपनी में बदल दिया गया। यहां तक की खिलाडिय़ों के लिए बने छात्रावास को पांच सीतारा होटल में बदल दिया गया और एचपीसीए ने इस संपत्ति पर व्यवसायिक गतिविधियां भी आरम्भ कर दी, जो पट्टा भूमि पर मान्य नहीं थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के खिलाफ सौंपी गए आरोप पत्र पर कार्रवाई करना सरकार का नैतिक कत्र्तव्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी बेकसूर को तंग नहीं किया जाएगा जबकि दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में देश के सभी बड़े राज्यों में आदर्श बनकर उभरा है, जिसका श्रेय कांग्रेस सरकारों को जाता है। प्रदेश के तीव्र विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अथक प्रयास किए और प्रदेश को भावनात्मक एकता के सूत्र में बांधे रखे है। जबकि भाजपा सरकार ने हमेशा ही क्षेत्रवाद तथा अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उत्पीडऩ की राजनीति पर विश्वास किया।  मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिले के गंगथ में उप-तहसील आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र के चार राजकीय उच्च पाठशालाओं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की, जिनमें राजकीय उच्च पाठशाला, दागला, मंगवाल, घोरान तथा कन्दरौरी शामिल है। उन्होंने ग्राम पंचायत दागला में आर्युवैदिक डिस्पैंसरी खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कन्दरौड़ी सड़क को सुधारने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मंगवाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरम्भ करने की संभावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य का चहुमुखी विकास सुनिश्चित बनाया है। उन्होंने छौंछ खड्ड तटीकरण परियोजना के शिलान्यास के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के शिलान्यास से क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय को 03 अप्रैल, 2013 को कांगड़ा जिला के इन्दौरा तहसील की छौंछ खड्ड के तटीकरण की 179$59 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जमा करवाई थी, जिससे 19 दिसम्बर, 2013 को केन्द्र द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।  उन्होंने कहा कि धर्मशाला शहर के लिए 21 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिससे शहर के लगभग 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर इस वित्त वर्ष के दौरान 148 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। 1075 बस्तियों को पेयजल तथा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में 240 हैंडपम्प स्थापित किए जा रहे हैं। इसके पश्चात्, मुख्यमंत्री ने इंदौरा-रे मार्ग पर 2$90 करोड़ रुपये की लगात से निर्मित होने वाले सुरदवां खण्ड पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने बैन-इंदौरियां-मंड मियानी-परल मार्ग पर 9$47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टांडा-पत्तन पुल का उद्घाटन भी किया। पूर्व विधायक श्री बोध राज, पूर्व मंत्री श्री विक्रम कटोच तथा लोक सभा के पूर्व सांसद श्री चन्द्र कुमार ने भी इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित किया। विधायक श्री मनोहर धीमान ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को विधानसभा क्षेत्र के लोगों की विभिन्न मांगों बारे भी अवगत करवाया। कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा, विधायक सर्वश्री अजय महाजन एवं श्री पवन काजल, राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया, राज्य खादी बोर्ड के सदस्य सचिव एवं युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री मनमोहन कटोच, पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री गगन सिंह कटोच, कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक श्री सुनील पाधा, उपायुक्त कांगड़ा श्री सी$ पालरासू, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ श्री आर$के$ शर्मा, इंजीनियर-इन-चीफ शाहनहर श्री एम$एस$ कंवर, प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ज्वालामुखी स्कूल में जल्द ही एक करोड़ की लागत से साईंस ब्लाक बनकर तैयार हो जायेगा

धर्मशाला, 29 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज  यहां बताया कि ज्वालामुखी स्कूल में जल्द ही एक करोड़ की लागत से साईंस ब्लाक बनकर तैयार हो जायेगा। इसके लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। इसका शिलान्यास हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वालामुखी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में संजय रतन ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील रतन विशेष तौर पर मौजूद थे। संजय रतन ने बताया कि ज्वालामुखी कन्या पाठशाला में जमा दो की कक्षायें अप्रैल में बैठ जायेंगी व वहां से प्राईमरी स्कूल को यहां लाया जायेगा। इसके लिये दो कलान जमीन स्कूल को और दी जायेगी। व परिसर में जल्द ही चारदीवारी का प्रावधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में राजनिति किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं की जायेगी। संजय रतन ने दलील दी कि स्कूल मेनेजमेंट कमेटी का काम स्कूल के रोजाना कामकाज में दखल देना नहीं है। बल्कि परिसर में बेहतर महौल स्थापित करना  है। लिहाजा एम एस सी भी अपना काम करने का तरीका बदलें।  संजय रतन ने बताया कि वह 31 दिसंबर के बाद किसी भी स्कूल के समारोह में नहीं जायेंगे।  उन्होंने कहा कि वह सालाना समारोह के आयोजन के विरोधी नहीं हैं। लेकिन चाहते हैं कि इनके लिये भी कोई समय सीमा तय की जाये। संजय रतन ने  कहा कि वह नहीं चाहते कि किसी भी तरह स्कूलों का परिक्षा काल प्रभावित हो। लिहाजा जो भी कार्यक्रम होंगे वह वह 31 दिसंबर के बाद नहीं होंगे।  संजय रतन ने कहा कि वह बातों में विशवास नहीं करते , लिहाजा वह इस मामले को सरकार के समक्ष जल्द ही उठायेंगे। ताकि आने वाले दिनों में इसके लिये कोई प्रावधान बने सके। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वह अपना जोर स्कूल की बेहतर परफारमेंस पर दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे मेरिट लेकर आ सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि निर्धन और निर्बल वर्ग सरकार की नीतियों एवं नियोजन का केंद्र बिंदु है तथा प्राथमिकता के आधार पर इन वर्गों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या अधिक है, जिससें निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने कौशल विकास भत्ता महत्वकांशी योजना आरंभ की है। जिसका फायदा प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा अपनी दक्षता को बढ़ाकर रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो इसके लिए कौशल विकास भत्ते की शर्तों में सरलीकरण किया गया है। इस मौके पर स्कूल के प्राधानाचार्य  ओ पी वशिष्ठ ने वार्षिक लेखा जोखा रखा व एस एम सी प्रधान अजय कपूर ने मुख्यतिथि का स्वागत किया।  इससे पहले संजय रतन ने स्कूल की स्मारिका ज्वालेशवरी का विमोचन भी किया।   मंडल कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्दर सिंह राणा , महामंत्री सत्य पाल शर्मा , युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा एवं मंदिर न्यास के सदस्य भवानी दत्त शास्त्री , नगर पंचायत अध्क्षा अनिल प्रभा , बी डी ओ देहरा मनीश शर्मा व आर के एस मेंबर वी के शर्मा भी थे। स्कूल में साँस्कृतिक कार्यक्रम भी हुये व मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल में विशाल प्रिति भेज का आयोजन भी किया गया था।

कांग्रेस विकास कर रही है, भाजपा आलोचना

धर्मशाला, 29 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री  विद्या स्टोक्स ने आज यहां कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जहां एक साल के कार्यकाल में स्कूली बच्चों, युवाओं, बेरोजगारों, कर्मचारियों, किसानों बागवानों  के साथ-साथ समाजके हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है वहीं विपक्षी दल भाजपा ने पिछले एक साल से जनता को केवल भ्रमित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिनमें सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम इत्यादि शामिल हैं। प्रदेश में भी इन सभी निर्णयों को प्रभावी तरीके से कार्यान्वित किया गया है ताकि लोग व्यापक तौर पर लाभान्वित हो सके। सरकार ने हाल ही में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राजीव गांधी अन्न येाजना आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया तथा पार्टी के नेताओं ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।  स्थानीय विद्युत विश्राम गृह में  पत्रकारों को संबोधित करते हुये विद्या स्टोक्स ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को स्वच्छ पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान 1327 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया गया तथा जल अभाव वाले क्षेत्रों में 1315 हैंडपम्प लगाए गए। कांगड़ा जि़ले के इन्दौरा तहसील में छौंछ खड्ड के तटीकरण के लिए 179.59 करोड़ रुपये की डी.पी.आर. केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की गई है। धर्मशाला शहर के लिए 21 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिससे शहर के लगभग 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 139.10 करोड़ रुपये की चार पेयजल आपूर्ति योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। व केन्द्र द्वारा मनाली पेयजल आपूर्ति योजना के लिए 15.04 करोड़ रुपये, कुल्लू पेयजल आपूर्ति योजना के लिए 22.74 करोड़ रुपये, मण्डी पेयजल आपूर्ति योजना के लिए 82.18 करोड़ रुपये तथा रामपुर पेयजल योजना के लिए 19.14 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। भाजपा द्वारा सरकार के खिलाफ  राज्यपाल को सौंपे गए आरोप पत्र से सम्बन्धित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बौखला गए हैं और कांग्रेस सरकार पर झूठा दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी सरकार के एक वर्ष केे कार्यकाल पर आरोप पत्र नहीं दिया गया है। प्रदेश भाजपा ने कुठित मानसिकता के साथ झूठ के पुलिंदे के तौर पर चार्जशीट बनाई है जो राज्य में एक नई रीति और नई परम्परा भाजपा ने शुरू की है।

युवा नशे से दूर रहें

धर्मशाला, 29 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोरपाई में भी सालाना समारोह में शिरकत की। स्कूल परिसर में पहुंचने संजय रतन का जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में संजय रतन ने कहा कि खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का जीवन में अत्यंत महत्व है, विद्यार्थियों तथा युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। संजय रतन ने युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशों के कारण ही युवा पीढ़ी पत्तन की ओर अग्रसर हो रही है, नशों का सेवन करने से शारीरिक दुबर्लता के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक तौर भी विघटन होता है इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होकर मेहनत करनी चाहिए। स्कूल के प्राधानाचार्य  सतीश शर्मा ने उन्हें शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। एस एम सी प्रधान सोनी कुमार ने भी अपने विचार रखे। सिहोरपाई में उनसे ग्रामीणें के कई प्रतिनिधिमण्डल सडक़, पानी, बिजली और बस इत्यादि की समस्याओं को लेकर मिले। उन्होंने सभी आए हुए प्रतिनिधिमण्डलों की समस्याओं को सहजता से सुना और इनमे से अधिकतर का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष समस्याएं शीघ्र निपटारे के लिए संबधित विभागों को दी गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक संजय रतन  ने सभी विभागों को आदेश दिए कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का व्याापक प्रचार प्रसार किया जाये, ताकि आम आदमी को सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ पात्र लोगों को इनका लाभ भी प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रचार और प्रसार के लिए समय-समय पर पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों को आयोजन किया जाये, जिसमे चुने हुए पंचायती राज प्रतिनिधियों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों को भी आमंत्रित किया जाए।

मंदिर के चढ़ावे की गणना से दो कर्मी हटाये

धर्मशाला, 29 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । मंदिर में चढ़ावे  के गोलमाल की खबरों व मंदिर अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद जिला प्रशासन दो मंदिर कर्मियों को उनसे गणना कार्य न कराने को कहा है। कांगड़ा के जिलाधीश सी पाल रासू ने बाकायदा मंदिर प्रशासन को भेजे आदेशों में मंदिर में पिछले अरसे से लगातार गणना कार्य में रहे दो लिपिको को  गणना  कार्य से हटाने को कहा है। यही दो लिपिक विवादों में घिरे मंदिर अधिकारी के साथ गणना कक्ष में जाकर चढुावे की गणना करते थे। इस बाबत मंदिर प्रशासन को आज ही आदेश मिले हैं।

ज्वालामुखी में ब्राहम्ण सभा की बैठक

धर्मशाला, 29 दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) । आज यहां ब्राहम्ण सभा की बैठक अध्यक्ष केदार नाथ शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें ब्राहम्णों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश में ब्राहम्ण कल्याण बोर्ड के गठन के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया गया।

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा श्रीमती शकुंतला देवी के निधन पर शोक व्यक्त

धर्मशाला, 29 दिसम्बर(विजयेन्दर शर्मा) ।- राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री राजन सुशांत की माता श्रीमती शकुंतला देवी के निधन पर शोक प्रकट किया है, जिनका गत दिवस उनके पैतृक गांव देहरी में निधन हो गया था। वह 85 वर्ष की थीं। मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शंाति तथा शोक सतंप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री के सभी मंत्रीमण्डल सहयोगियों ने भी श्रीमती शकुंतला देवी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान

धर्मशाला, 29 दिसम्बर-(विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज कांगड़ा जिला के इन्दौरा क्षेत्र के दौरे के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ, इन्दौरा ने 2.33 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया। 1 लाख 34 हजार 100 रुपये का एक अन्य चैक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, इन्दौरा के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ओर से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ श्री आर.के. शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए अंशदाताओं का आभार प्रकट किया तथा कहा कि यह राशि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में सहायक सिद्ध होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: