होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (07 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 दिसंबर 2013

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (07 दिसंबर)

शहर के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर से मतगणना परिणामों की राउण्डवार उद्धोषणा होगी

हो
hoshangabad-map
शंगाबाद/7,दिसम्बर,2013/ विधानसभा निवार्चन 2013 के लिए जिले की चारों विधान सभा के लिए जिला मुख्यालय स्थित शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के परिणामों की उद्धोषणा शहर के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से की जाएगी। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री राहुल जैन ने देते हुए बताया कि शहर के सतरस्ता, मीनाक्षी चौराहा, जयस्तंभ, लश्कर चौक ग्वालटोली, एसपी आफिस तिराहा, हास्पिटल तिराहा, टेलिफोन एक्सचेंज चौराहा, पोस्ट आफिस चौराहा एवं सरदार मोहल्ला आदमगढ़ चौराहा पर लाउडस्पीकर के माध्यम से राउण्ड परिणामों की उद्धोषणा होगी। कलेक्टर ने बताया कि चुनाव के राउण्डवार परिणामों की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.eciresult.nic.in  पर भी देखी जा सकती है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं, मीडियाकर्मियों तथा मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों पार्किंग एसएनजी स्कूल के स्टेडियम में होगी। एसएनजी स्टेडियम में प्रवेश गुप्ता ग्राउण्ड की ओर से होगा तथा वाहन पार्किंग उपरांत उक्त सभी पीडब्लूडी कालोनी होते हुए गृह विज्ञान महाविद्यालय के पिछले दरवाजे से मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे।
 कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि मीडियाकर्मी मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र साथ लाए साथ ही मीडियाकर्मी अपनी संस्था द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र भी साथ रखे। उन्होंने सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया कि वे मतगणना स्थल के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करें। 

मतगणना स्थल पर स्थापित दूरभाष की जानकारी

होशंगाबाद/ 7,दिसम्बर,2013/ विधानसभा निवार्चन 2013 के लिए मतगणना स्थल शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में विभिन्न दूरभाष स्थापित किये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन का दूरभाष क्रमांक 252801 एवं 254072 रहेगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद एवं सोहागपुर के प्रेक्षक सर्वश्री कृपाशंकर सरोज एवं श्री मधुसूदन शर्मा का दूरभाष नंबर 252248 तथा विधानसभा क्षेत्र पिपरिया के प्रेक्षक श्री जीतराम कटवाल का दूरभाष क्रमांक 252211 तथा विधानसभा क्षेत्र सिवनीमालवा के प्रेक्षक श्री आई.अनवरदीन का दूरभाष क्रमांक 250469 रहेगा। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर कम्प्यूटर लैब का दूरभाष क्रमांक 250132, आरओ सोहागपुर का दूरभाष क्रमांक 250235 तथा आरओ होशंगाबाद का दूरभाष क्रमांक 250239 रहेगा। प्रथम तल स्थित कम्प्यूटर लेब का दूरभाष क्रमांक 254072, आरओ पिपरिया का दूरभाष क्रमांक 250232, आरओ सिवनीमालवा का दूरभाष क्रमांक 250234, मीडिया रूम का दूरभाष क्रमांक 254099, मंच/प्रत्याशी का दूरभाष क्रमांक 252316, कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 252860 रहेगा। इसी तरह ईसीआईएल इंजीनियर श्री बी. भानूचंद्र का मोबाईल नंबर 09550677403, कॉलसेंटर भोपाल का नंबर 1950, कॉल सेंटर भोपाल के ही श्री विवेक सरकार का दूरभाष नंबर 0755-2552051, श्री नितिन का नंबर 0755-2552053, श्रीमती नीता शर्मा का नंबर 0755-2559617, श्री खेमचंद शर्मा का नंबर 0755-2551943 तथा श्री दीपक गुप्ता का नंबर 0755-2551986 है।

कोई टिप्पणी नहीं: