होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2013

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसंबर)

बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों ने समा बांधा
  • समुंदर खान मगनियार द्वारा सूफी एवं राजस्थानी लोक गायक की प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध 

pachmadhi news
सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में चल रहे पचमढ़ी उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला निरंतर जारी है। नववर्ष के स्वागत के लिये आयोजित पचमढ़ी उत्सव के चतुर्थ दिवस आज ओल्ड होटल ग्राउण्ड पर होशंगाबाद जिले के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियों से पचमढ़ी उत्सव में मौजूद दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रमों में क्रमशः शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. बनखेड़ी के विद्यार्थियों ने फसलों की बर्बादी पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया वहीं शासकीय कन्या उ.मा.वि. होशंगाबाद की छात्राओं ने बेटी बचाओं एवं पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए अपनी प्रस्तुति दी, अरविन्द कुमार नितिन कुमार स्कूल पचमढ़ी के बाल कलाकारों ने गणेश वंदना पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी, शा.उ.मा.वि.शिवपुर के विद्यार्थियों ने चुनाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक  प्रस्तुत किया, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय पचमढ़ी की छात्राओं ने दीन तना रे नारी शीर्षक का कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया, शा.बा.उ.मा.वि.पचमढ़ी के छात्रों ने रघुपति राघव राजा राम शीर्षक पर आधारित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी, महेश कान्वेंट पिपरिया के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखकर उपस्थित दर्शकों एवं पर्यटकों ने खूब सराहा। समुंदरखान मगनियार के द्वारा प्रस्तुत सूफी एवं राजस्थानी लोक गायन की प्रस्तुति से उत्सव स्थल पर उपस्थित पर्यटक एवं श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। पचमढ़ी उस्तव के आयोजन में म.प्र. पर्यटन विकास निगम, संस्कृति संचालनालय म.प्र., ईप्को, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, स्टैट बैकं आॅफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ इण्डिया का पचमढ़ी उत्सव के आयोजन में सहयोग प्राप्त हो रहा है। 

दिन में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता 
pachmadhi news
पचमढ़ी उत्सव के चैथे दिवस शा.बा.उ.मा.विद्यालय पचमढ़ी के ग्राउण्ड पर प्रातः 8 बजे से क्रिके्रट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12-12 ओवर का मैच हुआ जिसमें प्रथम मैच शा.बा.उ.मा.विद्यालय पचमढ़ी एवं केन्द्रीय विद्यालय पचमढ़ी के बीच हुआ जिसमें केन्द्रीय विजयी रहा। द्वितीय मैच राहुल इलेवन एवं करूण इलेवन के बीच हुआ जिसमें राहुल इलेवन विजयी रहा। तृतीय मैच कन्या हाईस्कूल एवं कन्या हा.से.स्कूल के मध्य हुआ जिसमें कन्या हा.से.स्कूल विजयी रहा। बाल फिल्म महोत्सव के दौरान पी.टी.एस. हाल में फिल्म लाविडाडेपी का प्रदर्शन किया गया जिसे पचमढ़ी नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने फिल्म का आनंद उठाया। 

युवा आनंद उठा रहे एडवेंचर स्पोर्टस को 
पचमढ़ी झील एवं हवाई पट्टी पर एडवेंचर स्र्पोटस आयोजित किये जा रहे है जिसमें पैरासीलिंग, हाट एयर बैलून, राक क्लाम्बिक एवं वाटर स्र्पोटस में पर्यटक हिस्सा लेकर इन साहसिक खेलों का भरपूर आनंद ले रहे है। 

आज होगा अहसान कुरैशी नाइट्स, साईकिल रैली, पंतग प्रतियोगिता का आयोजन
pachmadhi news
पचमढ़ी उत्सव के पाचवें दिवस दिनांक 29.12.2013 को प्रातः 8 बजे से पालीथिन मुक्त पचमढ़ी की थीम पर आधारित साईकिल रैली एवं प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें पूर्व आई0ए0एस0 सत्यप्रकाश एवं उनके समूह, पर्यटक, सेना के जवान, पी.टी.एस. के जवान, स्कूलों के छात्र-छात्राऐं एवं पचमढ़ी नगर के पुरूष एवं महिलायें भाग लेगीं एवं प्रशिक्षित राईडर्स द्वारा रैली के दौरान स्टंट भी प्रदर्शित किये जायेगें। साईकिल रैली एवं प्रतियोगिता 9 किलोमीटर की होगी जो ओल्ड होटल ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पालीथिन मुक्त पचमढ़ी बनाने का संदेश देते हुए पचमढ़ी उत्सव स्थल पर समाप्त होगी। इसमें महिलाओं एवं पुरूषों को दो वर्गो में बांटा गया एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुरूस्कार भी रखे गये है जिसमें क्रमशः प्रथम पुरूस्कार 1500/- रू. द्वितीय 1100/- रू. एवं तृतीय 500/- रू. है। इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे से पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पचमढ़ी उत्सव प्रांगण से पंतग प्रदाय की जायेंगी। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बाल फिल्म महोत्सव के दौरान पी.टी.एस. हाल पचमढ़ी में चिल्लर पार्टी फिल्म का प्रदर्शन किया जावेगा । शाम 6.30 से 7.15 तक पं0 कमलेश तिवारी, गु्रप भोपाल द्वारा धु्रपद गायन की प्रस्तुति दी जावेगी एवं शाम 7.15 बजे से 10 बजे तक अहसान कुरैशी नाइट्स का आयोजन होगा जिसमें कामेडी संगीत  एवं बालीवुड कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जावेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: