भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर (आईआईटी-केजीपी) शोध एवं नवप्रवर्तन उद्यान के जरिए अपना विस्तार करेगा। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी। यह कदम उद्योग और शैक्षणिक समुदाय को एकसाथ जोड़ने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहयोगपूर्ण अध्ययन को बढ़ावा देने के उद्देश्य के तहत उठाया गया है।
यह केंद्र संस्थान के युवा वैज्ञानिकों को उनकी शैक्षणिक संभावना को आगे बढ़ाने का अवसर देगा, साथ ही उनकी उद्यमशीलता को भी मजबूत करेगा। आईआईटी-केजीपी ने अपने परिसर के अलावा गोपाली, कांसाबती और राजरहट में उद्यान स्थापित करने की योजना बनाई है।
परियोजना प्रभारी जॉय सेन ने बताया, "ये केंद्र सभी क्षेत्रों के एक समुच्चय होंगे। परियोजना जारी है और पहली इमारत 2015 की शुरुआत में बन जाएगा।" उन्होंने कहा, "यह उद्यान, आईआईटी-खड़गपुर का राजधानी में विस्तार होगा।" पहला उद्यान कोलकाता में बनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें