कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के फिक्की की 86वीं आमसभा में भाषण को इंडिया इंक ने निर्विवाद समर्थन दिया है। सीआईआई के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्ण ने रविवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है, "ऐसे समय में जब भारत के विकास एवं सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े किए जाते हों, राहुल की टिप्पणी निवेशकों के लिए सुखद संगीत की तरह है। मुझे पक्की उम्मीद है कि वे अपने भाषण के जरिए आत्मविश्वास बहाल कर सकेंगे।"
उन्होंने कहा है, "सीआईआई का मानना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बेबाकी से भ्रष्टाचार के मुद्दे को छुआ है और यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे लेकर उद्योग जगत आक्रामक रहा है और सुशासन के उन पहलुओं में मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल सुनिश्चित करने की मांग करता रहा है, जहां छिद्र पैदा करने की कोशिश की जा सकती है।"
इस बात पर जोर देते हुए कि विकास के बिना गरीबी से मुकाबला कतई संभवन नहीं है, शनिवार को राहुल गांधी ने कहा था, "मैं नहीं मानता कि सामाजिक सेक्टर और आर्थिक विकास में निवेश के बीच किसी प्रकार की असंगति है। यह लोगों में आज का निवेश है जो कल का बाजार तैयार करेगा। यह आज का बाजार है जो हमें हमारी जनता के भविष्य में निवेश की इजाजत देता है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें