भारत ने नेपाल की मांग को स्वीकार करते हुए उसे दो और सीमा चौकियों से होकर तीसरे देशों के माल आयात करने की अनुमति दे दी। पहले नेपाल को सिर्फ एक ही सीमा चौकी पर यह सुविधा थी। अब नेपाल जोगबनी-बिराटनगर और नौतनवा-भैरहवा सीमा चौकी से होकर भी तीसरे देशों का माल आयात कर सकता है। पहले यह सुविधा सिर्फ रक्सौल-बीरगंज सीमा चौकी पर ही उपलब्ध थी।
अधिकारियों ने यहां सोमवार को बताया कि रविवार को समाप्त हुई दो दिवसीय वाणिज्य सचिव स्तर की वार्ता में नेपाल को कुछ और भी सुविधाएं दी गई। भारत ने अब नेपाल को तीसरे देशों से आयातित वाहनों को भारतीय मार्ग से चलाकर नेपाल ले जाने की भी सुविधा दे दी। पहले नेपाल सिर्फ कंटेनर और वैगन के सहारे ही भारत से तीसरे देशों से आयातित वाहन ले जा सकता था।
वार्ता के ब्यौरों के मुताबिक वाहनों को चलाकर ले जाने की सुविधा सिर्फ कोलकाता के हल्दिया बंदरगाह से ही दी गई है। इस बैठक में नेपाल को बार-बार भारत से कृषि उत्पाद और मवेशियों का आयात करने की भी सुविधा दी गई है। भारतीय वाणिज्य सचिव एस.एस. राव ने अपने नेपाली समकक्ष माधव रेगमी को इस दिशा में और बातचीत करने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें