समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मीडिया में सपा नेताओं की गुंडई की खबरों पर सख्त रुख दिखाते हुए सोमवार को कहा कि अगर कोई गुंडई करेगा तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा। पार्टी मुख्यालय में यहां पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुलायम ने कहा कि सपा नेताओं और मंत्रियों के परिजनों की गुंडई की खबरें मीडिया में आ रही हैं। ये लोग पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
मुलायम ने कहा, "अब अगर कहीं से किसी नेता की गुंडई की खबर आई तो उसे तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।" सपा प्रमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्यों हाल के विधानसभा चुनावों में जीतकर सत्ता में वापस आई, क्योंकि उसके कार्यकर्ता और नेता गुंडई नहीं करते।"
मुलायम ने कहा कि राजनीति में बहुत संभलकर चलना पड़ता है। त्याग करना पड़ता है। जनता के सामने आपको अपना अच्छा चरित्र प्रस्तुत करना पड़ेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "आप लोगों के जिले में पार्टी नेताओं या मंत्री के परिजनों द्वारा गुंडई की जा रही है और आप लोग देख रहे हो। कोई गुंडई करे, आप हमें सूचित करिए।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें