केजरीवाल ने बीमारी के चलते घर पर ही बुलाई जल बोर्ड की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2013

केजरीवाल ने बीमारी के चलते घर पर ही बुलाई जल बोर्ड की बैठक

दिल्ली वालों को मुफ्त पानी देने के लिए बीमार होने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर एक बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम चार बजे केजरीवाल के घर पर होगी। इस बैठक में जल बोर्ड के अधिकारी हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल बोर्ड के अधिकारियों को आज ही बैठक कर 700 लीटर मुफ्त पानी देने का फैसला करने का निर्देश दिया है।

बीमार होने के बावजूद केजरीवाल चाहते हैं कि ये फैसला आज ही घोषित कर दिया जाए। केजरीवाल जनता से किए गए वादों को पूरा करने में किसी तरह की कोताही करना नहीं चाहते। केजरीवाल बीमार हैं, उन्हें सुबह तक 102 डिग्री बुखार था और वो डायरिया से भी पीड़ित हैं। लेकिन फिलहाल उनका बुखार और डायरिया काबू में है। अपनी बीमारी का असर वो काम पर पड़ने देना नहीं चाहते।

आज डॉक्टरों की टीम ने केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच की। जिसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। साथ ही डॉक्टरों ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाएंगे। उधर, आप नेता कुमार विश्वास और संजय सिंह ने भी आज केजरीवाल से मुलाकात की। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, रविवार से 102 डिग्री बुखार है। दस्त जारी है। आज कार्यालय नहीं जा पाने का दुख है। सोमवार को कार्यालय जाना महत्वपूर्ण था। मैंने पानी के मसले पर घोषणा की योजना बनाई थी। भगवान ने बहुत गलत समय पर बीमार कर दिया। केजरीवाल के पारिवारिक डॉक्टर विपिन मित्तल ने बताया कि उन्हें डायरिया हो गया है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: