बिहार : अब से कुछ ही घंटे के बाद येसु ख्रीस्त का जन्म होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

बिहार : अब से कुछ ही घंटे के बाद येसु ख्रीस्त का जन्म होगा

jesus birthday bihar
पटना। अभी आप प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के अंदर का दृश्य देख रहे हैं। काफी जगह खाली है। काफी कम लोग बैठे हैं। यह कुछ ही घंटे के बाद खचाखच भर जाएगा। यहां पर तिल रखने को भी जगह नहीं मिलेगी। बस आप इंतजार करें। आप यकीन नहीं करते हैं तो अपने निकटवर्ती चर्च में जाकर झांक तो लीजिए। तब आप यकीन करने लगेंगे। आज की ठंडक का असर नहीं पड़ना है। उत्साह के आगे ठंढक भी पस्त है। इस ठंढक का लुफ्त नौवजवान उठाएंगे। 

जी हां अब से कुछ ही घंटे के बाद येसु ख्रीस्त का जन्म होगा। उस 24 दिसम्बर की मध्यरात्रि का स्मरण होगा जिस दिन वास्तव में धरती पर साधारण व्यक्ति संत जोसेफ के घर में येसु का जन्म हुआ था। उसे स्मरणार्थ पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा धार्मिक अनुष्ठान अर्पित करेंगे। महाधर्माध्यक्ष धार्मिक अनुष्ठान प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में अर्पित करेंग। यहां पर ईसाई समुदाय संसार के मुक्तिदाता बालक येसु को स्मरण करेंगे।

jesus birthday bihar
ईसाई घरों में तैयारी हो रही है। घर के अंदर पकवान बनने लगे हैं। भारतीय पकवान ही बनता है। जो सभी सम्प्रदायों के त्योहारों के अवसर पर घरों में बनता है। क्रिसमस के असवर पर क्रिसमस केक बनता है। जो लोग स्वाद लेकर खाते हैं।

आज पुस की रात में अधिक ठंडक बढ़ गयी है। फैशन के मारे नौजवान गरम कपड़े का उपयोग नहीं करते हैं। नये वस्त्रों का प्रदर्शन करना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि उनके उत्साह के सामने ठंडक पस्त हो जाने वाली है। बहरहाल चर्च में जगह लूटने का भी हौड़ मच जाता है। बड़े और भव्य चर्च भी छोटा पड़ जाता है। चर्च के अंदर बैठने की जगह मिले सो पहले ही जाकर चर्च में जगह ग्रहण कर लेते हैं। 

जिला प्रशासन ने क्रिसमस को ध्यान में रखकर मोबाइल गाड़ी को ब्रेक लगाने के बदले मोबाइल कर रहा है। किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है। 



आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: