झाबूआ मे बढ रहे एड्स के मरीज,अस्पतालो मे नही पर्याप्त सूविधा गए थे कमाने-----लारहे एड्स
झाबूआ---आदीवासीयो के जिवन मे सूधार व सामाजिक परिवर्तन के सरकार चाहे कितने ही दावे करे तरह तरह की योजनाए चलाकर उनका आर्थिक विकास व रोजगार का मार्ग प्रसस्त करे सारे दावे खोखले धरातल पर दम तोडते नजर आते हे ।आदीवसीयो को अच्छी शिक्षा व रोजगार के अभाव मे अपने अंचल से पलायन करना ही पड रहा हे। रोजगार के अभाव मे प्रतिदिन सेकडो की तादात मे आदीवसी रोजी रोटी के लिए मजदूरी की तलाश मे हजारो परविार सहीत राजस्थान,महाराष्ट्र,गूजरात सहीत देश के हर कोने मे जाते हे जहा से रूप्या कमाने के साथ साथ एडस जेसी जानलेवा भयानक बिमारी भी अनजाने मे अपने साथ लाते हे।ऐसे आज आदीवासी समूदाय एक ऐसे मूकाम पर आकर खडा हे जहा उसके जिवन मे अंधेरे के सिवाय कूछ नही हें। अशिक्षा के कारण इन परिवारो इनेक यूवक अनजाने मे इस एडस जेसी धातक बिमारी कि चपेट मे आते जा रहे हे।शहरो की चकाचैंध भरी ग्लेमरस जिन्दगी मे अनजानी जगहो पर शारीरिक सम्बंध बनाते समय इन्हे इस बात का जरासा भी आभास नही होता की मोज मस्ती मे वे अनजाने ही इस धातक बिमारी की चपेट मे आगए बल्कि अपने जिवन साथी को भी मौत के मूंह मे धकेल दिया। आज जिले मे एडस के मरीजो की प्रतिवर्ष बढ रही हे जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व इस क्षेत्र मे काम करने वाली स्वंय संेवी संस्था इस मामले मे पलायन को दोषी मानती हे। वर्ष 2013 मे जिले मे 431 मरीज एच आई वी पाजिटिव के मिले हे जिन मे से 163 महिलाए व 268 पूरूष हे जिले मे इस क्षेत्र मे काम करने वाली संस्था जीवन ज्योति हेल्थ सोसायटी की माने तो जिले मे यह आंकडा 450 से भी ज्यादा पहूच गया हे संगठन इस संबध मे लगातार पलायन से आरहे ग्रामिणो के रक्त का नमूना लेकर जांच कर रहा हे वही जिला अस्पताल भी अपने यहां आने वाली प्रसूता के रक्त के नमूने लेता रहता हे। इस सबके बावजूद शासन व प्रशासन स्तर पर स्वास्थ विभाग को जो सूविधा उपलब्ध हो रही हे वे ना काफी हे।इस संबध मे एड्स शाखा के जिला अधिकारी ए के पटेल बताया की हम अपने स्तर पर कूठ नही कर सकते हे जो भी योजनाए निर्देश उपर शासन से आते हे उसके अनूसार हम काम करते हे जागरूकता के प्रचार प्रसार भी समय समय पर होता हे वही संसाधनो सहीत जमीनी स्तर के कार्यकर्ता व महिला कांउसलर की कमी हे।
जैन सन्तो पर हो रहे हमलों को लेकर जैन समाज ने जताया आक्रोश ।
झाबुआ-- विगतदिनों अशोक नगर जिले में चंदेरी में जैन मुनि पूज्य सागर जी मसा के साथ जारहे लोगों पर अवांछित तत्वों द्वारा विहार के दौरान किये गये हमले तथा महाराष्ट्र में प्रसन्नमुनिजी महाराज पर हमलाकर उन्हे मौत के घाट उतारने की घटनाको लेकर नगर के जैनसमाज ने व्यापक आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय श्वेताम्बर जैन श्री संघ के कांतिलाल बाबेल, सोहनलाल कोठारी, अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मेहता, सचिव यशवंत भंडारी, उपाध्यक्ष संजय मेहता, अनिल राठौर अशोक संघवी, सुनिल संघवी,रिंकू रूनवाल, डा. प्रदीप संघवी, सरोड के नव निर्वाचित ट्रस्टी संतोष नाकोडा,परिषद परिवार के भरत बाबेल, हेमेंन्द्रसूरी युवा मंडल के शालीन धारीवाल,जैन सोश्यल ग्रुप के कमलेश कोठारी आदि ने जैन संतो पर आये दिन होने वाले प्राणघातक हमलो, उनके साथ दुव्र्यवहार को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है जैन समाज शांतिप्रिय और अहिंसक समाज है तथा अहिंसाका पालन कर पूरे देश मे शांति का सन्देश देते है । जैन साधु-संत एवं साध्वियों द्वारा पैदल पूरे देश मे विहार कर जगह जगह नैतिकता के साथ ही शांति एवं अहिंसा का सन्देश दिया जाता है। समग्र जैन समाज ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही करने की मांग की है। इस संबंध में जैन समाज द्वारा शासन प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है ।
आब्जर्वर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कियावत ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाए देखी
झाबुआ --विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त आब्जर्वर झाबुआ श्री मिर अनिस अहमद, थांदला श्री राजकिशोर चैधरी पेटलावद श्री भारत तैमिनी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने आज 7 दिसम्बर को विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए चिहिन्त, मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविघालय झाबुआ की व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार कक्ष बनाये गये है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्टो की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी। रिटर्निग अधिकारी की टेबल पर ही डाकमतपत्रों की गणना की जाएगी। राउन्ड वार निर्वाचन परिणाम को बोर्ड पर डिस्प्ले किया जाएगा। उक्त सभी व्यवस्थाओं को आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्रीमती कियावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
विडियोग्राफी की जाएगी
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य की विडियोंग्राफी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती कियावत के साथ प्रभारी अधिकारी ईव्हीएम श्री बलराम चोैहान, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री एच.एल.कन्नौज, रिटर्निग अधिकारी झाबुआ श्री अम्बाराम पाटीदार, थांदला श्री एन.एस राजावत पेटलावद श्री विष्णु कमलकर सहित मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रातः8 से सायं 5 बजे तक शराब की दुकाने बंद रहेगी
झाबुआ --मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में विधानसभा आम चुनाव हेतु मतगणना दिनांक 8 दिसम्बर 2013 को प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5.00 बजे तक ‘‘सुखा दिवस‘‘ घोषित किया गया है। अतः 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक शराब की दुकाने बंद रहेगी। उक्त प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
झाबुआ-- जिले के तहसील थांदला के ग्राम थेथम में आकाशीय बिजली गिरने से कृषक दोलसिंग पिता लखजी भील की मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस को आर्थिक अनुदान राषि कलेक्टर झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। मृतक श्री दोलसिंग पिता लखजी निवासी थेथम की आकाशीय बिजली गिरने से उनके वैध वारिस उसकी पत्नि नाहटी पति दोलसिंग को एक लाख 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उक्त राषि तत्काल वितरित करने के आदेष कलेक्टर ने दिये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें