झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 दिसंबर)

जिले सहीत प्रदेश मे रचा इतिहास --फिर भाजपा फिर शिवराज
  • भाजपा ने प्रचण्ड विजय दर्ज करा कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के गृह जिले में हांसील की फतह ।

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना रविवार को स्थानीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज में संपन्न हुई। जहां पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ और जो परिणाम सामने आए वह काफी हद तक चैकाने वाले रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया के गृह क्षेत्र में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया। जिले की तीन सीटों पर जिसमें झाबुआ में भाजपा प्रत्याशी शांतिलाल बिलवाल एवं पेटलावद में भाजपा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया ने भारी मतों से जीत हासिल की। वहीं थांदला में भाजपा के पूर्व विधायक एवं आरएसएस के कार्यकर्ता रहे निर्दलीय प्रत्याशी कलसिंह भाबर ने पहली बार निर्दलीय उम्मीद्वार के रूप में जीत हासिल कर जिले में नया इतिहास रचा है।

कांतिलाल भूरिया के गृह क्षेत्र में लगी सेंध
कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया के गृह क्षेत्र में भाजपा ने पूरी तरह से सेंध लगा दी। जिले की दो विधानसभा झाबुआ एवं पेटलावद में भाजपा ने कब्जा जमाया। वहीं थांदला विधानसभा में भाजपा के पूर्व विधायक एवं आरएसएस के कार्यकर्ता रहे निर्दलीय प्रत्याशी कलसिंह भाबर ने विजयी हासिल की। लगभग तीनों सीटों में से दो पर भाजपा एवं एक पर निर्दलीय प्रत्याशी की जो विजयी हुई। जिसको क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं संघ कार्यकर्ताओं ने पूरा समर्थन देकर विजय बनाया। झाबुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद भूरिया का गृह क्षेत्र है वहीं पर भाजपा ने कांग्रेस को भारी मतों से पराजित किया।

निर्मला का मंत्री बनना तय, कलसिंह ने रचा इतिहास
पेटलावद विधासभा से भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया ने भारी मतों से जीत हासिल की। जिससे उनका विधानसभा मंे मंत्री बनना तय है। उल्लेखनीय है कि सुश्री भूरिया पिछले विधानसभा में भी राज्यमंत्री के पद पर रह चुकी है। उधर झाबुआ विधानसभा से भाजपा से शांतिलाल बिलवाल की जीत से उनकी विधायक पद से नई राजनैतिक पारी शुरू होगी। वे पहली बार विधायक बनने के बाद भोपाल में विधानसभा भवन में विधायक पद की शपथ ग्रहण करेंगे। श्री बिलवाल की जीत से सबसे अधिक उत्साह राजगढ़ नाका मित्र मंडल में है। श्री बिलवाल को राजगढ़ नाका मित्र मंडल का समर्थित उम्मीद्वार माना जाता रहा है और मित्र मंडल ने बिलवाल की जीत के लिए पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में काम किया। उधर थांदला से निर्दलीय प्रत्याशी कलसिंह भाबर ने एक नया इतिहास रच दिया है। हाॅलाकि चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन ही भाबर ने विशाल रैली निकालकर अपने दमदारी साबित कर दी थी और जिसके परिणाम में उन्होंने कांग्रेस तथा भाजपा के अधिकृत उम्मीद्वारों को हराकर थांदला विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल कर एक नया इतिहास कायम किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशियों को दिये निर्वाचन प्रमाण-पत्र
जिले की तीनों विधानसभाओं में कांग्रेस का सुपडा साफ हो चुका है और भाजपा अब पूरे आत्मविष्वास में दिखाई दे रही है कि मिशन 2014 में लोक सभा से भी पूरे मालवांचल के साथ ही झाबुआ संसदीय सीट पर कांग्रेस का सुपडा साफ करेगी । रविवार को मतगणना के बाद आये रोचक किन्तु अप्रत्याशित परिणाम में अधिकृत रूप से भाजपा ने तीन मे से दो विधानसभाओं में प्रचण्ड बहुमत से जीत हांसील की वही भाजपा से बागी हुए आरएसएस समर्थक कलसिंह भूरिया भी कांग्रेस के लिये काल बन कर सामने आये । कलसिंह ने अपनी जीत के बाद इस प्रतिनिधि को बताया कि वे भाजपा विचारधारा के ही सच्चेकार्यकर्ता रहे है और शिवराजसिंहजी का पूरा समर्थन करते हुए भाजपा के प्रति ही अपनी निश्ठा व्यक्त करेगें । घोशित परिणामों के अनुसार पेटलावद 195 विधानसभा से  निर्मला भूरिया नेक 80 हजार 384 मत प्राप्त किये और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सीटिंग एमएलए वालसिंह मेडा जिन्हे  63 हजार 318 मत प्राप्त हुए और निर्मला भूरिया 17 हजार 16 मतो सेप्रचण्ड विजयी घोशित की गई । थांदला विधानसभा 194 में  त्रिमोणीय मतदान में निर्दलीय कलसिंह भाबर ने 63 हजार 665 मत प्राप्त किये वही कांग्रेस के गेंदाल डामोर को 58 हजार 549 मत मिले और भाजपा के अधीकृत प्रत्याशी गौरसिंह वसुनिया को 26 हजार 827 मत प्राप्त हुए इसतरह निर्दलीय कलसिंह भाबर ने कांग्रेस एवंभाजपा दोनों को पटकनी देते हुए 4116 रेकार्ड मतो सेपराजित किया । झाबुआ विधानसभा 193 में भाजपा ने सिटिंग एमएलए जेवियर मेडा को रेकार्ड मतों से हराया । मतगणना में भाजपा के शांतिलाल बिलवाल को 56 हजार 587 मत प्राप्त हुए वही सिटिंग एमएलए जेवियर मेडा को 40 हजार 729 मत प्राप्त हुए वही कांग्रेसी की बांगी कलावती भूरियाजो प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कांतिलाल भूरिया की भतीजी होकर कांग्रेस से बगावतकरके मेदान में उतरीथरी उन्हे केवल 18 हजार 311 मत मिले और इस तरह भाजपा के शांतिलाल बिलवाल 15 हजार 858 मतो से जीत दर्ज करवाकर भाजपाकापरचम लहराने में सफल हुए । सभी जीते हुए अभ्याथियों को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत एवं निर्वाचन अधिकारियों ने समारोह पूर्वक  निर्वाचन में विजयी होने पर निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदान किये ।

भाजपाने निकाला विजय जुलुस-
भाजपाकी जीत का अहसास तो दूसरे राउंड के समय ही हो गया था किन्तु निर्वाचन प्रमाणपत्र मिलने केबाद  भाजपा ने नगर में शांतिलाल बिलवाल एण्वं निर्मला भूरिया का विजय जुलुस निकाला । बेंडबाजों के साथस आतिशबाजी करते हुए भाजपाई कार्य कता नाचते हुए अपनी खुशियों का इजहार कर रहे थे । शांतिलाल बिलवाल एवं निर्मला भूरिया ने भाजपा की इस जीत को शिवराजसिंह चैहान की योजनाओं, सुशासन एवं कार्यकर्ताओं की मेहनतकापरिणाम  बताते हुए इसे जनता की जीत बताया । भाजपा  के प्रदेश उपाध्यक्षदिलीपसिंह भूरिया,जिला अध्यक्षनिर्मला भूरिया, जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, जिला महामत्री प्रवीण सुराणा,दौलत भावसार, विजय नायरनगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, शैलेन्द्रभाई, मेजियाकटारा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी आदि ने जिले के सभी मतदाताओं को भाजपा की जीत के लिये  धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे भाजपा के प्रति उनके आत्मीय समर्थन बताया ।

मोदी और शिवराज की चली लहर
इस बार विधानसभा चुनाव में मोदी और शिवराज की एक तरफा लहर चली है। जिसका परिणाम सत्ता में भाजपा  आसीन होने के साथ ही जिले की भी दो विधानसभा सीट पर भाजपा एवं एक सीट पर पूर्व भाजपा विधायक रहे निर्दलीय प्रत्याशी की विजय हुई। शिवराजसिंह चैहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जन आशीर्वाद मांगा और उन्हें जन आशीर्वाद प्राप्त हुआ। वहीं काॅलेज मैदान झाबुआ पर चुनाव के अंतिम दिनों में नरेंद्र मोदी की सभा ने भी पूरे क्षेत्र को भाजपा मय बना दिया। वही अब भाजपा जिसने पंचायत, मंडी, नगरीय निकाय, सहकारिता के चुनावों में हर समय कांग्रेस को मात दी के द्वाराविधानसभाकी सीटे जीतकर यह अहसास करा दिया है कि आगामी समय में पूरे देश एवं अंचल में भाजपा की लहर चलने वाली है और नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तयमाना जा रहा है ।

छल, जालसाजी, फर्जी कूट रचना का 01 अपराध पंजीबद्ध:-

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी भुजान सिंह पिता खण्डुसिंह ब्राम्हणे, निवासी भील सेवा संघ किशनपुरी द्वारा फरियादी जगत पिता शमसिंह डावर, निवासी पाटबयड़ी थाना बोरी जिला आलीराजपुर, बुटसिंह, निवासी आम्बा, दलसिंह, निवासी दौलतपुरा, कालुसिंह, निवासी पाटली व अन्य 1 से नौकरी लगवाने का कहकर फर्जी कूट रचना कर छल किया, फर्जी नियुक्ति आदेश दिये गये। फरियादी पक्ष के आवेदन पत्र पर से थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 720/2013, धारा 420,467,460,471 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

लूट का 01 अपराध पंजीबद्ध:-

फरियादी इंदरमल पिता रखबचन्द्र मूथा जैन, उम्र 55 वर्ष, निवासी मेन रोड, सदर बाजार रायपुरिया के घर में अज्ञात 3-4 व्यक्ति रात्रि करीबन 2 बजे घुसे एवं उन्होंने फरियादी के सिर में चोट पहुॅंचाकर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी 1,50,000/- रू0, गिरवी रखे चांदी के जेवरात एवं गोदरेज की तिजोरी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 247/2013, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक राजेश सिंह बघेल, था0प्र0 रायपुरिया द्वारा की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन घटना की रात्रि में ही कर दिया गया था। आरोपियों की लगातार तलाश जारी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

झाबुआ एवं पेटलावद से भाजपा तथा थांदला से निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित, विधानसभा निर्वाचन 2013 के परिणाम घोषित

झाबुआ 8 दिसम्बर 13/आज 8 दिसम्बर 2013 को झाबुआ जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो के मतो की गणना स्थानीय पोलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ में की गई एवं गणना के उपरांत रिटर्निग अधिकारियों द्वारा निर्वाचन परिणामो की घोषणा की गई है। विधानसभा क्षैत्र 193 झाबुआ में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी शांतिलाल बिलवाल को विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला से निर्दलीय अभ्यर्थी श्री कलसिह भाबर एवं विधानसभा क्षैत्र 195 पेटलावद से सुश्री निर्मला दीलीपसिंह भूरिया को निर्वाचित घोषित किया गया। प्राप्त निर्वाचन परिणामों के अनुसार झाबुआ विधानसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी जेवियर मेडा को 40,729 मत मिले, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी शांतिलाल बिलवाल को 56,587 मत मिले एवं निर्दलीय अभ्यर्थियों में कलावती नगरसिंग भूरिया को 18,311 मत मिले। विधानसभा क्षैत्र 194 थांदला में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी गेन्दाल डामोर को 58,549 मत मिले, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी गोैरसिंग वसुनिया को 26,827 मत मिले एवं निर्दलीय उम्मीदवारो में कलसिह भाबर को 63,665 मत मिले।   विधानसभा क्षैत्र 195 पेटलावद में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी सुश्री निर्मला दिलीपसिह भूरिया को 80,384 मत मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अभ्यर्थी वालसिह मेडा को 63,368 मत मिले।निर्वाचन परिणाम की घोषणा करने के बाद निर्वाचित उम्मीदवारो को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत, पुलिस अधिक्षक श्री एस.पी.सिंह, तीनो विधानसभा क्षेत्रो के आब्जर्वर, झाबुआ श्री मीर अनीस अहमद थांदला, राजकिशोर चैधरी, पेटलावद श्री भारत तैमिनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: