झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 दिसंबर)

प्रशासन ने अवेध अतिक्रमण पर  चलाया बुलडोजर ।

jhabua news
झाबुआ/कल्याणपुरा । लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कल्याणपूरा मे अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी रही । जिसमे कई पक्के मकान एवं दो मंजिला भवन जमीदोज कर दिये गये । बताया जाता है कि इस मुहिम में 100 से अधिक परिवार प्रभावित हुए है । अधिकांश लोगों  के सामने इस कार्रवाई के कारण रोजी रोटी की समस्या भी खडी हो गई है । अधिकांश अतिक्रमण दबंगो के होने के कारण  प्रशासन भी पूरी तेयारी के साथ मुश्तैद दिखाई दिया ।गुरूवार की शाम को  जेसीबी पर हुए पथराव की घटना के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को कडा रूख अपनाया एवं अतिक्रमण मुहिम वाली सडक को बंद कर दिया था ।  पूरे समय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती रचना भदौरिया, एसडीएम अम्बाराम पाटीदार मौजूद रहे एवं कार्यवाही को संचालित करते रहे । पीडितों ने प्रशासन से मांग की है कि रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाने सेपुनः पक्की दुकाने निर्माण करवा कर प्राथमिकता के आधार पर दिलवाये जाने की व्यवस्था की जावे ।

टेंकर से रसोई गैस की चोरी करते हुए रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ा गया, 10 आरोपी गिरफ्तार-06 टेंकर जप्त:

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच इंदौर ने ग्राम मसूरिया (इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग) के पास टेंकर क्रमांक जीजे-06/एक्स-एक्स-5522, टेंकर क्रमांक जीजे-05/एसी/5760 से साइड में खड़े टेंकर क्रमांक जीजे-6-एक्स-एक्स-9768 एवं जीजे-6-डब्ल्यू-8210, टेंकर क्रमांक जीजे-6-एक्सएक्स-9544, जीजे-05-1212 में रसोई गैस निकालकर भरते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 02 गैस टकी, 01 विद्युत् मोटर जप्त की गई। निम्नलिखित आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया:-
सईदु रहमान पिता अजीजनुर रहमान, निवासी झाबुआ
शकील अहमद पिता मोहम्मद अली, निवासी मठवा, उत्तरप्रदेश
बाबु खां पिता सिकंदर खा,ं निवासी महाराजागंज, उत्तरप्रदेश
समीम पिता हतिम अली, निवासी लिलोली उत्तरप्रदेश।
निजाम पिता सदरानी खान, निवासी गामा झारखण्ड
इरसाद पिता मोहम्मद हसन, गंधारपुरा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
समशाद पिता मोहम्मद हसन, निवासी गंधारपुर इलाहाबाद उत्तरप्रदेश
मोहित पिता तोफिक खान, निवासी धनीपुर उत्तरप्रदेश
तबरेज उर्फ फारूख पिता निजाम, निवासी रामपुर उत्तरप्रदेश
मसीद अहमद पिता अब्दुल कय्यूम महिदपुर प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश
01 आरोपी भाग गया, जिसका नाम सलीम है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर ही सभी 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 341/2013, धारा 3/7 ई0सी0 एक्ट एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम ने उक्त सफलता प्राप्त हुई है कल्याणपुरा पुलिस द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को सहयोग प्रदान किया गया।

13,940/-रू0 की अवैध शराब जप्त-02 आरोपी गिरफ्तार:

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश पिता नेहरू भाभोर, उम्र 22 वर्ष, निवासी ढोलियावाड़ के कब्जे से 78 क्वाटर प्लेन शराब कीमती 2340/- रू0 की एवं आरोपी मडि़या पिता लागजी भिलाला, उम्र 40 वर्ष, निवासी बड़ादली के कब्जे से 70 क्वाटर, 45 बीयर, अंग्रेजी क्वाटर 89, कीमती 11,600/- रू0 की जप्त की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना रानापुर में अप0क्र0 418,419/2013, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

21 राउण्ड में होगी मतगणना, मतगणना हाल में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगे
  • मतगणना के लिए गणना अभिकत्र्ताओ का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ 6 दिसम्बर 13/झाबुआ जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रो 193-झाबुआ, 194-थांदला, एवं 195-पेटलावद के मतो की गणना 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतों की गणना 21 राउण्ड में पूरी होगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल, वायरलेस सेट इत्यादि प्रतिबंधित रहेगे। डाकमत पत्रों की गणना पूर्ण होने के बाद ही गणना के अंतिम राउण्ड की घोषणा की जाएगी। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त राजनीतिक पार्टियों के गणना अभिकत्र्ताओं का प्रशिक्षण आज 6 दिसम्बर को स्थानीय जिला पंचायत झाबुआ के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती कियावत के साथ प्रभारी अधिकारी मतगणना श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.एस.चैेहान उपस्थित थे। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में गणना अभिकत्र्ता उपस्थित थे।
मतगणना हाॅल में मोबाईल, सेल्युलर, कार्डलैस एवं वायरलेस का उपयोग प्रतिबंधित
मतगणना हाॅल में मोबाईल, सेल्युलर, कार्डलैस एवं वायरलेस सेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उक्त प्रतिबंध प्रेक्षक एवं रिटर्निग अधिकारी पर लागू नहीं होगे। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।
मतगणना हाॅल में ध्रुमपान प्रतिबंधित
विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग द्वारा ध्रुमपान फोटो एवं वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है। 8 दिसम्बर 2013 को मतगणना हाॅल में ध्रुमपान फोटो एवं वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित किया गया है। उक्त फोटो एवं वीडियोग्राफी संबंधि प्रतिबंध जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राधिकृत कर्मियों पर लागू नहीं होगे। प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी

शैक्षणिक गतिविधियों के एडवांस का समायोजन 15 दिसम्बर तक करना सुनिश्चित करे-    कलेक्टर श्रीमती कियावत
  • सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ 6 दिसम्बर 13/जिले में एडवांस का समायोजन नहीं होने की वजह से शासन द्वारा जिले को राशि नहीं दी जाएगी। सभी शैक्षणिक गतिविधियों के एडवांस का समायोजन 15 दिसम्बर तक करना सुनिश्चित करे। जो शाला प्रमुख हिसाब प्रस्तुत नहीं करे उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने आज 6 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न सर्वशिक्षा अभियान की बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, डी.पीसी. श्री खोडे सहित बीईओ, बी.आर.सी एवं जनशिक्षक उपस्थित थे। बैठक में निर्माण कार्यो की कार्यवार, शौचालय निर्माण,सहित सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत समस्त निर्माण कार्यो, समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत मेंपिंग कार्य बैक खाते खोलना एवं जाती प्रमाण पत्र बनाने जाने, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, सायकल वितरण योजना, गणवेश वितरण, पाठयपुस्तक वितरण, विद्यालय में पेयजल उपलब्ध एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं अगिम के समायोजन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

17 दिसम्बर से 15 जनवरी तक पंजीयन होगे, गेहूॅ उपार्जन के लिए किसान अपना पंजीयन करवाये

झाबुआ 6 दिसम्बर 13/वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी के लिए पंजीयन 17 दिसम्बर से 15 जनवरी तक किये जायेगे। किसान भाई अपने निकटतम खरीदी केन्द्र पर अपनी पंजीयन करवाये। जिन किसानो द्वारा वर्ष 2013-14 में खरीफ विपणन के लिए पंजीयन करवा लिया गया है। उन किसानो के बोये गये रकबे में संशोधन की कार्यवाही आवश्यकतानुसार की जाएगी।जिन किसानो द्वारा इस वर्ष गेहूॅ की फसल बोई है एवं वह समर्थन मूल्य पर गेहॅू का विक्रय करना चाहता है,तो ऐसे किसानो का नवीन पंजीयन किया जाएगा।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजना, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहाकरी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में जाकर किसान अपनी पंजीयन करवा सकते है। गेहूॅ उपार्जन के लिए आज 6 दिसम्बर को बैठक कलेकटर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने की बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जे.एल.चैहान, महाप्रबंधक सहकारी बैंक श्री पी.एन.यादव सहकारिता अधिकारी श्री सातनकर सहित अधिकारी उपस्थित थे।

फोटोग्राफी के लिए प्रेस फोटोग्राफर अधिकृत अधिकारी के साथ जा सकेगे
   
झाबुआ 6 दिसम्बर 13/ मतगणना हाल की फोटोग्राफी के लिए प्रेस फोटोग्राफर जनसंम्पर्क अधिकारी द्वारा अधिकृत शासकीय सेवक के साथ जाकर निर्धारित स्थल से ही मतगणना हाॅल की फोटोग्राफी कर सकेगे। विधानसभा क्षेत्र-193 के लिए मतगणना हाॅल की फोटोग्राफी के लिए मतगणना हाॅल तक प्रेस फोटोग्राफर को जाने के लिए श्री सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत झाबुआ को अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला के  गणना हाल के लिए श्री अमीचंद गेहलोत सहायक ग्रेड-2 जनसम्पर्क कार्यालय झाबुआ एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद के लिए श्री विमल हेतावत सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ को अधिकृत किया गया है। मीडियाप्रतिनिधि बारी-बारी से उक्त अधिकृत शासकीय सेवको के साथ जाकर फोटोग्राफी का कार्य कर सकेगे।

डाकमत पत्रो की गणना के लिए प्रशिक्षण संपन्न
    
झाबुआ 6 दिसम्बर 13/डाकमतपत्रों की गणना के लिए शासकीय सेवको का रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के बाद डाकमत पत्रों की गणना के लिए नियुक्त शासकीय सेवको को आज 6 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना अभिकत्र्ताओं को राउण्डवाइज हर टेबल के परिणामों की छायाप्रति उपलब्ध करवाई जाएगी। हर टेबल की वीडियोग्राफी की जाएगी। डाकमतपत्रों की गणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार पृथक से टेबल,सहायक रिटर्निग अधिकारी, काउण्टिंग सुपरवायजर एवं माइक्रोआब्जर्वर की व्यवस्था की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: