झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 दिसंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (16 दिसंबर)

धुमधाम से मना;ा विश्वास पर्व, ईश्वर के वचन पर चलने का लि;ा संकल्प

jhabua news
झाबुआ-- स्थानी; कैथोलिक चर्च के अनु;ा;ि;ों ने विश्वास महोत्सव का समापन पर प्रार्थना सभा में भाग लेकर समापन समारोह का पवित्र हिस्सा बने। विष्वास महोत्सव के समापन समारोह के मुख्; भाग में का प्रारंभ मुख्; प्रार्थना सभा से शुरू कि;ा जो ज्;ोति भवन  प्रांगण में सुबह साढे 8 बजे से शुरू हुईं मुख्; प्रार्थना सभा के मुख्; ;ाजक फादर स्टीफन, सहा;क ;ाजक फादर पीटर खराडी, फादर रिबेलो, फादर जोर्ज, फादर रो;ल, फादर पीटर कटारा, फादर प्रताप बारि;ा आदि थे। जिन्होने ईश वचन एवं विश्वास पर्व की मुख्; प्रार्थनाएं कर उसके बारे में विस्तार से अनु;ा;ि;ों को समझा;ा। ईशवचन का वाचन माईकल डामोर द्वारा कि;ा ग;ा।

ईश वचन को अपनाएं
प्रार्थना सभा में मुख्; ;ाजाक ने अपने उदबोधन में कहा बाईबिल के वचनों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनावें। जिस प्रकार हम वा;ु को ग्रहण कर जीवित रहते है उसी प्रकार पवित्र बाइबिल भी हमारे लिए वा;ु से बढकर होना चाहिए। जो हमें ईश्वर के प्रेम, सत्;, विश्वास, समर्पण, द;ा का भाव प्रदान करती है। इस प्रकार आशीष के साथ प्रार्थना सभा आगे बढी। उक्त कार्;क्रम में बडी संख्;ा में ईसाई समुदा; के अनु;ा;ि;ों ने इस प्रार्थना सभा में भाग लि;ा एवं आशीष प्राप्ती की। 

सभी ने लि;ा बढचढ कर भाग
जानकारी देते हुए पल्ली परिषद के विन; मेडा ने बता;ा कि प्रार्थना के तुरंत बाद समस्त ईसाइ अनु;ा;ी जुलुस के रूप में एलआईसी काॅलोनी से होतु हुए हा;र सेकेण्डरी रोस् से महागिरजा घर पहुची। जहां समस्त गु्रप, चर्च काॅलोनी, उद;पुरि;ा, दिलीप गेट, मदर टेरेसा काॅलोनी, माधोपुरा, डुंगरा, मोजिपाडा, हुडा, मींडल, समस्त सिस्टर्स, फादर्स ने प्रार्थनाम; संगीतों के साथ हाथ में ईश्वर के वचनों के संदेश लिए आगे बढे। वहीं वैभव खराडी ने जानकारी देते हुए बता;ा कि विश्वास वर्ष की अवधी पूर्ण होने पर ;ह प्रार्थना सभा रखी गई इस अवधी के दौरान, निरंतर प्रार्थना का दौर चला एवं पवित्र बाईबिल के वचन को अपने जीवन में सम्मिलित करने का प्रण लि;ा।

क्रिस्मस की तै;ारि;ां प्रारंभ
jhabua news
आगमन काल से क्रिस्मस की तै;ारि;ां प्रारंभ हो जाती है वहीं अब इन वचनों के साथ क्रिस्मस पर्व की तै;ारी और जोर पकड लेगी व केरोल गीतों के साथ हर गांव हर मोहल्ले में इसाई समाज के निवासि;ों के घर बालक ;ेसु की प्रतिमा बडी ही धुमधाम के साथ ले जा;ी जाएगी एवं प्रार्थना का दौर चलेगा। अंत में इस जुलुस का समापन महागिरीजा घर में प्रार्थना सभा के साथ हुआ। आज 16 दिसम्बर से केरोल गीत प्रारंभ हो जाएंेगे। प्रार्थना सभा में जानकारी के हुए फादर पीटर खराडी ने बता;ा कि 16 दिसम्बर सोमवार से केरोल सिंगीग प्रारंभ हो जाएगी जो आज सोमवार को बिजी;ा डुंगरी, गडवाडा स्कूल, मोहनपुरा में शाम 7 बजे, 17 दिसम्बर को गोपालपुरा, बिलीडोज, मोजीपाडा, कागझेर शाम 5 बजे, 18 दिसम्बर को किशनपुरी, मिंडल, बाटि;ाबईडी, आॅफिसर्स काॅलोनी, 19 दिसम्बर को अस्पताल काम्पाउंड, हाउसिंग बोर्ड, हुडा, मारूती नगर बाजार में शाम 6 बजे से 8 बजे प्रारंभ होगी, 20 दिसम्बर मदर टेरेसा काॅलोनी, गोपाल काॅलोनी, 21 दिसम्बर को माधोपुरा, बारि;ा फलि;ा, राजपुताना बोर्डिग, 22 दिसम्बर को उद; काॅलोनी, डीआरपी लाईन चर्च कालोनी 1,2 व 3 और अंत में 23 दिसम्बर को दिलीप गेट एवं पुरोहित भवन में केरोल गीत गाए जाऐंगे।

दीप प्रज्जवलित कर हुआ ह्रद; परीक्षण शिविर का शुभारंभ, बड़ी संख्;ा में आए ह्रद; रोगी

झाबुआ-- रोटरी क्लब झाबुआ एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सं;ुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानी; रोटरी सदन में ह्रद; रोग परीक्षण शिविर का आ;ोजन कि;ा ग;ा। जिसमें अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कांता पाठक, विद्या धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी रो­ संतोष नाकोड़ा, इंदौर से पधारे विशेषज्ञ डाॅ­ अविनाशसिंह, रोटरी क्लब अध्;क्ष ;शवंत भंडारी, मानव अधिकार आ;ोग के रोटेरि;न प्रदीप रूनवाल एवं राजेश नागर उपस्थित थे। कार्;क्रम का शुभारंभ अतिथि;ांे द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कि;ा ग;ा। इसके पश्चात् अतिथि;ों का स्वागत  रोटरी  क्लब  सचिव  रो­  उमंग  सक्सेना,  धर्मेंद्रसिंह  तोमर,  संजु  गांधी,  विज;  पांडे,  व्हीएच भाबोर,  प्रतापसिंह  सिक्का,  मनीष  व्;ास,  आसरा  पारमार्थिक  ट्रस्ट  की  अध्;क्ष  वंदना  व्;ास,  ट्रस्टी  पं­ द्विजेंद्र  व्;ास  एवं  सुरेश  जैन  सर  आदि  ने  कि;ा।  स्वागत  उद्बोधन  करते  हुए  रोटरी  क्लब  अध्;क्ष  श्री भंडारी  ने  इंदौर  से  आए  चिकित्सकों  एवं  सहा;कों  का  सम्मान  करते  हुए  कहा  कि  माधव  बाग आ;ुर्वेदिक  कार्डिएक  अस्पताल  के  माध्;म  से  ;ह  शिविर  शहर  में  प्रथम  बार  लगा;ा  ग;ा  है।  जिसमें  ह्रद; रोगि;ों को आ;ुर्वेदिक पद्धति से उपचार कर रोगि;ों को बिना आॅपरेशन के स्वास्थ्; लाभ पहुंचाने का प्र;ास कि;ा ग;ा है।

ह्रद; रोगों के बारे में दी जानकारी
इसके पश्चात् विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ­ सिंह ने ह्रद; रोग, ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह (शगुर) की बिमारी के लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक बता;ा। डाॅ­ सिंह ने बता;ा कि मनुष्; का ह्रद; निरंतर चलता रहता है। वह कभी भी छुट्टी नहीं मनाता है। ;दि किसी मनुष्; का छह मिनिट से अधिक ह्रद; काम करना बंद  करता  है तो  उसकी  मृत्;ु  हो  जाती  है।  उन्हेांने  इन  सभी  रोगों  के  बारे  में  बता;ा  कि अव्;वस्थित खान-पान एवं अत्;धिक तनाव के कारण ;ह रोग उत्पन्न होते है तथा नि;मित व्;ा;ाम, सं;मित खान-पान  एवं तनाव  रहित  जीवन  से  ह्रद;  रोगों  को  दूर  कि;ा  जा  सकता  है।  इसके  लिए  आ;ुर्वेद  में पंचकर्म थैरेपी के माध्;म से कई रोगि;ों का उपचार कर वे स्वास्थ्; लाभ प्राप्त कर रहे है। ईसीजी जांच की गई कार्;क्रम  के  शुभारंभ  के  पश्चात्  इंदौर  से  आए  विशेषज्ञ  कार्डि;ोंलाॅजिस्ट  एवं फिजि;ोंथैरपीस्ट डाॅ­ अविनाश सिंह द्वारा उपचार आरंभ कि;ा ग;ा। उनके द्वारा रोगि;ों की ब्लड प्रशेर जांच, ईसीजी पद्धति से उपचार कि;ा ग;ा। वहीं गंभीर ह्रद; रोगी को आवश्;क परामर्श एवं जानकारी देते हुए उन्हें माधव बाग में उपचार से होने वाले लाभ के बारे में बता;ा ग;ा। डाॅ­ सिंह को सह;ोग अभितेंद्रसिंह एवं लेब टेक्निशि;न विनिता कोरी द्वारा प्रदान कि;ा ग;ा। शिविर में शाम 6 बजे तक बड़ी संख्;ा में रोगि;ों का पंजी;न हुआ। शिविर के उपचार के लिए थांदला, पेटलावद, मेघनगर, पारा आदि स्थानों से भी ह्रद; रोगी आए। संपूर्ण कार्;क्रम का संचालन रो­ ज;ेंद्र बैरागी ने कि;ा एवं आभार रो­ उमंग सक्सेना ने माना।

भाजपा के थांदला प्रत्;ाषी ने भीतर घाती;ों के खिलाफ खोलामार्चा, अध्;क्ष को निष्कासन कार्;वाही के लिए पत्र दि;ा।

झाबुआ--भारती; जनता पार्टी के थांदला विधानसभा के अधिकृत प्रत्;ाषी गौरसिंह वसुनि;ा द्वारा भारती; जनता पार्टी के खिलाफ बगावत कर भाजपा की पीठ में छुरा घोपने वाले बागी;ों के खिलाफ निष्कासन की कार्;वाही एवं उन्हें भाजपा में प्रवेष न दिए जाने का एक पत्र भाजपा प्रदेष अध्;क्ष नरेंद्रसिंह जी तोमर प्रदेष संगठन महामंत्री अरविंद मेनन एवं संभागी; संगठन मंत्री ष्षेलेेंद्र बरूआ को सोंप कर इनके खिलाफ कार्;वाही की मांग की। ठस अवसर पर आपके साथ भारती; जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्;क्ष सुरेंद्रसिंह मोटापाला एवं भाजपा के प्रदेष कार्;कारणी सदस्; एवं थांदला विधानसभा के चुनाव प्रभारी दौलत भावसार भी साथ में थे।

प््रदेष नेतृत्व को सौंपे गए पत्र में गौरसिंग वसुनि;ा द्वारा बागी प्रत्;ाषी कलसिंग भाबोर
भाजपा के जिला उपाध्;क्ष रहे एवं बागी प्रत्;ाषी के चुनाव संचालक पुरूषोंत्तम प्रजापत एवं दिलीप कटारा ,मंडल अध्;क्ष कमलेष डामोर ,बंटी डामोर ,राजमल चोपडा,तथा जिला महामंत्री राजु डामोर विधानसभा चुनाव संचालक प्रभारी विष्वास सोनी,एवं भाजपा प्रदेष उपाध्;क्ष दिलीपसिंग भूरि;ा एवं मंडल महामंत्री थांदला ,पेटलावद ,खवासा के साथ कृशि मंडी अध्;क्ष के नाम का भी उल्लेख है षिका;त पत्र के साथ चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के बागी प्रत्;ाषी एवंउनके चुनाव संचालक पुरूषेात्तम प्रजापत द्वारा रैली एवं सभा में अपने आप केा भाजपा नेता बताकर एवं भाजपा एवं षिवराज के नाम पर निर्दली; प्रत्;ाषी के चुनाव चिंह्र पंखे पर मोहर लगाने का दिए गए संबोधन की सीडी भी साक्ष्; के रूप् में दी है। ठस अवसर पर संभागी; संगठन मंत्री बरूआ ने कहा कि भाजपा बागी प्रत्;ाषी एवं उनके समर्थकों को निष्कासन के बाद भाजपा में प्रवेष नही दि;ा ग;ा है। भाजपा संगठन कें खिलाफ चुनाव लडने वालों के विरूद्ध ष्षख्त कार्;वाही करेंगें। उक्त जानकारी भोपाल से लोटकर भाजपा प्रत्;ाषी गौरसिंह वसुनि;ा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्;म से दी है

झाबुआ--49वाँ गीता ज;ंति समारोह के समापन दिवस के उपलक्ष्; में आ;ोजित गीता प्रवचन माला के अंतर्गत

सागर से पधारे पं­श्री राकेष जी पाठक रामा;णी द्वारा धर्मा ग्रंथो के सार को लेकर व्;ास पीठ से कृश्ण द्वारा दिए गए गीता संदेष का वाचन कि;ा ग;ा। साथ ही समाज को अवगत करा;ा कि परमात्मा की प्राििप्त केवल भक्ति से ही सुलभ हैं। विगत 500 वर्शाे में जन्मे भक्त, मीरा, नरसी मेहता, कबीर, तुलसी, नानक, तुकाराम, सूरदास, एकनाथ जी का उदाहरण देते हुए ;ह बता;ा कि परमात्मा की प्राप्ति केवल भक्तो को ही हुई हैं। किसी ज्ञानी को नही। ज्ञान मस्तिश्क से पैदा होता है जबकि भक्ति हृद; सें। औंर परमात्मा भी हृद; में ही विराजित होता हैं। भगवान हनुमान जी की भक्ति का उदाहरण देते हुए महाराज श्री ने भक्ति ही परमात्मा प्राप्ति का सुलभ सौंपान-पं­श्री राकेष पाठक अपने वचनामृत में बता;ा कि प्रत्;ेक कथास्थल पर हनुमान जी अवष्; पधारते है। हनुमान जी के स्मरण के बिना भक्ति प्राप्त करना कठिन होता हैं जप, तप, दान, ;ज्ञ, पूजा, एवं ज्ञान कल;ुग मंे लगभग षून्; प्रा;ः हो ग;े हैं क्;ोकि कठोर वैदिक नि;मो के अंतर्गत इनका पालन प्रत्;ेक व्;क्ति नही कर सकता हैं। अतः भक्ति ही एकमात्र परमात्मा प्राप्ति का सुलभ सौपान हैं। भगवान श्री कृश्ण ने गीता में परा एवं अपरा नाम की भक्ति का वर्णन कि;ा हैं जिस भक्ती में भक्त पराकाश्ठा को प्राप्त कर ले उसे परा भक्ती कहते है। राजा दषरर्थ राजा जनक तथा करमा बाई कि भक्ती का वर्णन करते हुए परमात्मा पाप्त करने के कई सोपान बता;ा गीता एक ऐसा गन्थ है।जिसके 700 ष्लोकों मे ंभागवान ने परमात्मा प्राप्ती के मार्ग पर आने वाले जिज्ञासु प्रष्नों का समाधान कि;ा है। परमात्मा ने गीतामें मानव जीवन मे ंआने वाली कठीना;ों का निदान भी बतला;ा है। कल;ुग मे ंमनुश्; किसी न किसी प्रकार के  दुःखों से ग्रसित है। ;दि मनुश्; मा;ा के वसीभूत रहेगा तो ताउम्रनचता रहेगा अर्थात परेषान रहेगा लेकिन ;दि वही भक्ती के वसीभूत रहेगा तो परमात्मा भी उनके आगे पिसे रहेगा । महाराज जी ने अपने वचनामृत वर्शा के दोरान कल;ुग ही मनुश्;ों को मा;ा एवं भक्ती में से भक्ती को चुनने की सलाह दी परमपूज्; ब्रम्हलिन स्वामी जी मोहनान्द जी के कृपा पात्र श्री हेमन्त चेतन्; ब्रम्हचारी जी ने भी भक्ती केसे प्राप्त हो इस विश; पर बोलते हुए सभी भक्तो को आर्षीवचन दिए।

झाबुआ --प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचने के लिए प्रतिभा पर्व का आ;ोजन 10 जनवरी को होगा।

जिले  के  समस्त  शासकी;  प्राइमरी  व  मिडिल  स्कूलों  में  10  जनवरी  को  प्रतिभा  पर्व  का  आ;ोजन होगा।  इसके  तहत  स्कूल  व्;वस्था  संचालन  की  स्थिति  व  बच्चों  की  शैक्षणिक  उपलब्धि;ों  का मूल्;ाकंन कि;ा जाएगा ताकि प्रारंभिक शिक्षा के स्तर में सुधार कि;ा जा सके। राज्; शिक्षा केन्द्र द्वारा संबंधित  अफसर-कर्मि;ों  को  दिशा-निर्देश  दिए  गए  है।  प्रतिभा  पर्व  के  मूल्;ांकन  के  लिए  आज  16 दिसम्बर को कलेक्टर श्रीमती ज;श्री कि;ावत की अध्;क्षता में बैठक कलेक्टर कार्;ाल; सभाकक्ष में आ;ोजित की  गई।  बैठक  में  बता;ा  ग;ा  कि  प्रतिभा  पर्व  मूल्;ांकन  के  चलते  कक्षा  पहली  से  8  वी  तक  के विद्यार्थि;ों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं देना होगी। बल्कि बच्चे प्रतिभा पर्व के तहत 10 जनवरी को प्रश्न पत्र हल करेगे। इस दौरान अधिकारि;ों का दल स्कूलों में पहुंचकर शैक्षणिक स्तर के साथ ही स्कूल की व्;वस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट तै;ार कर जिला शिक्षा केन्द्र को प्रेषित करे। प्रतिभा पर्व के आ;ोजन के लिए शासन के निर्देशानुसार अधिकारि;ों की ड्;ूटि लगाने एवं आवश्;क व्;वस्थाएं करने के लिए कलेक्टर श्रीमती कि;ावत ने संबधित अधिकारि;ों को निर्देशित कि;ा।

झाबुआ --बाल सुरक्षा माह 31 दिसम्बर से 31 जनवरी 2014 तक मना;ा जाएगा। बाल सुरक्षा माह में शासन के निर्देशानुसार कार्;वाही करने के लिए आज 16 दिसम्बर को कलेक्टर कार्;ाल; के सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती ज;श्री कि;ावत की अध्;क्षता में कार्;शाला आ;ोजन कि;ा ग;ा।

कार्;शाला में स्वास्थ्; विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को उद्देश्; की पूर्ति के लिए दा;ित्व सौपे ग;े। बाल सुरक्षा माह के अंतर्गत बच्चों को  विटामिन ए का घोल एवं एलबेन्डाजाॅल की  गोलि;ाॅ  खिला;ी  जाएगी।  सभी  संबंधित  अधिकारि;ों  को  आंगनवाडी  एवं  स्कूलों  में  ;ह व्;वस्था देखने के लिए फील्ड में रहने के लिए निर्देशित कि;ा ग;ा है। एसआरएस 2011 के सर्वेक्षण अनुसार प्रदेश की बाल मृत्;ु दर 82 प्रति 1 हजार जीवित जन्म है बाल मृत्;ु दर के मुख्; कारण जन्म के सम; कम वजन होना, दस्त व श्वसन तंत्र का संक्रमण होने के साथ-साथ बच्चों में कुपोषण भी होता है। बच्चों को सूक्ष्म पोषक तत्वों की आपूर्ति कर बच्चों की मृत्;ु दर में भारी कमी लाई जा सकती है। इसलिए बाल सुरक्षा माह वर्ष 2013 के द्विती; चरण का आ;ोजन 31 दिसम्बर 2013 से 31 जनवरी 2014 तक कि;ा जाएगा।

बाल सुरक्षा माह में 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन ‘‘ए का घोल समक्ष मंे पिला;ा जाएगा।

1 वर्ष से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक (एलबेडाजाॅल)का घोल पिला;ा जाएगा। 11 से 17 वर्ष तक की सभी किशोरी बालिकाओं को कृमिनाशक  (एलगेन्डाजाॅल)  गोली;ां खिलाई जाएगी। छूटे हुऐ बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कि;ा जाएगा।  प्रतिभा  पर्व में जांचा जाएगा बच्चों का शैक्षणिक स्तर 31 दिसम्बर से 31 जनवरी 2014 तक बाल सुरक्षा माह मना;ा जाएगा बाल सुरक्षा माह का उद्देश्; छूटे हुऐ बच्चों की शत प्रतिशत वृद्धि निगरानी की जाएगी। बाल सुरक्षा माह की गतिविधि;ों के साथ ही किशोरी बालिका एनीमि;ा नि;ंत्रण कार्;क्रम को भी संबद्ध कि;ा जावेगा। कार्;शाला में सीएमएचओ डाॅ­ सुभाष बर्वे ने कार्;क्रम की जानकारी दी। कार्;शाला में जिला कार्;क्रम  अधिकारी  महिला  एवं  बाल  विकास  सुश्री  नीलू  भट्ट  सहित  बीएमओं,बीपीएम  एवं  परि;ोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास उपस्थित थे। बैठक में अनुपस्थित परि;ोजना अधिकारी महिला बाल विकास को इन्क्रीमेंट रोकने के लिए सूचना पत्र जारी करने के निर्देश कलेक्टर  श्रीमती कि;ावत ने दि;े। 

कोई टिप्पणी नहीं: