झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 दिसंबर)

आॅनलाइन होगी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया, समग्र पोर्टल पर स्थाई जाति प्रमाण-पत्र बनाये जायेगे

झाबुआ--शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति/जनजाति के स्थाई जाति प्रमाण-पत्र अब समग्र पोर्टल पर आॅन लाइन जारी किये जायेगे। समग्र पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र की इन्ट्री करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री एच.एल.कन्नौज ने पावर पाइंट के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को जानकारी दी। शाला में दर्ज अनुसूचित जाति/जनजाति के ऐसे बच्चे जिनकें स्थाई जाति प्रमाण-पत्र जारी नहीं हुए है। उन बच्चों के स्थाई जाति प्रमाण-पत्र जारी करवाने के लिए बीईओं एवं बीआरसी को कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने निर्देशित किया। उक्त निर्देश आज 17 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये गये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती कियावत ने की। बैठक में अनुविभाग एवं तहसीलवार राजस्व न्यायालयालयों के प्रकरण, सीमाकंन, बटवारा, वसूली इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

जनसुनवाई में 42 आवेदन प्राप्त

झाबुआ--आज 17 दिसम्बर को शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 1.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित 42 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेज दिये गये है। जनसुनवाई में नानिया पिता भगवानिया निवासी रम्भापुर तहसील मेघनगर ने कोटवार पद पर नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया। दिलीप पिता सोमजी निवासी ग्राम दूधी तहसील झाबुआ ने आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। लेंजू पिता अनसिंह निवासी लालू डूंगरा तहसील झाबुआ ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बडी देहण्डी तहसील पेटलावद के प्रजापति समाज के ग्रामीणो ने कुम्हार जाति के लोगो के धन्धे के लिए मिट्टी निकालने व बर्तन ईंट इत्यादि बनाने के लिए जगह सुरक्षित रखने के लिए आवेदन दिया। मगन पिता रालिया निवासी छायन ने कुएं की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती रतनी पति नाथू निवासी ग्राम करडावदबडी तहसील झाबुआ ने एक बत्ती कनेक्शन करवाने के लिए आवेदन दिया।

रन फार यूनिटी को लेकर आज भाजपा की विशेष बैठक

झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा आगामी 23 दिसम्बर को पूरे जिले मंें रन फार यूनिटी  के तहत दौड का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम की रूप  रेखा तय करने के लिये आज 18 दिसम्बर बुधवार को  दोपहर एक बजे स्थानीय वृंदावन गार्डन पर विशेष बैठक आयोजित की गई है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि  जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे एवं जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार  सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि  के सन्दर्भ में पूरे प्रदेश के साथ ही 23 दिसम्बर को झाबुआ में भी रन फार यूनिटी के आयोजन को लेकर  जिला भाजपा के सभी पदाधिकारियों, सभी मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों, जिले की सभी मण्डी के अध्यक्षों, जिला सहकारी केन्द्रीय बेंक के अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई है जिसमें प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद दिलीपसिंह भूरिया  विशेष रूप से उपस्थित रहेगें । इस अवसर पर जिले के निर्वाचित विधायकों का सम्मान भी किया जावेगा ।

नव निर्वाचित विधायक ने सीसी रोड का भूमि पूजन किया 

झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी  के झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल का कल्याणपुरा  क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया । मण्डी डायरेक्टर एवं जनपद सदस्य केगूभाई निनामा एवं  गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मिजिया कटारा ने बताया कि शांतिलाल बिलवाल के स्वागत के लिये हजारों की संख्या में गा्रमीणों के स्वागत के लिये पलक पावडे बिछाकर प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार को मजबुत बनाने में योगदान दिया है । नव निर्वाचित विधायक  शांतिलाल बिलवाल के कल्याणपुरा पहूंचने पर सोमवार को कल्याणपुरा स्थित मकनादेव मंदिर पर जाकर विधायक ने मत्था टेका  और वहां से विजय जुलुस  पूरे गा्रम में निकाला गया । पुराने बस स्टेंड पर उनका कल्याणपुरा की जनता द्वारा भव्याति भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर बिलवाल ने जनता के साथ रहने का अपना संकल्प दुहराते हुए हमेशा उनकी सेवा में एक सेवक एवं चैकीदार के रूप मे कार्य करने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने कल्याणपुरा की जनता का आभार व्यक्त किया । प्रवीण सुराणा जिला महामंत्री ने भी कल्याणपुरा की जनता द्वारा दिये गये समर्थन के लिये धन्यवाद देते हुए विधायक से स्थानीयसमस्याओं के निराकरण की मांग रखी ।  इस अवसर पर मेजिया कटारा, भूरू चैहान, मूलचंद बामनिया, पूर्व सरपंच रूपसिंह सोलंकी, सरपंच खीमलीबाई लक्ष्मण चैहान, नगराध्यक्ष राजेश भटेवरा  गगन पंचाल आदि ने विधायक के स्वागत के लिये सराहनीय कार्य किया । इस अवसर पर विधायक बिलवाल ने  सरपंच गली सोलंकी फलिया में  5 लाख की लागत के दो सीसीरोड का भूमि पूजन भी किया । मण्डी डायरेक्टर केगू निनामा ने  कार्यक्रम को सफल बनाने पर पूरे अंचल की जनता का आभार व्यक्त किया ।

 स्कूल जानंे खडी लडकी का अपहरण 

झाबूआ--फरियादी पीयू पिता चपका डिंडौर भील, उम्र 45 वर्ष निवासी तोरणिया ने बताया कि आरोपी मनीष पिता वेस्ता डिंडौर निवासी तोरणिया ने फरियादी की लड़की शिल्पा पिता पियू उम्र 17 वर्ष 10 माह निवासी तोरणिया स्कूल जाने के लिये तिराहे पर खडी थी, आरोपी अचानक मोटर सायकल लेकर आया व अपनी मो0सा0 पर बिठाकर अपनी पत्नी बनाने के लिये भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 245/13, धारा 363,366 भादवि 3/4 लेै0अ0बा0स0 अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा का मंगल प्रवेश कल
  • जिन शासन के हित चितंक विश्वरत्न सागरजी मसा भी साथ होंगे

jhabua newsझाबुआ--परम् पूज्य मालव भूषण वर्धमान तपोनिष्ट आचार्य देवेश श्री नवरत्न सागरजी मसा एवं जिनशासन हितचिंतक युवा ह्रदय सम्राट परम् पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी मसा आदि सह-मुनिमंडल का 19 दिसंबर को प्रातः साढ़े 8 बजे श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर से झाबुआ नगर में मंगल प्रवेश होगा। उक्त जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांेबर मालवा महासंघ के जिला संयोजक यशवंत भंडारी ने बताया कि रतलाम नगर में एतिहासिक चातुर्मास पूर्ण कर राजोद में भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न करवाकर श्री भोपावर एवं मोहनखेड़ा तीर्थ की यात्रा करते हुए आचार्यद्वय कल प्रातः 6 बजे देवझिरी से झाबुआ नगर की ओर प्रस्थान करेंगे।

निकलेगी भव्य शोभायात्रा
श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर से आचार्यद्वय की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो बावन जिनालय पर धर्मसभा के रूप में परिवर्तित होगी। धर्मसभा में आचार्यश्री विश्व रत्न सागरजी के मंगल प्रवचन होंगे तथा आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा मांगलिक प्रदान करेंगे। प्रातः 9 बजे श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर में नवकारसी का आयोजन रखा गया है। जिसका लाभ राजेंद्रकुमार घेवरमल जैन शुभम परिवार द्वारा लिया जाएगा तथा दोपहर 12 बजे साधर्मी वात्सल्य का आयोजन मंगल भवन पर किया गया है। जिसके लाभार्थी बाबुलाल कोठारी परिवार सिलेक्शन एवं ललित शाह बसंतीलाल शाह देवझिरी एप्लायंस होंगे। पूज्य आचार्य श्री की भव्य आगवानी हेतु जैन श्वेतांबर श्री संघ एवं श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ तीथेंद्र सूरी समिति, महावीर स्मारक मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: