रन फार यूनिटी 23 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर ।
- भाजपा बैठक में नव निर्वाचित विधायकों का किया गया सम्मान ।
- कलसिंह भाबर सहित सभी को भाजपा में दिया गया प्रवेश
झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा नव निर्वाचित विधायको के स्वागत कार्यक्रम के साथ ही आगामी 23 दिसम्बर को एकता के लिये दौड आयोजित करने की रूप रेखा तय करने के लिये बुधवार को स्थानीय वृंदावन गार्डन में जिले के भाजपा पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षो, महामंत्रियों, पदाधिकारियों, मंडी अध्यक्षों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक के विषेष आतिथ्य में आयोजित की गई । बैठक में नव निर्वाचित विधायकगण सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर एवं शांतिलाल बिलवाल के अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, बण्टी डामोर, मेजियाकटारा, दुलसिंह भाबर, मूलचंद बामनिया, अनोखीलाल मेहता, उपाध्यक्ष राकेषसोनी, संगीता सोनी, कीर्ति भावसार, दिलीप कटारा, कमलेष डामोर, दुर्गा पडियार, हेमन्त भटृ,,गणराज आचार्य, भूपेन्द्रसिंह, बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ ही सेवा का व्रत धारा गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, एवं शांतिलाल बिलवाल का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि दिलीपसिंह भूरिया ने कलसिंह भाबर, पुरूषोत्तम प्रजापति सहित सभी को भारतीय जनता पार्टी में शामील करने की घोषणा करतल ध्वनि के बीच की वही उन्होने अपने संबोधन में कहा किमुयमंत्री की योजनाओं कीजानकारी घरघर तक पहूंचा कर भाजपा के पक्ष में जो वातावरण बना है उसे लोक सभा चुनाव तक बनाये रखना हे तथा बुथ एवं सेक्टर स्तर तक गहन समीक्षा कर आगामी 3-4 माह हमे लांकसभा में कांग्रेस को षिकस्त देने का काम करके केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाना हे व संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का सुपडा साफ करना है । श्री भूरिया ने थांदला विधासभा क्षेत्र में पार्टी के अधीकृत प्रत्याषी द्वारा विषवमन करके उन पर पार्टी विरोधी काम करने का जो आरोप लगाया है वह पूरी तरह झुठ पर आधारित है । श्री भूरिया ने कहा कि यह विषय गंभीर होकर इसकी जांच होना चाहिये । उन्होने सहकारी बैंक के माध्यम से जिरो परसेंट व्याज दर पर दिये गये ऋण के घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि बेंक द्वारा फर्जी ऋण वितरण का काम किया गया जिसकी विस्तृतजांच की जाना चाहिये । उन्होने कहा कि पूर्व में भी सीसीबी अध्यक्ष ने उनके विरूद्ध पत्रकार वार्ता आयोजित करके दुष्प्रचार किया गया था और हाल ही में विधानसभा चुनाव में हार को लेकर भी उन्होने भ्रामक आरोप लगाये है जबकि वास्तविकता यह है कि एक बार भी उन्होने थांदला क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याषी के रूप में प्रचार प्रसार के लिये आमन्त्रि.त नही किया ।उन्होने पूरे संसदीय क्षेत्र में पार्टी के प्रचार प्रसार मे अपनी सेवाये ंदी हैे ओर सभी दूर भाजपा की जीत दर्ज हुई है। श्री भूरिया ने थांदला क्षेत्र के विधायक का स्वागत करते हुए सभी को पुनः प्रदेष संगठन एवं मुख्यमंत्री की मंश्अनुसार भाजपा मे प्रवेष कदया गया है और आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए सभी कों कांग्रेस पार्टी को देष एवं संसदीय क्षेत्र से प्रचण्ड मतों से हराकर इतिहास को रचना है । श्री भूरिया ने सीसीबी अध्यक्ष की जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि वे दोषी पाये जाते है तो उन्हे बर्खास्त किया जाना चाहिये । इस अवसर पर श्री वसुनिया के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित करने की बात भी कहीं । वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने सम्बोधन में थांदला विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा गलत आदमी को टिकीट देने की बात कहते हुए कहा कि चार राज्यो मे भाजपा ने जीत दर्ज कराई है किन्तु थांदला में पार्टी ने गलत आदमी को टिकीट देने तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की इ्रच्छानुसार कलसिंह को निर्दलीय खडा किया ओर उन्होने भी षिवराजसिंह एवं भाजपा के नाम से प्रचार प्रसार कर थांदला में कांग्रेस को हार दिलाई । वै हमारी पार्टी के अभिन्न अंग र्है और हमेषा ही हमारे साथ रहेगें । उन्होने विजयी विधायकों को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका जन कल्याणकारी होने की मंषा जाहिर की । पेटलावद विधायक एवं जिला भाजपा अध्यक्ष निर्मला भूरिया ने अपने सम्बोधन में पूरे क्षेत्रों में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की एक वर्ष की सतत मेहनत का परिणाम हे । आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर हमे फिर से सक्रियता से काम करना है ।तथा लोक सभा की सीट पर भी कांग्रेस को पटकनी देना है ।उन्होने पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के द्वारा आव्हान की गई रन फार यूनिटी का जिक्र करते हुए आगामी 23 दिसम्बर को जिला स्तरीय दौड का झाबुआ में आयोजन होगा इसके लिये प्रो0 के0के0त्रिवेदी को अभियान का जिला संयोजक एवं दौड के लिये विजय चैहान को संयोजक नियुक्त करने की घोषणा की । उन्होने बताया कि आगामी 20 दिसम्बर को सभी विधानसभाओं में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जावेगी । थांदला के नव निर्वाचित विधायक कलसिंह भाबर ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि उनके विधानसभा मे परिस्थितिया कुछ ओर भी हो सकती थी । कार्यकर्ताओं के आग्रह एवं दबाव के कारण कांग्रेस को हराने के लिये उन्होने विधानसभा चुनाव निर्दलीय रूप से लडा किन्तु भाजपा मेरी मां है और षिवराजसिंह चैहान की जीत के लिये यह चुनाव लडा है । आजीवन पार्टी के लिये काम किया है और आगे भी करता रहूंगा । उन्होने कहा कि यदि भाजपा के कमजोर प्रत्याषी एवं उनके क्रियाकलापों के कारण कांग्रेस यदि थांदला से जीत जाती तो एक कलंक लग जाता । कार्यकम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शैलेष दुबे जिला भाजपा की ओर से जिले मे भाजपा की प्रचण्ड विजय पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।अब हमे लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस को पटकनी देने के लिये जुट जाना हे । उन्होने तीनों विधायकों की जीत पर बधाईया देते हुए कहा कि वातवरण भाजपा के पक्ष मे है ओर इसे सतत बनाये रखना हे ।उन्होने मतदाता सूचियों मे नाम जोडने मे काम करने तथा 23 दिसम्बर को रन फार यूनिटी में जिला स्तर पर आयोजित हाने वाली दौड मे जिले के सभी मंडलों से सहभागिता का आव्हान किया ।उन्होने सरदार सरोवर पर बनने वाली विष्व की महानतम सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के लिये नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर कृषि के उपकरणों का लोहा एवं मिट्टी एकत्रित करने के अभियान की जानकारी भी दी । जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने स्वागत भाशण देते हुए निर्मला जी के नेतृत्व मे नगरीय निकायो से लेकर विधानसभा चुनाव तक की जीत का जिक्र करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कार्य करने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन राजू डामोर जिला महामंत्री ने किया धन्यवाद गोपालसिंह पंवार ने ज्ञापित किया।
राज्य सभा एवं लोक सभा मे पारित हुए एतिहासिक जन लोकपाल बिल का कलावती ने किया स्वागत ।
झाबुआ--बहु प्रतिक्षित जन लोक पाल बिल के मंगलवार को राज्यसभा में तथा बुधवार को लोकसभा में ध्वनि मत से पारित होने पर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया एवं उनके समर्थको ने स्वागत करते हुए कहा कि इस बिल के पारित हो जाने से समुचे देष में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाने में सफलता प्राप्त होगी वही सरकारी महकमों के साथ आम तौर पर समाज एवं देष में व्याप्त भ्रंष्टाचार पर अंकुष लगाया जासकेगा । कलावती भूरिया ने कहा है कि जन लोक पाल बिल पािरात करने में युवा नेता राहूल गांधी की भूमिका की अन्ना हजारे जेैसे व्यक्ति ने प्रसंषा की हे और जन लोकपाल बिल राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही कानून बन जायेगा । सुश्री कलावती भूरिया ने केन्द्र की यूपीए सरकार एवं सोनियागांधी की भूमिका एवं प्रयासों की प्रसंषा करते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों ने जनहित के इस बिल को पूरा समर्थन देकर एक इतिहास का निर्माण किया है । उन्होने कहा कि जन लोकपाल बिल के लागू हो जाने से गरीबों एवं आदिवासियों के हक्कों पर कुठाराघात कर भ्रष्टाचार करने वाले अब कानून के षिंकजे से बच पनही पायेगें
छोटे कम्रचारियों को वेतन नही मिलने पर कलावती ने प्रशासन से की मांग
झाबुआ--जिले के कई विभागों के अल्प वेतनभागी छोटे कम्रचारियों को वेतन नही मिल पाने से उन्हे आर्थिक तंगी काी परेशानिया उठाना पड रही हे । इसे लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया ने जिला प्रषासन से मांग की है जिन छोटे छोटे कम्रचारियों का वेतन नही मिल पाया हे उन्हे तत्काल ही वेतन विरित कराया जावे । वेतन के अभाव मे उन्हे उंची ब्याज दर पर पैसों की जुगाड करके अपने परिवार का भरण पोषण करना पड रहा हे । उन्होने जिला कलेक्टर से मांग की है वे तत्काल ही इसे संज्ञान मे लेकर वेतन वितरित कराने की व्यवस्था करेगें ।
बालिका छात्रावासों में कोचिंग के लिए प्रशिक्षिकाओं की आवश्यकता है
झाबुआ--राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर संचालित बालिका छात्रावासों में बालिकाओं को कोचिंग हेतु प्रशिक्षिकाओं की आवश्यकता है प्रशिक्षिका को प्रतिदिन 3 घण्टे अध्यापन कार्य कराना होगा। यह बालिकाओं के शाला लगने के समय पर निर्भर करता है कि 2 घण्टे प्रातः एवं 1 घण्टा सायंः का समय हो अथवा अन्य कोई समय।
कोचिंग 3 विषय यथा गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के लिए दी जायेगी।
इस हेतु संबंधित विषय में स्नातक योग्यताधारी प्रशिक्षिका का चयन शाला विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा। बी.एड.योग्यताधारी को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक अथ्यार्थी संबंधित छात्रावास की शाला प्रबंधक समिति को 20 दिसम्बर 2013 तक आवेदन कर सकेगे। आवेदन कर्ता का स्थानीय होना अथवा 15 कि.मी. की परिधि में निवास करना अनिवार्य होगा। शाला प्रबंध समिति इसकी सूचना जिला कार्यालय को देगे। प्रशिक्षक हेतु योग्यता धारी महिला न मिलने पर किसी पुरूष प्रशिक्षक को भी रखा जा सकेगा किन्तु ऐसी स्थिति में छात्रावास में अध्यापन के समय अध्यापन स्थल पर वार्डन अथवा किसी महिला कर्मी का होना आवश्यक होगा। इस कार्य हेतु प्रति 28 (2 से अधिक अवकाश होने पर अनुपातिक रूप से राशि काटी जाएगी) व्यय का एक पृथक लेखा रखा जाएगा। व्यय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के ब्रिज कोर्स मद से किया जाएगा। प्रशिक्षिकाऐं 20 मार्च 2014 अथवा परीक्षा तक के लिए रखी जा सकेगी। प्रशिक्षिकाऐं संबंधित विषय में स्नातक/स्नाकोत्तर होना अनिवार्य होगा। 100 बालिकाओं को कक्षावार बालिकाओं के समूह में बांटा जाएगा। किसी भी प्रशिक्षिका के काल खण्ड में सामान्यतः 34 से अधिक बालिकाए एक साथ नहीं बैठेगी। इच्छूक व्यक्ति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क करे।
जुडो कराटे प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षको से आवेदन आमंत्रित
झाबुआ--राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत चयनित विधालयों/बालिका छात्रावासों में अध्ययनरत बालिकाओं को 21 जनवरी 2014 तक जूडों/कराटे/ताईक्वाडों जैसी आत्मरक्षा की विधाओं में प्रतिदिन न्यूनतम 01 घन्टा प्रशिक्षण प्रदान किया जाने हेतु केवल महिला प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। (महिला प्रशिक्षक नहीं मिलने पर पुरूष प्रशिक्षकों को भी लिया जा सकता है।) महिला प्रशिक्षक को सेल्फ डिफेंस कोर्स,ब्लेक बेल्ट इत्यादी योग्यताधारी होना अनिवार्य होगा। इच्छुक महिला/पुरूष उम्मीदवार 20 दिसम्बर 2013 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला झाबुआ में अपने शैक्षणिक सर्टीफिकेट लेकर उपस्थित होवे। आत्म रक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षिकाओ को प्रति माह अधिकतम रूपये 4000/- चार हजार की राशि मानदेय का भुगतान किया जावेगा। प्रशिक्षक को न्यूनतम 100 बालिकाओं को प्रशिक्षित करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षु बालिकाओं की संख्या कम होने पर प्रशिक्षिका के मानदेय अनुपातिक रूप में कटौती की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें