पिटोल बेरीयर पर शासन को रोज होरहा लाखो का नूकसान
पिटोल (नि.प्र.) वाहनों के दस्तावेजों कि सही जाॅच पड़ताल, ओवरलोडींग पर नियन्त्रण एवं राजस्व वसुली को लेकर लगभग 80 करोड़ रूपये की लागत से इस वर्ष पिटोल मे बनी अत्याधुनिक तकनीक से निर्मीत परिवहन एवं वाणिज्यिक कर जाॅच चोकीयों को धत्ता बताते हुये इस जाॅच चोकी के पिछे के चोर रास्ते से वाहनों की आवाजाही चल रही है जिसका क्रम बारीष के खत्म होते ही ओर अधिक बढ़ गया है किन्तु संबधित विभागों के प्रषासनिक नुमायीन्दों की मोन स्वीकृति एवं मिलीभगत से सरकार को लाखों रूपयेे का चुना लगाया जा रहा है। सरकार को इन बेरीयरों से प्रतिदीन होने वाले राजस्व लाभ से हाथ धोना पड़ रहा है। वही पिटोल क्षेत्र मे बेरीयरों के पिछे से चल रहे इस गोरख धन्धे मे लिप्त एक बडे़ रेकेट की जेब गर्म हो रही है।
दिन रात गुजरते है वाहन इस चोर मार्ग है -
उल्लेखनिय है कि उक्त जाॅच चोकी के बनने एवं चालु होने के बाद ओवरलोडींग वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा 4-5 महीने सख्ती के कार्यवाही के प्रतिफल स्वरूप षासन को चालनी कार्यवाही से लाखों रूपये का राजस्व लाभ तो हुआ किन्तु पिटोल होकर गुजरात से मध्यप्रदेष सहीत अन्य राज्यों मे जाने वाले वाहनों की संख्या एकदम से घटकर आधी हो गयीं जहाॅ 24 घन्टों मे यहा से 1500 से 1700 वाहनों का प्रतिदिन आना जाना था वह 700 से 800 के करीब ही रह गया बावजुद इसके इन वाहनों को भी निकालने के लिये नवनिर्मीत जाॅच चोकी के समीप स्थित टेकरी के पिछे से एक रास्ता चालु हो गया जो इन दिनो क्षेत्र में खासे चर्चे मे है। सुत्र बताते है कि बेरीयर बचाकर इस रास्ते से वाहन को निकालने के लिए काम कर रहे रेकेट के लोग प्रतिवाहन 800 से 1000 रूपये कि वसूली करते है प्रतिदिन इस रास्ते से निकलने वाले वाहनों की संख्या बडे अंको मे है। जिससे प्राप्त वसूली से एकत्रित मोटी रकम को इस रेकेट के लोग आपस मे बांटने के साथ ही सहयोग करने वाले प्रषासनिक हल्कों के अधिकारीयों तक भी पहुचातें है।
20 लाख मे बना डाली निजी सड़क.................
सुत्रों की माने तो इस गोरख धन्धे को अन्जाम देने के लिये गुुजरात के खंगेला के समिप से होते हुवें मध्यप्रदेष के कालाखुट के रास्ते से होकर पुनः इसे फोरलेन राष्ट्रिय राजमार्ग से जोडा गया हैं जिसमे षासन की दोनों महत्वपूर्ण परिवहन एवं वाणिज्यिक कर जाॅच चोकीया छुट जाती है जिसमे वाहन सम्पूर्ण प्र्रकार की जाचॅ से बच जाता है। उक्त मार्ग को बनाने के लिये रास्ते मे आने वाले जमीन मालिकांे एवं आपराधिक प्रवृति के बल्लमों ने लगभग 20 लाख रूपये लगा डाले कुछ अपनी जमीन मे एवं कुछ षासकिय जमीन मे अस्थायी सडक निर्माण कर दिया जिस पर से इन दिनो वाहन बेखोफ निकल रहे है।
शराब निकासी भी इस मार्ग से .....................
प्रदेष से गुजरात षराब निकासी हेतु भी षराब माफियाओं के लिये उक्त मार्ग वरदान साबित हो रहा है जहाॅ से प्रतिदिन कई वाहन षराब से भरे होकर गुजरते है। लगभग छः माह से अधिक समय चल रहे इस अवैध मार्ग एवं व्यवसाय पर न तो परिवहन विभाग न वाणिज्यिककर विभाग न पुलिस एवं न ही आबकारी विभाग को कोई कार्यवाही करतेेे देखा न सुना। यदि उक्त चोर रास्ते पर इन विभागों द्वारा नाकेबंदी की जाती है तो षासन के करोडों रूपये की राजस्व हानी को बचाया जा सकेगा। वही क्षेत्र मे पसर रहे अवैध कारोबार एवं आपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण लग सकेगा।
गुजरात एवं मप्र के ट्रांसर्पोटर भी रेकेट मे षामिल..............
उल्लेखनिय है कि इन्दोर अहमदाबाद के साथ ही दाहोद एवं झाबुआ के कतिपय ट्रांसपोर्टर अपने अपने वाहनों को निकालने के लिये क्षेत्र के बल्लम एजेंटो के साथ सक्रिय दिखाई देते है। जिन्हे चिन्हीत किये जाने की आवष्यकता है। ’’ऐसे वाहन मेरी जानकारी मे है जिन पर पूर्व मे कार्यवाही कि एवं इस मार्ग के संबध मे वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत करा चुका हूॅ। विस्तृत जानकारी बेरीयर पहुचने पर बताउंगा अभी मे बाहर होकर मीटिंग मे हुॅ।’’
अवेधरूप से गूजरात जा रही 2 लाख की शराब जब्त
पिटोल (नि.प्र)- गुरूवार सुबह होण्डा सिटी कार मे पिटोल होकर गुजरात जा रही 2 लाख 11 हजार रूपये की अवैध हाईरेन्ज षराब को पकडने मे पिटोल पुलिस को सफलता हाथ लगी। होण्डा सिटी कार मे जा रही षराब को लेकर पुलिस अधिक्षक एसपी सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति रचना भदोरीया द्वारा पिटोल चोकी पर दिये निर्देषो के तहत, पिटोल पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्चिग कर रही थी कि खेडी से मुखबिर से मिली सुचना पर कि एक कार जिसमे षराब होने की गंध आ रही है राजमर्ग के किनारे गढढो से श्रतिग्रस्त होकर पडी है सूचना पर पुलिस ने तत्काल नाके बंदी कर मोके पर पहुची जहाॅ उक्त कार पडी थी। जाच करने पर पाया की वाहन की नम्बर पलेट के एक ओर जीजे 6 सीबी 3176 एवं पलेट के दुसरी ओर आर जे 14 सी जे 1444 अंकित थे। षंका होने पर तलाषी मे पाया कि उसमे लगभग 200 से 250 बोतल गाडी कि डिक्की एवं सिटो के नीचे भरी हुई थी।
वाहन से मिले कागजात के नम्बर से - प्लेट के नम्बर भिन्न .......
पिटोल चैकी प्रभारी ओपी मोहता केेे अनुसार प्रधान आरक्षक विरेन्द्रसिंह एवं कैलाषसिंह व आरक्षक जितेन्द्र्रसिंग एवं विक्रमसिंग व पारसिंग भी सर्चिंग के दोरान उनके साथ थे जप्त किये गये वाहन कि तफ्तीष करने पर पता चला कि उसमे रखे वाहन के कागजात के रजिस्ट्रेषन नम्बर गाडी मे लगी नम्बर प्लेट से भिन्न है जप्त कागजात मे गाडी के नम्बर डी एल 3 एफ बी 0050 जो कि राजीव पिता एस के जैन युपी/86 मोर्य इन्कलेव पिथमपुरा दिल्ली के नाम से रजिस्र्टड है। अलसुबह मोके से वाहन को जप्त किया तब आरोपि मौके से फरार थे। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34,36,46 के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर लिया है।
कृषि श्रमिको की मजदूरी 212 रूपये प्रतिदिन हुई
झाबुआ--शासन के नियमानुसार म.प्र. वित्तीय संहिता भा-2 के परिषिष्ट-6 के नियम 43 में प्रदत्त अधिकारो का उपयोग करते हुए कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने 01 अक्टूबर 2013 से आकस्मिक व्यय से वेतन प्राप्त करनेे वाले शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्य करने वाले झाबुआ जिले के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो के लिये परिवर्तनशील मंहगांई भत्ते सहित दैनिक एवं मासिक दरे निर्धारित की है। अंकुशल श्रमिक के लिये प्रतिदिन 212 रूपये एवं प्रतिमाह 5520 रूपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार अर्द्धकुशल को प्रतिदिन 217 रूपये एवं प्रतिमाह 5650 रूपये तथा कंुशल श्रमिक को प्रतिदिन 223 रूपये एवं प्रतिमाह 5800 रूपये मजदूरी दर निर्धारित की गई हैं।
त्री श्री चौहान का मंत्रालय में पहला आदेश, कन्यादान और निकाह योजना में अब 25 हजार रूपये की सहायता
झाबुआ,--मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय पहुँचकर अपने नवनिर्मित कक्ष में पहुँचते ही शासकीय कार्य की शुरूआत की। श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा मुख्यमंत्री निकाह योजना में दी जाने वाली मदद 16 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने की फाईल पर पहला आदेश जारी करते हुए हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसाए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी उपस्थित थे
अपहरण व बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--कु0 सावित्रि पिता अमरसिंग उम्र 18 वर्ष अपने घर से मामा के यहां जाने का कहकर गयी, आरोपी दुबलिया पिता रालू मकवाना निवासी बावडी अपनी पत्नी बनाने के लिये बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 252/13, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वही एक अन्य मामले मे अपनी सास के साथ खेत में सिंचाई करने के बाद अपनी सास के साथ खाट लगाकर सोई थी, आरोपी शांतिलाल पिता सोमा सोलंकी निवासी मोटीअर, थाना पेटलावद रात्रि में आया व उसने मुंह दबाकर बलात्कार किया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 254/13, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें