झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 दिसंबर)

मतदाता जागरूकता के लिये स्कूल एवं कांलेज स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी
  • 25 दिसम्बर के पूर्व प्रतियोगिताए संपन्न कराना होगी

jhabua map
झाबुआ --भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निबंध,वाद-विवाद, नारे लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न विषयों में किया जाना है। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल एवं कांलेज स्तर पर किया जाना है। प्रतियोगिता आयोजन कर 25 दिसम्बर 2013 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल को भेजने के लिये सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस संबंध में शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारियों एवं एसडीएम/तहसीलदार की बैठक आज 20 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिला निवा्रचन अधिकारी श्री रधुवंशी ने की। बैठक मे निर्देश दिये गये कि समय सीमा में प्रतियोगिता करवा कर नाम जिला निर्वाचन अधिकारी को उपब्लध करवाये।

खाद्य व्यापारियों का पंजीयन लायसेंस अनिवार्य
  • मध्यप्रदेश आॅनलाइन सुविधा केन्द्रो पर करवाये पंजीयन
  • आवेदन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2014

झाबुआ --समस्त खाद्य कारोबार कर्ताओं को सूचित किया जाता है कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रदेश के सभी खाद्य व्यापारियों का पंजीयन/लायसेंस कराया जाना आवश्यक है। खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, भारत सरकार नई दिल्ली ने अधिनियम के अंतर्गत पंजीयन/लायसेंस हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2014 घोषित की है। जिले के खाद्य व्यावसायियों की सुविधा के लिये मध्यप्रदेश आॅन लाईन के सुविधा केन्द्रो को इस कार्य हेतु जोडा गया है। अतः उक्त केन्द्रों पर जाकर पंजीयन/लायसेंस हेतु आॅन लाईन आवेदन कर सकते हैं जिले के सभी खाद्य व्यावसायी उक्त तिथि से पहले आवेदन कर पंजीयन/लायसेंस प्राप्त करे अन्याथा खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार उक्त तिथि के बाद यदि कोई खाद्य व्यावसायी पंजीयन/लायसेंस प्राप्त किये बिना कारोबार करता है तो उस पर बडी शास्ति (6 माह का कारावास एवं 5 लाख रूपये जुर्माना) से दण्डित किया जा सकता हैं।

गुजरात से आये कृषक दल का के.वी.के. झाबुआ में प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ--कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ मे 18 दिसम्बर से आत्मा परियोजना अन्तर्गत गुजरात राज्य के खेडा जिले से आये 51 कृषकों के दल का 3 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत करते हुये के.वी.के. के कार्यक्रम समन्वयक डा.आई.एस. तोमर ने कृषको को खेती को लाभ का धंधा बनाने के गुर सिखाएं एवं बताया कि हमें समय एवं मांग के अनुसार फसलों, सब्जियों एवं फलों की खेती करनी होगी एवं ध्यान रखना होगा कि कब किस समय किस फसल का बाजार भाव अधिक मिलेगा। उसी समय हमारी फसल खेत में तैयार हो व उसे बेच कर अधिक मुनाफा कमा सके। आपने इस हेतु कृषकों को खरीफ प्याज की खेती के लिये प्रेरित किया। जिससे वे परम्परागत रबी की प्याज के मुकाबले अधिक मुनाफा कमा सकते है। डा. आर.के. यादव ने कृषको को रबी एवं खरीफ की फसलों/सब्जियों में लगने वाले प्रमुख रोगो व कीटों की विस्तृत जानकारी दी एवं इनसे बचाव  के उपायो को विस्तार से समझाया। साथ ही आपने किसानो की व्यक्तिगत कीट व्याधी संम्बधी समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान की विस्तृत जानकारी दी। डा.आर.के. त्रिपाठी ने कृषकों को जैविक खादों के उत्पादन की तकनीकी उनके रखरखाव एवं प्रयोग करने के तरीके की विस्तृत जानकारी दी साथ ही साथ कृषकों को मौसम तथा खेत की मिट्टी के अनुसार फसलों व उनकी किस्मों के चुनाव की बात विस्तार से समझाई। इसी के साथ साथ कृषको को उन्नत तकनीक की समझाईश प्रोजेक्टर से सीडी द्वारा फिल्म दिखाकर दी गई। इसी कडी में डा. जगदीश मोर्य ने कृषकों को रबी में ली जा रही फसलों की कृषि कार्यमाला की विस्तृत जानकारी दी। आपने कृषकों को बीज के चुनाव, उसकी मात्रा, बीज उपचार, खेत में कृषिगत क्रियाओं, खरपतवार नियंत्रण सिंचाई प्रबंधन, कटाई उपरान्त बीजों के भण्डारण की विस्तृत जानकारी दी।

शाखा कल्याणपुरा मे ऋण वितरण मे अनियमितता एवं अमानत मे खयानत किये जाने पर दो कर्मचारी निलंबित

झाबूआ--जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ द्वारा बैंक की शाखा कल्याणपुरा मे केसीसी ऋण वितरण संबंधी अनियमितता एवं अमानत मे खयानत किये जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्री वेलसिंह पलासिया एवं केषियर श्री संदीप राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । प्रकरण मे शाखा स्तर पर 23 सदस्यो की केसीसी की राषि रू. 30.25 लाख को बचत अमानत खातों मे जमा किया गया था, उक्त राषि का भुगतान संबंधित हितग्राहियो को सीधे न करते हुवे बिना उनकी सहमति के श्री सुरेन्द्र गरवाल मेसर्स षिवम ट्रेडर्स कल्याणपुरा एवं श्री खेमराज गरवाल के खाते मे राषि ट्रांसफर कर अनियमित भुगतान किया गया ।  प्रकरण मे विस्तृत विभागीय जांच एवं आडिट रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्यवाही भी की जावेगी । 

1 टिप्पणी:

श्रीमती प्रिस्किल्ला जोस ने कहा…

मेरो जीवन मा अविश्वसनीय कस्तो कथा, मेरो नाम $ 580,000.00 USD त म म मा ऋण करिब $ 6000usd घोटाला थियो जहाँ अनलाइन ऋण कम्पनी को एक मा एक ऋण को लागि लागू को एक ऋण खोज्दैछन् भन्ने श्रीमती प्रिस्किल्ला जोस पछिल्लो सप्ताह छ बेलायत, तर म गुनासो दिंदा मेरो असल मित्र अनलाइन एक ऋण प्राप्त लागि मात्र ठाउँ, कम्पनी 100% ग्यारेन्टी छ भन्ने मलाई भने कि म त, लेनदेन मा कुनै पनि ढिलासुस्ती नगरी ऋण प्राप्त गर्न को व्यापार मा लागू यदि म अन्तिम हप्ता मेरो ऋण प्राप्त गर्न सक्छन् जहाँ कम्पनी सोध्नु, त मान्छे को लागि मेरो सल्लाह कम्पनी ठीक बिना कुनै ढिलाइ अनलाइन एक ऋण प्राप्त गर्न राम्रो ठाँउ हो कि भन्ने नयाँ तरिका हो। इमेल द्वारा: mrskatelisaloanhome1@gmail.com
त्यसैले त म केही वैध ऋण उधारदाताओं त श्रीमती केट लिसा इमेल र तपाईं ठीक 10mins भित्र ऋण भुना छन् अझै पनि छ कि सार्वजनिक सल्लाह मेरा व्यापार परियोजना सुल्झाउने यहाँ छु, त्यसैले म आफ्नो गवाही परमेश्वरको आशिष् यहाँ प्रतीक्षा यहाँ हुनेछ।

श्रीमती प्रिस्किल्ला जोस