झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसंबर)

रन फार यूनिटी में दौडा झाबुआ 
  • एकता की दौड ने  एक भारत श्रेष्ठ भारत का दिया सन्देष 

jhabua-news-23-december
झाबुआ-- देष की एकता औेर अखण्डता के संकल्प के साथ पूरा शहर एक जूट होकर विजय स्तंभ से राजवाडा के लिये दौडा । रन फार यूनिटी के तहत सोमवार को  जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से आये हजारो नागरिकों ने भाजपा द्वारा किये गये आव्हान पर पूरी तरह गैर राजनैतिक रूप् से आयोजित एकता के लिये दौड में जिले के संयोजक डा. के.के.त्रिवेदी एवं नगर संयोजक विजय चैहान के मार्गदर्षन में प्रभावी दौड में भाग लिया । स्थानीय टाउन हाल से प्रारंभ हुई रन फार यूनिटी का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल एवं थांदला विधायक कलसिंह भाबर, जिला उपाध्यक्ष शेलेष दुबे, मनोहर सेठिया, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया,महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, विजय नायर आदि ने किया । दौड बस स्टेंड से होते हुए चन्द्रषेखर आजाद मार्ग, मेन मार्केट से हाकर राजवाडा चैक से राधाकृष्ण मार्ग, लक्ष्मीबाई मार्ग होती हुई राजवाडा चैक पर सभा के रूप में तब्दिल हो गई । जहां लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, विष्वाससोनी, लक्ष्मीनारायणपाठक,परमार, ्रषैलेष दुबे  मनोहर सेठिया धनसिंह बारिया प्रवीण सुराणा, राजू डामोर  आदि ने दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर  कार्यक्रम का आगाज किया । इस अवसर पर  अनोखीलाल मेहता, पुरूषोत्तम प्रजापति, नर्मदा गुजरात फर्टिलाईजर के प्रभारी डा0 बघेल, संयोजक डा.त्रिवेदी, विजय चैहान,भरत पाटीदार,पार्षदगण सइ्रदुल्लाखान, नन्दलाल रेड्डी,जमुना वाखला, भूरू चैहान, पण्डित महेन्द्र तिवारी, शंकर राठौर, शांतिलाल पालीवाल, रमेषगुर्जर, मेगजी अमलियार,मिजिया कटारा, गोपालसिंह पवार, कुकेष अजनार, निर्मला अजनार, मुंषी प्रजापति, संगीता सोनी, मोण्टू उपाध्याय, बण्टी डामोर, राजमल चोपडा, राजेन्द्र सोनी, शेलेन्द्र सोलंकी, भवरसिंह बिलवाल, गोविन्द अजनार, अनसिंह, भरतलाल पाटीदार, विनोद भंडारी,भूपेन्द्रसिंहकालूसिंह निनामा, लोकेष भंडारी, भूरू चैहान सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला संयोजक प्रो.के.के.त्रिवेदी ने कहा कि यह दौड एक भारत,श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये रन फार यूनिटी का आयोजन हुआ है ।उन्होने सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा की स्थापना की योजना के बारे में जानकारी देते हुए देष की आजादी में उनकी भूमिका के साथ ही देष की रियासतो केविलीनीकरण में उनकी भूमिका काभुलाया नहीजासकता । सरदार सरोवर पर 700 टन वजनी 185 फीट की लोह प्रतिमा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी का यह अभियान देष के स्वराज में सुराज लाने की कल्पना का अनुठा उदाहरण हे ।उन्होने कहा कि सरदार पटेल का चेहरा बर्फ का था तो उनके सिने में ज्वाला धधकती थी ।  इस अभियान कोसामाजिक समरसता  एवं राष्ट्रीय एकता का अनुकरणीय प्रकल्प बताया । इस अवसर पर थांदला विधायक कलसिंह भाबर ने अपने उदबोधन में कहा कि रन फार यूनिटी  की दौड यही समाप्त नही हो जाती है बल्कि यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है ।देष की एकता एवं विकास के लिये यह दौड जारी रहेगी और देष को एक सूत्र में बांधने वाली होगी । सरदार पटेल की प्रतिमा निर्माण में पूरे देष के गा्रम गा्रम  की माटी  एवं खेतो के कृषि उपकरणों के अनुपयोगी लोहे से भव्यप्रतिमा स्थापित होगी जिसका हम सभी को गर्व रहेगा । उन्हाने आगे कहा कि यह स्थान एकतीर्थ बन जायेगा और हम सभी वहां दर्षनों के लिये जायेगें हमे प्रतिमा देख कर गर्व होगा कि हमारा लोहा भी इसमे लगा है वही हमारी माटी भी बांध में उपयोग में ली जावेगी । झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा किसरदार पटेल महान व्यक्तित्व के धनी थे । देष की अखण्डता के लिये उन्होने दसी रियासतों का लोह पुरूष के रूप् मे विलीनीकरण करवाया । सरदार पटेल की 137 वी जयन्ती पर नरेन्द्रभाईमोदी ने केवडिया गा्रम स्थित सरदार सरोवर पर यह भव्यप्रतिमा स्थापित करने का जो संकल्प लिया है वह देष की एकता एवं अखण्डता के साथ ही विकास एवं हर व्यक्ति के महत्व को प्रतिपादित करने वाला अनुठा अभियान है ।उन्होने भाजपा की ओर नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एकता के लिये दौड को एक एतिहासिक कदम बताया । जिला भाजपा उपाध्यक्ष शेलेष दुबे ने रन फार यूनिटी में भाजपा की भूमिका एवं भागीदारी की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान दो हिस्सों में संचालित होगा । रन फार यूनिटी का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद स्टेंचू निर्माण के लिये भाजपा अब होस्टलो, कालेज की छात्रो, समाज सेवियों, आम जनों आदि की बैठके लेकर तथा युवा सम्मेलनों को आयोजित करके  डा. के.के.त्रिवेदी के नेतृत्व में  गोष्ठियोुं का आयोजन होगा । उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह गेर राजनैतिक होकर इसमे इतिहासकार,षिक्षक,मजदूर,व्यापारी,आम जन सभी को जोडा जावेगा । उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेचू निर्माण के लिये पूरे जिले के साढे सात सौ से अधिक गा्रमों में अनुपयोगी हो चुके कृषि उपकरणो के लोहे एवंमाटी के एकत्रिकरण का कार्य चलाया जावेगा ।इस कार्यक्रम को गा्रम स्तर तक चलाया जावेगा । वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाठक ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में नरेन्द्र मोदी को दूसरा लौह पुरूष बताते हुए कहा कि वे भारत की एकता एवं चिंतन के प्रकल्प बन चुके है । सरदार पटेल की आजादी मे भूमिका बताते हुए  कहा कि वे देष की एकता के युग पुरूष थे । उन्होने युवा शक्ति  के द्वारा  निभाई गई भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होने इन चुनावों में करिष्मा कर दिखाया है ।उन्होने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने का जिक्र करते हुए रन फार यूनिटी एक अभिनव आयोजन है जो सतत जारी रहेगा । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्षन विजय चैहान ने व्यक्त किया ।

कृषक समूह बीमा योजनान्तर्गत कृषको को बीमाराषि रू 18.75 लाख के प्रमाण पत्र वितरीत 

झाबूआ--जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ द्वारा कृषक समूह बीमा योजनान्तर्गत झाबुआ एवं आलिराजपुर जिले के 38 मृतक सदस्य के परिवार के उत्तराधिकारियो को बीमा राषि रू.18.75 लाख के प्रमाण पत्र बैंक उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंहजी राठौर एवं बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा वितरीत किये गये । बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा कृषक समूह बीमा योजना संबंधी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। ंइस अवसर पर इफ्को के क्षैत्रीय प्रतिनिधि श्री सुनील सक्सेना द्वारा  इफको से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया । इस कार्यक्रम मे बैंक नोडल अधिकारी जिला-आलिराजपुर श्री जी.एल.सोलंकी, इफको के जिला प्रतिनिधि श्री त्रिपाठी, बैंक शाखाओ के पर्यवेक्षक एवं संस्थाओ के संस्था प्रबंधक सहित काफी संख्या मे किसान उपस्थित हुवे ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षैत्रिय सांसद ने किया भ्रमण,  काॅलेज के हाॅस्टल में रहने वाले छात्रों से हुए रूबरू

झाबुआ-- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व क्षैत्रिय संासद कांतिलाल भूरिया अपने एक दिवसीय दौरे पर 22 दिसंबर रविवार को झाबुआ पहुंचे। गोपाल काॅलोनी स्थित अपने कार्यालय पर कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट की। श्री भूरिया दोपहर में करीब साढे तीन बजे अपने साथियों सहित स्थानीय पोलेटेक्निक काॅलेज के छात्रावास में पहुंचकर हाॅस्टल में रहने वाले छात्रों से जानकारी प्राप्त की। हाॅस्टल के छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां समय पर साफ सफाई नही होती है हाॅस्टल में पानी की असुविधा है तथा भोजन भी हमें अच्छी गुणवत्ता के अनुरूप नही दिया जा रहा है। श्री भूरिया ने छात्राओं की समस्याओं को ध्यान से सुना तथा प्रभारी प्राचार्य गिरीष गुप्ताजी से चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां पर सफाई कर्मचारियों की कमी है इस संबंध में हमने उच्च अधिकारियों को कई आवेदन दिये है किन्तु अभी तक उन्होंने इस पर अमल नही किया तथा पानी के लिए हमारे पास सीमित मात्रा में मोटर की व्यवस्था है फिर भी हम दिन में करीब 5 घंटे पानी देने की व्यवस्था करवा रहे है। उन्होंने भोजन के बारे में भोजन पूर्व गुणवत्ता के आधार पर दिया जा रहा है यदि हमसे अनजाने में चूक हो रही है तो हम उसे सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे। श्री भूरिया ने सभी छात्रों का आष्वस्त किया कि यदि और समस्या है तो आप हमसे सीधे पत्र व्यवहार कर अपनी समस्या बता सकते है जिसे की हम उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर निराकरण करने में आप लोंगो की सहायता करेंगे। केन्द्र सरकार भी छात्रों की सुविधा हेतु विषेष ध्यान दे रही है तथा उनकी यही कोषिष है कि छात्र अच्छे पढ लिखकर देष की सेवा करें एवं अच्छे नागरिक बनें। इस अवसर पर श्री भूरिया के साथ पूर्व जिला कंाग्रेस अध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन, डाॅ. विक्रांत भूरिया, हर्ष भटट, विजय भाबोर, विनय भाबोर, सुभाष गेहलोत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

पूर्व प्रशिक्षितों को स्वयं के रोजगार स्थापित करने बाबत् मार्गदर्शन दिया गया

झाबुआ --कौशल विकास योजनांतर्गत, व्होकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, प्रशिक्षण सह उत्पादन अंतर्गत प्रशिक्षित छात्र/छात्राओं को स्वयं के रोजगार स्थापित करने,स्वावलंबन एवं रोजगार को बढाने हेतु आदिवासी विकास विभाग द्वारा कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत के निर्देशानुसार टंट्या भील योजना, रानी दुर्गावती एवं विभिन्न योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के उद्देश्य से विगत 18 दिसम्बर 2013 को कार्यशाला का आयोजन टी.सी.पी.सी झाबुआ में किया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. लिड बैंक अधिकारी, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, आदिवासी वित्त विकास एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ उपस्थित रहें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने अपने संबांेधन में कहा कि जीवन में आगे बढने के लिये परिश्रम आवश्यक है, श्रम ही सफलता की कुंजी है। लिड बैंक अधिकारी श्री प्रितेश पाडे ने कहा कि रोजगार स्थापित करने के लिए बैंक द्वारा आपको हर संभव सहायता दी जावेगी। सहायक आयुक्त मोहिनी श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा है कि रोजगार के अवसर बढे, बेरोजगारी कम हो शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ आपको मिले इस हेतु विभाग भी सहायता हेतु तत्पर है। उक्त कार्यशाला में पूर्व एवं वर्तमान प्रशिक्षित छात्र/छात्रा उपस्थित रहे। पूर्व छात्रा कु. सुनिता भयडिया निवासी भोेरकुडिया, कु. सरिता कनेश निवासी छोटी जुवारी, कु. शंकरबाई चंगोड निवासी कानाकाकड ने रोजगार बाबत विस्तृत जानकारी लेकर ़ऋण बाबत् आवेदन प्राप्त किया। कार्यशाला में विभिन्न ट्रेड में प्रश्ाििक्षत 150 से अधिक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। 100 से अधिक प्रशिक्षितो को ऋण बाबत् आवेदन वितरित किये गये

पंचमढी उत्सव 25 से 30 दिसम्बर तक

झाबुआ --पूर्व वर्षो की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी होशंगाबाद जिले के नैसर्गिक संसाधनों से भरपूर सतपूडा पवर्तमाला के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल पंचमढी में पंचमढी उत्सव 2013 का आयोजन 25 से 30 दिसम्बर तक स्थानीय ओल्ड होटल ग्राउंड पंचमढी में आयोजित किया जा रहा है। उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। जारी कार्यक्रम में 25 दिसम्बर 2013 को प्रातः 11.00 बजे से रंगोली प्रतियोगिता, सायं 6.00 बजे से 7.00 बजे तक उद्घाटन समारोह, सायं 7.00 से 7.30 बजे तक कत्थक नृत्य, सायं 7.30 से 10 बजे तक भजन सम्राट अनूप जलोटा की भजन संध्या होगी।ं 26 दिसम्बर 2013 को प्रातः 8.00 बजे पांलीथिन मुक्त पंचमढी मेराथन दौड, दोपहर 12.00 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता, सायं 7.00 से 10 बजे तक रंग-बिरगा प्रदेश अपना मध्यप्रदेश, म.प्र. के विविध लोक नृत्य एवं लोक संगीत की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। 27 दिसम्बर 2013 को प्रातः 8.00 बजे से खेल प्रतियोगिता, सांय 6.00 से 7.30 बजे तक सर्वश्रेष्ठ आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति, सायं 7.30 से 10 बजे तक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 28 दिसम्बर 2013 को प्रातः 8.00 बजे से क्रिकेट प्रतियोगिता, दोपहर 1.00 से 4.00 बजे तक बाल फिल्म महोत्सव, सांय 6.00 से 8.30 बजे तक बाल रंग बाल कलाकारो द्वारा आर्कषक रंगारंग कार्यक्रम, सायं 8.30 से 10.00 बजे तक समुन्दर खान माननियार द्वारा सूफी एवं राजस्थानीलोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। 29 दिसम्बर 2013 को प्रातः 8.30 बजे से साईकिल रैली, दोपहर 12.00 बजे से पंतग प्रतियोगिता, दोपहर 1.00 बजे से 4.00 बजे तक बाल फिल्म महोत्सव, सायं 7.00 बजे से 10 बजे तक एहसान करेैशी का नाईट, काॅमडीशो, संगीत वाॅलिबुड कलाकारों का संगम आयोजित होगा। 30 दिसम्बर 2013 को दोपहर 12.00 बजे से स्लों साईकिल रेस, सायं 6.00 से 7.00 बजे तक सम्मापन समारोह एवं सायं 7.00 से 7.30 बजे तक पं. शंेषमणि तिवारी द्वारा बांसुरी वादन एवं सायं 7.30 से 10.00 बजे तक सुगम संगीत पलक मुच्छल एवं ग्रुुप आशिकी 2 फेम  का आयोजन किया जाएगा।

फोटो निर्वाचक नामावलीयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2014 के लिए कार्यक्रम घोषित

झाबुआ--मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल के द्वारा निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम नियत किया गया है। नियत कार्यक्रम के अनुसार कंट्रोल टेबल एवं डाटा बेस अपडेशन का कार्य 13 दिसम्बर 2013 तक किया गया। निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन का कार्य 16 दिसम्बर 2013 सोमवार को संपन्न हुआ, सी.ई.ओ वेब साईट पर एकीकृत नामावली प्रारूप प्रकाशन 16 दिसम्बर 2013 सोमवार को किया गया। दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जाने का कार्य 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर मंगलवार तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का ग्राम सभा/मोहल्ला सभा में वाचन व नामों का सत्यापन 22 दिसम्बर 2013 रविवार एवं 29 दिसम्बर 2013 रविवार को किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बुथ लेबल ऐजेंट के साथ दावे आपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान 25 दिसम्बर 2013 बुधवार से चलाया जाएगा। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 10 जनवरी 2014 शुक्रवार को किया जाएगा। डाॅटा बेस अपडेशन, कंट्रोल टेबल अपडेशन व अनुपुरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 18 जनवरी 2014 शनिवार को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी 2014 मंगलवार को किया जाएगा।

धोखाधडी कर 8लाख का गबन 

झाबूआ--फरियादी विजय पिता दलसिंह गणावा उम्र 26 वर्ष निवासी सीएच झाबुआ ने बताया की आरोपी घनश्याम वर्मा तत्कालीन लेखा प्रबंधक सीएच झाबुआ ने अपने पद का दुरूपयोग कर फर्जी भुगतान, संदिग्ध भुगतान, गबन धोखाधडी कर अपने पद का दुरूपयोग कर 08,13, 995/-रू0 का गबन किया। धोखाधडी के लिखित आवेदन पर प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 741/13 धारा 420,467,468,471, भादवि एवं 13-1, 13-2 भ्रष्टाचार अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: