जिला भाजपा संगठन को अपनी दुरनीति छोडना होगी, लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए।
झाबुआ--इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर विषेष कर थांदला विधानसभा निर्वाचन में भाजपा के अधिकृत प्रत्याषी एवं बागी में मचा घमासान तुफान के रूप में तब्दिल होता जा रहा है । जहां एक ओर जिला भाजपा संगठन से जुडे पदाधिकारी भाजपा में दुरनीति चलाए हुए है यदि यह दरनीति जिला भाजपा संगठन ने समाप्त नही की तो लोकसभा चुनाव में भी भाजपा केा थांदला विधानसभा की तर्ज पर बागीयों का दंस झेलना पड सकता है । विधानसभा चुनाव में झाबुआ एवं थांदला में भाजपा के अधिकृत प्रत्याषीयों के खिलाफ बागीयों के रूप में फार्म भर कर चुनाव लडा जिसमें से जिला भाजपा द्वारा झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के बागी प्रत्याषी रहे प्रेमसिंह बारिया को निश्काषित करने का प्रेस नोट जारी करदिया तो दुसरी ओर थांदला विधानसभा क्षेत्र के बागी प्रत्याषी रहे कलसिंग भाबोर एवं उनके समर्थको को जिला भाजपा संगठन से जुडे पदाधिकारी भाजपा के मंच पर सम्मानित करते हुए नजर आ रहे है। इस दुरनीति की झाबुआ जिले के राजनीतिक गलियारो में अच्छी खासी जनचर्चा व्याप्त है कि जिला भाजपा संगठन जिले में दो अलग अलग विधानसभाओं में भाजपा के बागीयो के प्रति अपना दृष्टिकोण अलग अलग पेष क्यो कर रही है। दुसरी ओर जिला भाजपा द्वारा विगत दिवस झाबुआ मुख्यालय पर आहुत जिला बैठक में जिले के रिटायर्ड हो गए एक वरिश्ठ नेता ने मंचासीन होकर आव देखा न ताव अपनी पुरानी खुनस निकालते हुए भाजपा की गाइड लाइन एवं निर्देषो का पालन कर रहे थांदला के विधानसभा क्षेत्र में उन निश्ठावान कार्यकर्ता जो भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहे थे के खिलाफ अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्षन करते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव रख कर उन्हें भाजपा से निश्काषित करने की हास्यपद मांग कर अपने दिमाग के दीवालीया पन होने का संदेष उजागर कर दिया। उक्त रिटायर्ड भाजपा वरिश्ठ नेता चुनाव के दौरान थांदला क्षेत्र के भाजपा के अधिकृत प्रत्याषी के पक्ष में मंचासीन होकर भाशण देते हुए भाजपा को विजयी बनाने की अपील करते हुए नजर आए तो ठिक इसके विपरीत चुनाव के पश्चात आए नतीजों से थांदला विधानसभा क्षेत्र में बागी भाजपा प्रत्याषी के जीतने पर उक्त वरिश्ठ भाजपाई नेता अपना बेसुरा राग बागी प्रत्याषी एवं उनके समर्थको के पक्ष में निकालते हुए अपनी दोगली राजनीति चरित्र को उजागर करते नजर आ रहे है। निश्ठावान भापजापाई कार्यकर्ता जिन्होने भापजा के पक्ष में काम किया वे सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नेतागण प्रदेष भाजपा नेतृत्व से यह मांग करते नजर आ रहे है कि भाजपा की पीठ पर छुरा घोपने वाले एवं उनको संरक्षण देने वाले एवं कांग्रेस से अर्थ लाभ लेकर भाजपा केा निपटाने वाले इन दोमुंही दोगले चरित्र वाले इन भाजपाई नेताओं से मुक्त कराकर लोकसभा जीतने की दृश्टि से जिले में स्वस्थ वातावरण बनाना चाहिए ?
केरोल गीतों का हुआ समापन
झाबुआ-- विगत 16 दिसम्बर से ईसाइ समुदाय के अनुयायियों द्वारा केरोल की टोलियां बनाकर केरोल गीत गाए जा रहे थे। जिसका सोमवार ो स्थानीय दिलीप गेट काॅलोनी में समापन हुआ। केरोल टोली द्वारा बालक येसु की प्रतिमा लेकर अनुयायियों के घर घर पहुंच प्रभु येसु के जन्म का संदेश देकर केरोल गीत गाए गए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस टोली में शामिल होकर प्रभु येसु के जन्म का संदेश के गीत शांति का राजा आ रहा है होवे जय जयकार, हम चरवाहे नाचे झुम के, खुशी मनाओं गाओ रे जन्मा है येसु राजा, नमन नमन बालक येसु नमन तुम्हे मेरा आदि गीतों से पूरी काॅलोनी गुंज उठी। समुदाय के प्रत्येक घर में प्रभु येसु के जन्म के संदेश के साथ आशीष प्रार्थना की गई; जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। सभी ने अपने अपने घरों में आकर्षक पालने वाली गौशाला, घास से बनी गौशाला, छोटे बच्चें को बालक युसे बनाया, बर्फीला गौशाला आदि बनाकर अपने घरों में बालक येसु का स्वागत किया। मंगलवार की रात 11 बजे क्रिस्मस की प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रभु येसु का जन्म दिन बडे धुमधाम से मनाया जाएगा।
जनसुनवाई में 47 आवेदन प्राप्त
झाबुआ--आज 24 दिसम्बर को शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से 1.00 बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित 47 आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को भेज दिये गये है।
केविके झाबुआ से सरसों उत्पादन तकनीक के प्रशिक्षण हेतु कृषक दल भरतपुर गया
झाबुआ-- कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ से 30 सदस्यीय कृषक दल सरसों उत्पादन की उन्नत तकनीकि के प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र, भरतपुर राजस्थान के लिये कार्यक्रम समन्व्यक डाॅ. आई तोमर के मार्गदर्शन में डाॅ. वी के सिंह के नेतृत्व में प्रस्थान किया। भरतपुर में दल को 3 दिन सरसों उत्पादन की उन्नत तकनीकि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके पूर्व कृषक दल को कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के प्रशिक्षण कक्ष में कृषक दल को केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. आर.के. यादव, डाॅ. महेन्द्र सिंह, डाॅ, जगदीश मौर्य, डाॅ. आर के. त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ताकि कृषको को उन्नत तकनीकि के विस्तृत प्रशिक्षण को समझना आसान रहे। उल्लेखनीय है कि केविके झाबुआ में आदिवासी उपयोजना सरसों अन्तर्गत सरसों उत्पादन को बढाने हेतु नवीनतम तकनीकि के प्रसार हेतु प्रदर्शन प्लाट किसानो के खेत में डाले गये है। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक दल को उन्नत तकनीकि के प्रशिक्षण हेतु भरतपुर भेजा गया है। झाबुआ जिले का अधिकांश क्षेत्र वर्षा आधारित व असिंचित/अर्द्धसिंचित खेती वाले क्षेत्र में आता है। ऐसे क्षैत्र के लिये सरसों की खेती जिसे बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है। कृषक के लिये वरदान साबित हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखकर कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ सरसों की खेती के विस्तार एवं अधिक उत्पादन हेतु प्रयासरत है जिससे किसान अधिक से अधिक मुनाफे कमा सके व अपना तथा जिले का विकास कर सके।
राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया गया
झाबुआ--आज 24 दिसम्बर को विपणन सह, संस्था बसंत कालोनी झाबुआ के प्रांगण में राष्ट्रीय ग्राहक उपभोक्ता संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के अधिकारो तथा उत्तरदायित्वों संबंधी जानकारी दी गई तथा प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक झाबुआ, श्री ऋषभ सिंघई अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम झाबुआ तथा डिप्टी कलेक्टर पी एस चैहान एवं उपस्थित नागरिकगण थे।
पेटलावद चिकित्सालय के सोनोग्राफी सेन्टर का जिला स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया
झाबुआ --जिला स्तर से सोनोग्राफी सेन्टर के निरीक्षण के लिए गठित समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत के आदेश के परिपालन में आज 24 दिसम्बर को पेटलावद के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित सोनोग्राफी सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासन के नियमानुसार सोनोग्राफी का संचालन पाया गया। नियमित रूप से पंजी संधारित की जा रही है। निरीक्षण समिति सदस्य डाॅ. कौशल, जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, एसडीएम पेटलावद श्री विष्णु कमलकर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान बीएमओ पेटलावद श्री के.डी मण्डलोई, डाॅ. उर्मिला चैयल इत्यादि उपस्थित थे।
भाजपा ने दी क्रिसमस की बधाईयां
झाबुआ--क्रिसमस के पावन पर्व पर भगवान इ्र्रसा मसिह का अवतरण पूरे विष्व मे शांति, सदभाव एवं प्रेम की भावना के विस्तार एवं भाईचारे की भावना को फैलाने का सन्देष देता है । क्रिसमस पर्व पर सभी इ्रसाई धर्मावलम्बियों को इस पावन पर्व की बधाईया प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शेैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर,मण्डल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार,मीडिया प्रभारी राजेन्द्रसोनी ने दी है । भाजपा नेताओं ने जिले के सभी चर्चो में आयोजित क्रिसमस पर्व पर बधाईया देते हुए कहा है कि इसा मसिह के बताये मार्गो पर सभी लोग चल कर प्रेम,षांति,अहिंसा एवं सदभाव का वातावरण निर्माण करें । सुश्री भूरिया ने क्रिसमस की सभी को बधाईया दी है ।
पत्नी व लड़की के अपहरण के आरोपी पति को एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/-रू0 का अर्थदण्ड
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि फरियादी महेन्द्र पिता कालूराम पाटीदार निवासी बरवेट थाना रायपुरिया हाल माधव कालोनी पेटलावद ने बताया कि घटना दिनांक 02/12/11 के 7.30 बजे शाम को उसकेे पिता आरोपी कालुराम पिता पन्नालाल पाटीदार, निवासी बरबेट अपने अन्य साथियों के साथ अपनी पत्नी व लड़की को जबरन मारपीट कर उठाकर ले गये, फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी कालुराम पिता पन्नालाल पाटीदार निवासी बरवेट के विरूद्ध थाना पेटलावद में अप0क्र0 334/11, धारा 365,498,34 भा0द0सं0 का पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के फौमुनं0 25/12 पर पेश किया गया। मान0 विशेष अपर सत्र न्यायालय द्वारा आरोपी को धारा 365 भा0द0सं0 आरोप में 03(तीन) वर्ष के सश्रम कारावास और 1000/-(एक हजार) रू0 के अर्थदण्ड से तथा भादवि की धारा 498 (क) के आरोप में 01(एक) वर्ष के सश्रम कारावास और 1000/-(एक हजार) रू0 अर्थदण्ड का सजा दी गई। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में क्रमशः दो माह व एक माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा से दण्डित किया गया।
मारपीट व शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करने वाले आरोपियों को 1-1 वर्ष का कारावास व 500-500/- रू0 का अर्थदण्ड
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 24/1/2010 को पंचायत चुनाव तृतीय चरण में मोबाइल नं0 10 में सहायक उप निरीक्षक ज्ञानेन्द्र पाण्डे, आर0 रायसिंह, विसबल आर0 पवन की ड्यूटी लगाई गई थी। आरोपी कालु पिता विजिया कटारा उम्र 35 वर्ष, जोती उर्फ जोतिया पिता विजिया कटारा उम्र 40 वर्ष, धमा पिता विजिया कटारा उम्र 42 वर्ष, निवारसी सादेड़ा तह0 थांदला ने पत्थरों से मारपीट की थी। सउनि ज्ञानेन्द्र पाण्डे की रिपोर्ट पर थाना थांदला में अप0क्र0 44/2010, धारा 353,332,427,323,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना सउनि एस0आर0गायकवाड़ द्वारा की गई थी। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश झाबुआ ने अपने निर्णय दिनांक 23/12/2013 द्वारा आरोपियों को दोषी पाते हुए धारा 332 भादवि में 1-1 वर्ष का कारावास व 500-500/- रू0 के अर्थदण्ड व धारा 427/34 भादवि में 3-3 माह का कारावास एवं धारा 323/34 भादवि में 1-1 माह का कारावास व दण्ड दिया गया। दण्ड अदा नहीं करने पर 2-2 हजार रू0 के अतिरिक्त दण्ड से दंडित किया गया।
अटलजी के जन्म दिवस पर भाजपा ने दी बधाईयां
झाबुआ--भारतीय जनता पार्टी के भिष्म पितामह एवं पूर्व प्रघानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 25 दिसम्बर को जन्म दिवस के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया, प्रदेष उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा , राजेन्द्र सोनी आदि ने सभी को बधाई देते हुए अटलजी के षतायु होने की कामना करते हुए कहा है कि अटलजी के जन्मदिवस पर ही क्रिसमस पर्व होने से उनके जीवन को एक सन्देष के रूप में प्रचारित करके भारत के नव निर्माण में हम अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह करें । जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडल एवं जिले के पदाधिकारियों सहित जिले की जनता को अटलजी के जन्म दिवस की बधाईया देते हुए इसे सुषासन दिवस के रूप में मनाये जाने का आव्हान भाजपा नेताओं ने किया है । तथा भाजपा की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन जन तक पहूंचाने के लिये अपनी महती भूमिका निभाने का आव्हान किया है ।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा कैंप लगाकर ग्राहको को दी जानकारी
झाबुआ--स्थानीय फंव्वारा चैक पर राश्ट्रीय ग्राहक दिवस 24 दिसम्बर के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला झाबुआ ईकाई द्वारा कैम्प लगाकर ग्राहको को जानकारी पहुचाने का प्रयास किया। उक्त षिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टीके प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अंत्योदय समिति के सदस्य दौलत भावसार द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आपके साथ ग्राहक पंचायत के श्री सिसौदिया वर्मा, ललित पारीक, सबइंजीनियर नारमदेव आदि उपस्थित थें।
उपस्थित ग्राहको को अखिल भारतीय गा्रहक पंचायत के जिला पदाधिकारियो ने षिविर के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि आप सभी अपने अधिकारो को जाने, क्योकि हर व्यक्ति आज ग्राहक बनकर जीवन यापन कर रहा हैं। उन्होने ग्राहको को उनके अधिकार बताते हुए कहा कि यदि आप यात्रा करते हैं, तो आपको यात्री टिकिट दिया जा रहा हैं या नही, जिस बस में आप यात्रा कर रहे हैं वहां पर किराया सूची लगी हैं या नही, उक्त बस के चालक तथा कंडक्टर का व्यवहार संतोशप्रद हैं या नही, ये सभी सुविधाएं बस आॅपरेटर नही दे रहा हैं तो उसके खिलाफ अखिल भारतीय ग्राहक की जिला ईकाई को जानकारी दे हम आपके हक की लड़ाई लड़ेंगें।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस जिला प्रषासन ने सुषासन दिवस के रूप में मनाया।
झाबुआ--देष के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 89वाॅं जन्मदिवस आज मध्यप्रदेष षासन के निर्देष पर जिला प्रषासन ने सुषासन दिवस के रूप में जिला कलेक्टोरेट के सभा ग्रह में प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस जिप सीईओ एवं क्षेत्रीय विधायक षांतिलाल बिलवाल तथा जिला अंत्योदय समिति के सदस्य तथा प्रदेष कार्यकारिणीय सदस्य भाजपा दौलत भावसार प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित होकर अटल के चित्र का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित जिला पदाधिकारियो एवं कर्मचारियो को सुषासन की षपथ दिलाकर कर संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उपस्थित जिला अंत्योदय समिति के सदस्य ने देष के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए बताया कि 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर की सिंधे की छावनी में अटलजी की माता श्रीमती कृश्णा वाजपेयी की कोख से जन्म हुआ। अटल जी जन्म से ही कुषाग्र बुद्धि के एवं वाकपटुता से प्रभावित थें। वे युवावस्था में राश्ट्रीय स्वयं सेवक के पूर्णकालिक प्रचाकर बनकर राश्ट्रीय सेवा से जुड़ें। डाॅ0ष्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा जनसंघ की स्थापना के समय अटल जी उसके संस्थापक सदस्य के रूप में सक्रिय राजनीति के क्षेत्र में आ गए। 1955 में उत्तरप्रदेष के बलरामपुर से पहलीबार सांसद का चुनाव लड़ा परंतु उसमें पराजित हो गए। दो साल बाद 1957 में पुनः बलरामपुर गोडा उत्तरप्रदेष से सांसद निर्वाचित होकर संसद में पहुचें। युवा सांसद के रूप में अटलजी की वाकपाटुता एवं व्यक्तव्य षैली से प्रभावित होकर तत्कालीन देष के प्रथम प्रधानमंत्री पं0जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि ये युवा एवं होनहार सांसद एक दिन देष का प्रधानमंत्री बनकर देष का प्रतिनिधित्व करेगा। अटलजी ने जनता पार्टी षासन में देष के प्रधानमंत्री रहे मुरारजी देसाई के मंत्रीमंडल में विदेष मंत्री के रूप में संयुक्त राश्ट्रसम्मेलन में पहलीबार हिन्दीहिन्दुस्तान मानमर्दन बढ़ाते हुए अपना उद्बोधन मात्र भाशा हिन्दी में देंकर देष का गौरव बढ़ाया। जनता पार्टी के दौरान दोहरी सदस्या का मामला उठने पर 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बाम्बे के महाधिवेषन में भाजपा का निर्माण की घोशणा कर उसके अध्यक्ष निर्वाचित हुए। अटलजी ने संसदीय नेता के रूप में 20 साल तक अपनी संेवाएं देष की संसद एवं देष को दी। सन् 1997 में पहली बार देष के प्रधानमंत्री के रूप में अटलजी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला। प्रधानमंत्री कार्यकाल के उनकी एक वोट से सरकार गिर गई, परंतु उन्होने सुषासन की दिषा में कदम बढ़ाते हुए सांसदो की खरीदफरोख्त से इंकार कर दिया एवं देष की राजनीति में एक नया इतिहास रचा। पुनः 1998 में वे प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हुए औंर गठबंधन सरकार युग का आरम्भ हुआ। देष के प्रधानमंत्री के रूप में अटलजी ने पोखरण परमाणु का परीक्षण कर देष दुनिया को चैका दिया। जिस परमाणु परीक्षण की भनक अमरीका तक को नही लग पाई। अटलजी ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में देष के अल्पसंख्यक को सौगात देते हुए उनके पवित्र तीर्थस्थल मक्कामदीना की हज यात्रा के लिए वीजा सरलीकरण एवं सब्सीडी देने की घोशणा की। अटलजी उदारवादी नेता के रूप मंे देष में अपनी अमिट पहचान बना चुके थें। अटलजी के प्रधानमंत्रीत्व काल मंे कारगिल युद्ध में देष की सैनाओ ने साहसिक विजय प्राप्त कर दुष्मन देष को पराजित कर दिया। अटलजी ने देष के विकास के लिए अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की सौगात दी। वहीं नदी जोड़ो अभियान व चतुर्भुज स्वर्णिम सड़का का देष के अंदर जाल फैलाया। किसानो के लिए क्रेडिट कार्ड की योजना लागू की। ऐसे बहुआयामी के धनी अटलजी का आज हम जन्मदिवस सुषासन दिवस के रूप में मनाकर उनके षतायु होने की कामना कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षैत्रीय विधायक षांतिलाल बिलवाल, रोटरी अध्यक्ष यषवंत भंडारी, वरिश्ठ पत्रकार दिलीप वर्मा एवं वीरेन्द्र राठौर ने भी अटलजी के जन्मदिवस पर अपनी वक्तव्य दिए। कार्यक्रम का संचालन श्री वैरागी ने किया एवं आभार प्रदर्षन डिप्टी कलेक्टर मुजाल्दा ने व्यक्त किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें